BRAB University Ph.D Admission Date 2022 | बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी पीएचडी फॉर्म 2022

BRA Bihar University Ph.D Admission Date 2022 | बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी पीएचडी फॉर्म | Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (PAT) 2022

BRAB University Ph.D Admission Test 2022

BRABU Ph.D Admission test का आयोजन 29 October 2023 को किया जाएगा.

बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी ने Ph.D Admission Test  (PAT) 2022 के लिए Application form जारी कर दिया है.

उमीदवार 04 अक्तूबर 2023 तक आवेदन कर सकेंगे.

शोध कार्य के इच्छुक अभ्यर्थी बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी में पीएचडी नामांकन जाँच परीक्षा 2022 के लिए आवेदन लिए गए थे.

BRA Bihar University Ph.D Admission Test  (PAT) का आयोजन 29.10.2023 को किया जायेगा.

इच्छुक उमीदवार BRA Bihar University Ph.D (PAT) 2022 के लिए 04.10.2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

पीएचडी एडमिशन टेस्ट के लिए 04 अक्टूबर 2023 तक Online apply किया जा सकता है.

पोस्ट ग्रेजुएट के अंतिम वर्ष/ 4th semester के अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं.

आवेदन करने के लिए उमीदवार के पास मास्टर डिग्री न्यूनतम 55% अंकों के साथ होना चाहिए.

आरक्षित कोटि के उमीदवार को अधिकतम 5 प्रतिशत की छुट मिल सकती है.

BRAB University Ph.D Admission Test (PAT) 2022 Date

EventsDate
Session2022
Opening Date of Online application22.09.2023 to 04.10.2023
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
Ph.D (PAT) 2022 Date04 June 2023
Official websitehttps://brabu.edu.in/
https://www.brabu.net/
BRABU Ph.D Application linkClick here
(PAT) 2022 Form link

BRAB University Ph.D Admission notification date form link
BRAB University Ph.D Admission notification date form link
BRAB University Ph.D Admission Test Subjects-
S.N.Subjects
1Bhojpuri, Commerce, Botany, Chemistry, Economics, Electronics,
2Hindi, English, Geography, Persian, Sanskrit, Urdu, Maithili, Management, Music, Philosophy
3Physics, Zoology, and Mathematics
4History, Political Science, Home Science, Psychology, and Sociology
Education (for M.Ed Candidate), Computer Science

BRABU Ph.D Admission Test Date 2022
Examination Date29.10.2023

Also Read-

Jai Prakash University Ph.D Admission form

BRAB University Ph.D Admission Eligibility-

Ph.D admission Test में भाग लेने के लिए उमीदवार का Post Graduate या इसके समकक्ष  होना जरुरी है.

पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष/ सेमेस्टर के उमीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.

मास्टर डिग्री में सामान्य कोटि के उमीदवार के लिए न्यूनतम 55% प्राप्तांक/ बी ग्रेड होना जरुरी है .

SC/ST/EBC/BC/EWS/ Differently abled उमीदवार को 5 प्रतिशत की छुट दी गई है यानि न्यूनतम 50% मार्क्स होना चाहिए.

अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.

How to apply for BRAB University Ph.D Admission Form?

Ph.D (PAT) 2021 के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://umis.brabu.edu.in/ पर विजिट करें.

होम पेज पर apply online पर क्लिक करें.

एवं रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अपना जरुरी विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें.

एवं लॉग इन पर क्लिक कर लॉग इन करलें.

एवं बाकि विवरण को भरकर फॉर्म को submit कर दें.

BRA Bihar University Ph.D application fee-
Categoryfee
General /BC/EBCRs. 3000/
SC/ST/Women/HandicappedRs. 2000/
Late fine application feeRs. 500/

BRA Bihar University Ph.D Test Pattern-

पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा (PAT-2021) में 100-100 अंकों के दो पेपर होंगे।
पेपर- I गुणात्मक शिक्षण और अनुसंधान योग्यता पर Objective प्रकार का होगा और इसमें कुल 100 मार्क्स निर्धारित है.
पेपर- II – भी वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा और यह भी 100 अंकों का होगा इस पेपर का सिलेबस UGC NET के अनुसार होगा.

प्रत्येक पेपर में 50 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा।

 FAQs-

Q- BRAB University Ph.D Admission Form Last Date

ANS-BRAB University Ph.D Test form के लिए apply की अंतिम तिथि 04.10.2023 तक निर्धारित है.

Q- BRABU Ph.D Admission TEST DATE 2022.

Ans- 29.10.2023 को आयोजित किया जायेगा.

Leave a Comment