BRABU UG Admission 2022 apply online & Link | BRABU BA BSc B.com Application form 2022 link | BRABU Application form Date
Babashaeb Bhimrao Ambedkar University UG Program के अंतर्गत BA BSc B.com में ADMISSION 2022-23 के लिए 05 मई से apply किये जायेंगे.
BRABU Under Graduate Degree (B.A, B.Com, B.Sc के लिए नामांकन प्रक्रिया 05 मई 2022 से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी.
Babashaeb Bhimrao Ambedkar UNIVERSITY UG 2022-23 में Graduation में Admission लिया जायेगा.
PATNA UNIVERSITY UG Program 2022-23 में Admission लेने से पूर्व अधिसूचना को अवश्य पढ़ें.
आवेदन करते समय विद्यार्थी को विषय एवं कॉलेज में प्राथमिकता देनी होगी।
BRABU UG Admission form 2022 date
BRABU B.A, B.COM, B.SC आदि UG Courses में दाखिला के लिए 12वीं पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.
बिहार में इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी ने स्नातक स्तरीय कक्षा में प्रवेश लेने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है.
बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 16 मार्च 2022 को जारी किया था.
बिहार के 13 पारम्परिक विश्वविद्यालयों में Graduation Admission की तैयारी शुरू हो गई है.
BRABU BA B.Com B.Sc admission Form Date 2022-23
BRABU University ने Bachelor Degree में Admission की प्रक्रिया शुरू कर दिया है.
Babashaeb Bhimrao Ambedkar University से संबंद्ध सभी कॉलेज में Admission के लिए 05 मई 2022 से आवेदन किए जा सकते हैं.
26.05.2022 तक ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.
BRABU University UG Admission Process
BRABU यूनिवर्सिटी में दाखिला होने के लिए आवेदन ऑनलाइन भरना पड़ेगा.
BRABU University Under Graduate Programme में Admission के लिए आवेदन किए जा सकते हैं.
अधिक जानकारी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.
BRABU Application form 2022 Date
BRABU UNIVERSITY Graduation Admission 2022-23 के लिए 05 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी.
अभ्यर्थी 26 मई 2022 तक फॉर्म भर सकेंगे.
BRABU UG ADMISSION form 2022 Datesheet
Patna University Admission form के लिए एलान किया गया है।
SL NO. | ITINERARY | DATE |
1 | Starting Date of ONLINE APPLICATION | 05.05.2022 |
LAST Date for filling application Form For UG Programme | 26.05.2022 | |
Official website | https://brabu.edu.in/ | |
ONLINE APPLICATION WEBSITE | https://umis.brabu.edu.in/ |
इसे भी पढ़ें-
Bihar D.El.Ed Admission form 2022
HOW TO FILL BRABU BA B.Com Admission form 2022?
जो अभ्यर्थी Babashaeb Bhimrao Ambedkar UNIVERSITY में ADMISSION लेना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले अपने एलिजिबिलिटी सुनिश्चित करनी होगी.
उसके बाद UNIVERSITY की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के ONLINE APPLICATION करना होगा .
APPLICATION FORM पटना यूनिवर्सिटी की साईट पर उपलब्ध होगा जिसका ऑफिसियल वेबसाइट है-https://umis.brabu.edu.in/
स्टेप-1 होम पेज पर मौजूद लिंक “APPLY ONLINE ” पर क्लिक करें।
स्टेप-2 Sign up- सबसे पहले signup पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर लें, आवेदन संख्या एवं पासवर्ड आपके मोबाईल/ईमेल पर पर भेजा जाएगा।
स्टेप-3 login फिर आवेदन संख्या एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें एवं आवेदन फॉर्म को भरें और अपना कोर्स का विकल्प दें, और फोटो, हस्ताक्षर अन्य डॉक्युमेंट्स का स्कैन कॉपी अपलोड करें।
स्टेप-4 Payment- आवेदन पत्र को प्रीव्यू करें कोई त्रुटि होतो एडिट करें एवं आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
BRABU Application Form Fee
ऑनलाइन अप्लाई करते वक्त कोर्स के अनुसार एप्लीकेशन फीस अलग-अलग जमा करना होगा.
Under Graduate के सभी संकाय के लिए आवेदन शुल्क निम्नलिखित है-
Gen/ OBC- 600/ रुपये (विलंभ के साथ 1500/ रुपये
SC/ST- 300/ रुपये (विलंभ के साथ 1000/ रुपये
BRABU APPLICATION FORM FEE डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ NET BANKING के माध्यम से ऑनलाइन पे कर पाएंगे.
BRABU UG 2022 Merit list-
Mark wise एवं Category wise मेरिट लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा।