BSEB class 6th to 12th online padhayi Kaise

लॉक डाउन के दरमियान बिहार के सभी विद्यालय के छात्र Online study/ padhayi कर पाएंगे. क्यूंकि बिहार सरकार ने इसके लिए एक  ऐप लांच किया है.

  जिसका नाम है MERA MOBILE MERA VIDYALAYA APP है. Unnayan Bihar yojana/ कार्यक्रम के तहत बिहार सरकार ने यह एप्लीकेशन लॉन्च किया है.

 सरकार ने नए शैक्षणिक सत्र के लिए छात्रों को प्रमोट भी कर दिया है. अब  छात्रों को session 2019-20 School level Examination नहीं देनी पड़ेगी.  केवल  बोर्ड लेवल की  परीक्षाएं ही आयोजित होंगी.  Class 1st  – 11th के students को (10th को छोड़ कर ) अगली कक्षा में बिना परीक्षा के  प्रगति दे दी गई है.

BSEB class 6th to 12th online paydayi-

CLASS -8th – 12th syllabus.

ऐसे हालात में  बच्चे घर में बैठकर आसानी online self learning से chapter को पढ़ पाएँगे. MERA MOBILE MERA VIDYALAYA APP की सहायता ले पाएंगे. पहले केवल MERA MOBILE MERA VIDYALAYA APP में calss -8th – 12th syllabus availabale था .

BSEB class 6th to 12th online paydayi ke liye APP-

CLASS- 6th -8th-

 आपको बताता दूँ कि अब MERA MOBILE MERA VIDYALAYA APP के माध्यम से  विद्यार्थी class -6th to  12th syllabus/ Study material की online padhayi कर पाएंगे.   MERA MOBILE MERA VIDYALAYA APP के ज़रिये किसी भी subject को Video / Audio and PDF में CONTENT STUDY कर पाएंगे. आप इस ऐप के माध्यम से 6वीं  से 12वीं तक के किसी भी सब्जेक्ट का कोई भी चैप्टर की पढाई  कर सकेंगे. Audio / Video  Learning के साथ प्रशोंत्तर भी कर सकेंगे.

MERA MOBILE MERA VIDYALAYA APP के माध्यम से बच्चे विभिन्न Group में जुड़  सकेंगे. जहां पर विद्यार्थी  एक दूसरे से प्रश्न -उत्तर कर सकेंगे. इस तरीके से बच्चों को students online study karne mein एवं बोद्धिक कोशल को बढाने में MERA MOBILE MERA VIDYALAYA APP काफी सहायक होगा. घर से ही छात्र अपने सभी subject ki study करने में एवं चैप्टर को समझने में आसानी होगी.

online padhayi में शिक्षक की भागीदारी

साथ ही जो Teacher online teaching का शौक रखते हैं. वे भी  MERA MOBILE MERA VIDYALAYA APP के  माध्यम से study kara payenge.

 Teachers online TEACHING के लिए  group भी बना सकते हैं.  

जहाँ पर Study material ko Video/ Audio and pdf file में upload  कर पाएंगे.

 साथ ही साथ Subject wise/ class wise group  बनाकर online teaching / exercise Home work भी दे पाएंगे.

  MERA MOBILE MERA VIDYALAYA APP

आपको बता दूं कि बहुत जल्द MERA MOBILE MERA VIDYALAYA APP Class- 4th, 5th students  के लिए भी content upload कर दिए जाएंगे

MERA MOBILE MERA VIDYALAYA APP study Material BIHAR BOARD syllabus / NCERT SYLLABUS पर आधारित होता है. बिहार के सभी Sarkari and Private School के  sutdents  MERA MOBILE MERA VIDYALAYA APP se Online study/ padhayi कर सकते हैं.

HOW TO DOWNLOAD MERA MOBILE MERA VIDYALAYA APP ?(UNNAYAN BIHAR )

BSEB class 6th to 12th online paydayi UNNYAN APP SE Kaise.

  • MERA MOBILE MERA VIDYALAYA APP DOWNLOAD करने के लिए PLAY STORE पर जाएँ. और MERA MOBILE MERA VIDYALAYA APP या   UNNAYAN BIHAR TYPE करें.
  •   आपके इस  APPLICATION सामने आजायेगा.
  • आप इस पर क्लिक करें. एवं INSTALL करें.
  • इनस्टॉल करने के बाद आपको MOBILE NuMBER / PASSWORD डालकर रजिस्टर करें.
  • एवं MERA MOBILE MERA VIDYALAYA APPLOGIN करें.
  • लॉग इन के बाद आपना प्रोफाइल में डिटेल्स को भरें. और CALSS ONLINE LEARNING / STUDY KARNA चाहते हैं. SELECT करें.
  • आप विषयानुसार ग्रुप में बी ज्वाइन हो  सकते हैं.

ONLINE STUDY DIKSHSA APP/ WEBSITE se Kaise kare-

आप DIKSHSA के माध्यम से भी ONLINE PADHAYI कर सकते हैं.

इस वेबसाइट के माध्यम से BIHAR BOARD PRIMARY/ HIGH SCHOOL की PADHAYI ONLINE  कर सकते हैं.

इस वेबसाइट पर सभी बोर्ड/ राज्यों  का पाठ्यक्रम AVAILABLE है.

अभ्यर्थी ONLINE STUDY KE लिए DIKSHSA  WEBSITE या DIKSHA APPLICATION DOWNLOAD करें.

और अपना BOARD , MEDIUM, और CLASS SELECT करें. 

अब आप ऑनलाइन अपना पाठ्यक्रम पढ़ सकते हैं.

इसका ऑफिसियल साईट लिंक के लिए क्लिक करें.

Leave a Comment