BSF Head Constable RO & RM Vacancy 2022 online apply
BSF Head Constable Radio Operator & Radio Mechanic के पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया है.
BSF Head Constable RO & RM के 1312 पदों पर भर्ती के लिए Online apply ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से किए जा सकेंगे.
कुल 1312 पदों में से 982 Radio Operator एवं 330 Radio Mechanic 173 के लिए निर्धारित है.
Salary for BSF Head Constable RO & RM
पे मैट्रिक्स लेवल-4 पे स्केल 25500-81100 7th pay के अनुसार –
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट/ फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, प्रमाण पत्र का सत्यापन, और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा.
सरकारी/ सहायता प्राप्त विभाग में नियुक्त अभ्यर्थी को आवेदन करने से पहले No Objection Certificate प्राप्त करना जरूरी होगा जिसे आवेदन के समय प्रस्तुत करना होगा.
एडमिट कार्ड/ कॉल लेटर एवं सभी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी ईमेल आईडी /मोबाइल नंबर पर दी जाएगी.
इसी लिए आवेदन करते समय सही मोबाइल नंबर/ इमेल आईडी का उपयोग करें.
आवेदन करते समय अभ्यर्थी केवल एक सेंटर का विकल्प दे सकता है.
आरक्षित सीट अनुपलब्ध होने पर आरक्षित कोटि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ SC/ST/ पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी अनारक्षित कोटि में आवेदन कर सकेगा.
ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती शारीरिक परीक्षा एवं लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
प्रश्न पत्र द्विभाषीय अर्थात हिंदी और इंग्लिश में प्रश्न होंगे.
अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को देश में कहीं भी नियुक्त किया जा सकेगा.
फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस /कॉलेज यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आईडी कार्ड साथ में लाना जरूरी होगा.
BSF Head Constable RO & RM Vacancy 2022 Application Date
आवेदन की प्रारम्भिक तिथि | 20.082022 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 19.09.2022 |
BSF Head Constable RO & RM Written test Date 1st Phase | 20.11.2022 2 शिफ्टों में |
BSF Head Constable RO & RM PST/PET Date 2nd Phase | 16.01.2023 onwards |
Medical Examination 3rd Phase | 15.02.2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://rectt.bsf.gov.in/ |
Notification | |
Follow on Telegram | Telegram channel |
जरुरी दस्तावेज-
ऑनलाइन आवेदन करते समय निम्न दस्तावेज को अपलोड करना होगा.
दसवीं का प्रमाण पत्र
2 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
रिलैक्सेशन प्रमाण पत्र (होने पर )
आवेदन शुल्क–
सामान्य एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, ओबीसी कोटि के अभ्यर्थी को ₹100 शुल्क का भुगतान करना होगा . जबकि महिला उम्मीदवार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एक्स सर्विसमैन के लिए कोई शुल्क नहीं रखी गई है.
शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड /नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा.
Qualification for BSF Head Constable RO & RM
for HC RO
BSF Head Constable RO के पदों पर भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए एवं 2 वर्ष का ITI Certificate in Radio & Television or electronics or computer operator and programming assistant or data preparation & computer software or general electronics or data entry operators from recognized Institute.
या
12th Passed with physics chemistry and mathematics
for HC RM
BSF Head Constable RM के पदों पर भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए एवं 2 वर्ष का ITI Certificate in Radio & Television or electronics or computer operator and programming assistant or data preparation & computer software or electrician or Fitter or info technology and electronics system maintenance Or COMN Equipment maintenance or computer hardware or network technician or Mechatronics or Data Entry operator from recognized Institute.
आयु सीमा–
1 अगस्त 2021 को अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष के दरमियान होनी चाहिए.
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति /पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
इसे भी देखें-
Selection Process for BSF Constable Tradesman–
बीएसएफ ट्रेडस मैन भर्ती हिंदी में (चयन प्रक्रिया)
1st Phase-PST /PET
सबसे पहले अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
दक्षता परीक्षा में पास अभ्यर्थी को ट्रेड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा
2nd Phase- Written Exam
द्वितीय चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.
100 अंकों की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
जिसमें 100 प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा.
Passing Marks in BSF Constable Tradesman
सामान्य कोटि, आर्थिक से कमजोर वर्ग एवं एक्स सर्विसमैन अभ्यर्थी को 35%
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति/ पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को 33% प्राप्तांक लाना जरूरी होगा.
परीक्षा का पैटर्न
BSF Constable Tradesman Exam Pattern-
S.N. | Subject | No. Of questions | Maximum Marks | Duration |
1 | General awareness /General knowledge | 25 | 25 | 2 Hours |
2 | knowledge of elementary mathematics | 25 | 25 | |
3 | Analytical aptitude and ability to observe the distinguished patterns | 25 | 25 | |
4 | Basic knowledge of the candidate in English or Hindi | 25 | 25 |
प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे, प्रश्नों का स्टैंडर्ड दसवीं के आधार पर होगा.
3rd Phase-
Medical Examination
तीसरा चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा. ट्रेड टेस्ट एवं लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थी का मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा , जिसमें अभ्यर्थी का मेडिकल फिटनेस की जांच की जाएगी.
How to apply for BSF Constable Tradesman Vacancy 2022?
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करेंगे.
आवेदन की तिथि-
अभ्यर्थी आवेदन 16 जनवरी 2022 से 1 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकेगा.
Step-1 Online Registration
Step-2 Application
Step-3 Payment
Step-1
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद दिए गए सभी विकल्पों को भरकर सबमिट करें.
रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा जिसे सुरक्षित रखें.
Step-2 Application
Online Application के लिंक पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन आईडी, पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें.
एवं विज्ञापन संख्या के आगे Apply here पर क्लिक करेंगे.
जरूरी विकल्पों को भरने के बाद प्रमाण पत्र/ दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करेंगे एवं उमीदवार अपना फोटोग्राफ को भी अपलोड करेंगे.
Step-3 Payment
अंत में शुल्क का भुगतान करेंगे.