BSMEB FAUQANIA MAULVI 1st Division SCHOLARSHIP 2022 | Bihar FAUQANIA MAULVI Scholarship form 2022

BSMEB FAUQANIA MAULVI 1st Division SCHOLARSHIP 2022 |Bihar FAUQANIA MAULVI Scholarship form 2022

Bihar FAUQANIA MAULVI 2022 Protsahan yojana

दिनांक 16 जून 2022 को प्रथम श्रेणी से पास विद्यार्थियों के प्रोत्साहन राशि संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है-

Bihar State Madrasa Education Board ने FAUQANIA MAULVI Examination 2021 में  1st Division से पास होने वाले विद्यार्थियों के लिए Scholarship form के लिए अधिसूचना जारी किया गया है.

स्टेशन 2020-21 में फोकानिया प्रथम श्रेणीसे पास छात्र-छात्रा एवं मौलवी प्रथम श्रेणी से पास छात्राएं जिन्हें अब तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है की लिस्ट मदरसा बोर्ड को जल्द उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया गया.

जिन छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का लाभ नहीं मिला है संबंधित मदरसा के हेड मोलवी ऐसे विद्यार्थी की लिस्ट जल्द से जल्द मदरसा बोर्ड ईमेल आईडी- bsmebpatna1@gmail.com उपलब्ध कराएंगे .

BSMEB FAUQANIA MAULVI 1st Division SCHOLARSHIP 2021-

Fauqania Exam 2021 में 1st Division से पास होने वाले छात्र/ छात्राओं को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलेगा।

एवं Maulvi Examination 2021 में 1st Division से पास होने वाली छात्राओं को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत लाभान्वित होंगी।

जैसा कि बिहार मदरसा बोर्ड ने अधिसूचना किया है कि मुलहिका मदारिस के प्रधानाध्यापक / हेड मौलवी Fauqania Exam 2021 में 1st Division से पास होने वाले छात्र एवं छात्राओं की लिस्ट को मदरसा बोर्ड की वेबसाईट पर मौजूद Proforma  (Fauquania-2021 Boys/Girls) फ़ोकानिया के लिए ,

(Maulvi-2021 Girls ) लड़कियों के लिए में भरकर मदरसा बोर्ड के ईमेल आइडी –  bsmebpatna1@gmail.com पर तीन दिन में ईमेल करेंगे।

ताकि फ़ौकानिया परीक्षा 2021 में प्रथम श्रेणी से पास छात्र/ छात्रा  एवं मौलवी परीक्षा 2021 प्रथम श्रेणी से पास छात्राओं को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का लाभ मिल सके।

How to Download BSMEB FAUQANIA MAULVI Performa?

मदरसा बोर्ड की वेबसाईट पर मौजूद Performa को Excel Sheet में Download करेंगे।

एवं Fauqania 2021 में 1st Division वाले होने छात्र/ छात्रा एवं  MAULVI Exam 2021 में 1st Division से पास होने वाली छात्राओं की सूची को अंकित कर बोर्ड द्वारा दिए गए ईमेल- bsmebpatna1@gmail.com

पर ईमेल करेंगे।

ताकि इन विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का लाभ मिल सके।

Eligibility-

BSMEB FAUQANIA MAULVI 1st Division Scholarship Scheme के लिए निम्न शर्तों का पूरा करना जरूरी है।

फ़ौकानिया परीक्षा 2021 में प्रथम श्रेणी पास छात्र एवं छात्रा इसके पात्र होंगे।

विद्यार्थी का 2021 की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास होना जरूरी है।

विद्यार्थी किसी भी कोटि का हो सकता है।

MAULVI परीक्षा 2021 में केवल प्रथम श्रेणी पास केवल  छात्राएं  इसके पात्र होंगी।

परीक्षा 2021 में पास होना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें-

बिहार उद्यमी योजना आवेदन

BSMEB FAUQANIA MAULVI 1st Division SCHOLARSHIP 2021 Application Date-

EventsDate
Notification Date22.06.2021
SchemeBSMEB FAUQANIA MAULVI 1st Division SCHOLARSHIP Scheme 2021  
Excel sheet PerformaClick Here
Official websitehttp://bsmeb.org/
Fauqania maulvi protsahan yojana 2021 online

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य-

BSMEB FAUQANIA MAULVI 1st Division SCHOLARSHIP का उद्देश्य  अभ्यर्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना।

 विद्यार्थियों की  हौसला बढ़ाने के लिए  यह राशि प्रदान की जाती है।

छात्र/ छात्राओं के अभिभावक की आर्थिक बोझ को कम करना।

अभ्यर्थियों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायता प्रदान करना।  

SCHOLARSHIP स्कीम की राशि कॉलेज फीस, किताबें, स्टैशनेरी, अन्य शिक्षण- अधिगम मेटेरियल के लिए दिया जाएगा।

Bihar Madrasa Board FAUQANIA MAULVI 1st Division SCHOLARSHIP के लिए जरूरी दस्तावेज़-

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए निम्न दस्तवेज की जरूरत पड़ सकती है।

  • जिला
  • मदरसा का नाम
  • छात्र /छात्रा का नाम
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • जन्मतिथि
  • जाति
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • डिवीजन
  • आधार नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • विवाहित /अविवाहित विवरण
  • बैंक अकाउंट
  • बैंक शाखा का नाम
  • IFSC Code

खाता का आधार से लिंक हो एवं अभ्यर्थी का होना चाहिए।

सभी प्रधान शिक्षक उपर्युक्त विवरण को ईमेल के माध्यम से सबमिट करेंगे.

सभी विद्यार्थी दस्तावेज़ संबंधित जानकारी के लिए सबंधित मदरसा के हेड मौलवी से संपर्क करें।

FAQS-

Q- क्या FAUQANIA /MAULVI Scholarship Scheme के लिए विद्यार्थी को ऑनलाइन अप्लाइ करना होगा?

नहीं, इस स्कीम के लिए विद्यार्थी को आवेदन करने की जरूरत नहीं, बल्कि मदरसा के हेड मौलवी द्वारा सूची बोर्ड को भेजी जाएगी।

Leave a Comment