BSMEB Fauqania Maulvi Registration Card Download 2022 | Bihar Madrasa Registration card download Date

BSMEB Fauqania Maulvi Registration Card Download 2022 | Bihar Madrasa Registration card download Date | Bihar Madarsa Board fokania molvi imtihan 2022 Registration card online downloading link | Fauqania Maulvi dummy Registration Card 2022

Fauqania / Maulvi Registration Card 2022 Date

Fauqania Maulvi Registration Card 2022 की hard Copy 29 दिसंबर 2021 से 30 दिसंबर 2021 तक सभी मदारिस जिला के ऐतबार से दफ्तर मदरसा बोर्ड पटना या इलाकाई दफ्तर पूर्णिया से हासिल कर सकेंगे.

साथ ही Fauqania Maulvi Exam 2022 का Admit Card 22 दिसंबर 2021 से online download कर सकेंगे.

BSMEB Fauqania Maulvi Dummy Registration Card 2022 released

बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने फोकानिया, मौलवी इम्तेहान 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कार्ड ऑनलाइन जारी कर दिया है.

Bihar State Madrasa Education Board Fauqania Maulvi Exam 2022 का रजिस्ट्रेशन कार्ड ऑनलाइन जारी किया गया है ताकि परीक्षार्थी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सभी तरह की त्रुटियों का सुधार के लिए आवेदन कर सकें.

परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे और किसी भी तरह की कोई गलती हो जैसे अभ्यर्थी का नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, हस्ताक्षर, फोटो, ऑप्शनल सब्जेक्ट में तो  सुधार करने के लिए 14 दिसंबर 2021 तक मदरसा बोर्ड को ईमेल कर सकेंगे.

मदरसा बोर्ड ने पहली बार परीक्षा से पूर्व रजिस्ट्रेशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा दिया है.

BSMEB Fauqania Maulvi Registration Card परीक्षा पूर्वजारी करने का लाभ

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरह मदरसा बोर्ड भी अपने विद्यार्थियों को अब परीक्षा से पूर्व रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर उसमें सभी तरह की त्रुटियों को सुधार करने का अवसर दे रहा है.

ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा के बाद उनके प्रमाण पत्रों में किसी भी तरह की कोई गलती ना रह जाये.

क्यूंकि देखा जाता है की विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद उसमें गलतियों की तरफ ध्यान जाता है लेकिन बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र /अंक पत्र जारी किए जाने के बाद उसमें विद्यार्थी का नाम, जन्म तिथि, अभिभावक का नाम आदि में सुधार करना मुश्किल होता है.

बोर्ड की जानिब से यह अच्छी पहल कही जा सकती है इससे विद्यार्थियों को परीक्षा से पूर्व ही फॉर्म भरते समय की गई सभी तरह को गलतियों को देखने और उसमें सुधार करने का मौका मिलेगा जिससे बाद में होने वाली परेशानी से निजात मिल सकेगी.

BSMEB Fauqania Maulvi Registration Card 2022 Downloading Date

Fauqania Maulvi परीक्षा 2022 का रजिस्ट्रेशन कार्ड 9 दिसंबर 2021 से 13दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकेगा.

ऑनलाइन डाउनलोड करने के बाद परीक्षार्थी सभी विवरण को ध्यानपूर्वक चेक करेंगे अगर नाम तथा जन्म तिथि , ऑप्शनल सब्जेक्ट आदि में कोई गलती हो तो सुधार करने के लिए 14 दिसंबर 2021 तक मदरसा बोर्ड के ईमेल आईडी: help.bsmeb@gmail.com पर मेल कर सकेंगे.

 14 दिसंबर 2021 के बाद भेजा गया ईमेल accept नहीं किया जाएगा क्योंकि मदरसा बोर्ड के अनुसार इसके बाद परीक्षा से संबंधित जरूरी कार्रवाई शुरू की जाएगी.

Fauqania Maulvi Registration Card Overview-

EventsDate
BoardBSMEB Patna
Exam Fauqania Maulvi 2022
Registration card Download Date09.12.2021 to 13.12.2021
Fauqania Maulvi form Correction last Date14.12.2021
Join us on Telegram Click here

Also Read-

Fauqania Maulvi Previous year question Paper

How to download Fauqania Maulvi Registration Card 2022 ?

फोकानिया, मौलवी परीक्षा 2022 का रजिस्ट्रेशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकेगा.

रजिस्ट्रेशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए मदरसा बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट http://bsmeb.org/ पर विजिट करेंगे.

 होम पेज पर मौजूद लिंक F/M Reg. Card पर क्लिक करेंगे.

और उम्मीदवार Reference ID/ Control No.अंकित करने के बाद डाउनलोडिंग के विकल्प पर क्लिक करेंगे.  परीक्षार्थी का रजिस्ट्रेशन कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा जिसे डाउनलोड/ सेव किया जा सकता है.

फोकानिया, मौलवी रजिस्ट्रेशन कार्ड संबंधित हेल्पलाइन नंबर

रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने में परीक्षार्थी को किसी भी तरह की कोई दुश्वारियां हो रही हो तो निम्नांकित नंबरों पर संपर्क कर सकेंगे-

और अपनी समस्या का समाधान पा सकेंगे.

0612-2250059, 9801234812, 9835440417, 9835659651, 7982280218

FAQs-

Q-  BSMEB Fauqania Maulvi Registration Card 2022 Downloading last Date

Ans-13.12.2021 तक ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

Q- Bihar State Madrasa Board के Email ID.

ANS- help.bsmeb@gmail.com पर ईमेल किया जा सकता है.

Leave a Comment