BSSC 2nd Inter Level Vacancy 2023 Online form Date

SSC 2nd Inter Level Vacancy 2023 Online form Date | Bihar 2nd Inter Level Exam 2023 Notification | BSSC Inter level Exam date 2023

BSSC 2nd Inter Level Vacancy 2023 Online form Date

BSSC 2nd Inter Level Recruitment 2023 का Notification जारी कर दिया गया है, बिहार द्वितीय इंटर लेवल वैकेंसी के तहत 11098 पदों पर भर्ती की जाएगी.

BSSC lower Class Clerk के 11098 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है.

बिहार कर्मचारी चयन आयोग Inter Level Vacancy 2023 के लिए online apply दिनांक 27.09.2023 से किये जा सकेंगे.

यह रिक्तियां 22 विभागों में 11098 निम्म वर्गीय लिपिक (Lipik) की बहाली होनी है.

BSSC 2nd Inter Level Vacancy 2023 के लिए Notification के माध्यम से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Bihar 2nd Inter Level Vacancy 2023 Online application 27 September 2023 से प्रारंभ होगा.

BSSB Clerk के लिए apply दिनांक 11.11.2023 तक कर सकते हैं.

इंटर स्तरीय पदों पर भर्ती के लिए प्रतियोगिता परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है- प्रथम चरण प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार एवं द्वितीय चरण में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाता है.

40 हजार से अधिक आवेदन होने पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाती है.

अभी तक आई रिक्तियों में अधिकतम पद LDC के हैं जिसके लिए टाइपिंग टेस्ट जरूरी होगा, साथ ही कुछ ऐसे पद होंगे जिनके लिए फिजिकल टेस्ट देना भी अनिवार्य होगा.

प्रथम इंटर लेवल परीक्षा के 2014 में आया था जिसके लिए लगभग 18 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

BSSC 2nd Inter Level Vacancy 2023 Online form Date

विभागीय स्तर पर इंटर लेवल परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है.

Bihar 2nd Inter Level Vacancy 2023 Online application 27 September 2023 से प्रारंभ है.

इंटर स्तरीय पदों के लिए बेसिक पे 5200-20200 एवं 2000 से 24 तक ग्रेड पे निर्धारित है.

Bihar 2nd Inter Level Vacancy Details 2023

भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होने के बाद पदों का विवरण प्राप्त हो सकेगा.

VacancyBSSC Inter Level Vacancy 2023
आयोगबिहार कर्मचारी चयन आयोग
विज्ञापन की तिथि19 सितंबर 2023
Starting date of application27 सितंबर 2023
Last date of application11.11.2023
पदों की संख्या11098
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://bssc.bihar.gov.in/
How to apply for 2nd Inter Level Vacancy 2023?

द्वितीय इंटर स्तरीय पदों के लिए आवेदन करने के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in/ या https://www.onlinebssc.com/ पर विजिट करें.

विज्ञापन के ऊपर क्लिक करें एवं Link for apply पर क्लिक करें.

सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें.

फिर प्राप्त यूजर आईडी, पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें.

एवं समस्त विवरण को भरकर सबमिट करें.

अंत में शुल्क का भुगतान करें.

Qualification for BSSC 2nd Inter Level Vacancy 2023

आवेदन की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी को इंटर व न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जरुरी है.

Age limit for 2nd Inter Level

Date -01.08.2023 के आधार पर निर्धारित की जाएगी।

  1. Minimum age limit- 18 years
  2.  Maximum Age limit-  Unreserved Category (Male) 37 years
  3. Unreserved Category (Female) 40 Years
  4. BC Category – EBC CATEGORY ( Male/ Female ) 40 years
  5. SC/ ST ( Male/ Female ) 42 years
  6. Government Clerk (कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग ) में जो 3 वर्ष की सेवा पूरा कर चुके हों को Maximum age limit में 10 years की छूट दी जाएगी।
  7.  भूतपूर्व सैनिक को 3 वर्ष की छूट दी आयु सीमा में दी जाएगी बशर्त कि आवेदन के समय उनकी आयु 53 वर्ष से अधिक न हो।

BSSC 2nd Inter Level Application fee

सामान्य /पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थी – 540/ रुपए

अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग बिहार के स्थाई निवासी के लिए- 135/ रुपए

बिहार के बाहर के कैंडिडेट किसी का वर्ग –   540/ रुपए

आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग आदि के जरिए ऑनलाइन जमा कर पाएंगे.

BSSC 2nd Inter Level Notification pdf link

BSSC Inter Level 2023 full Advertisement

BSSC Clerk Notification

BSSC 2nd Inter Level Exam Pattern & Syllabus

प्रारंभिक परीक्षा में एक पेपर सामान्य ज्ञान का होगा जिसमें निम्नलिखित विषय होंगे-

विषय
क- सामान्य अध्ययन
ख-सामान्य विज्ञान एवं गणित
मानसिक क्षमता जांच

सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक निर्धारित हैं एवं गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी.

परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट निर्धारित है.

प्रारंभिक परीक्षा में भाषा का माध्यम हिंदी/ अंग्रेजी होगा अगर हिंदी और अंग्रेजी के प्रश्न पत्रों में कोई भिन्नता हो तो अंग्रेजी के प्रश्न ही मान्य होंगे.

प्रारंभिक परीक्षा पुस्तक सहित ली जाएगी, प्रत्येक विषय के एक ही पुस्तक ले जाने की छूट मिलेगी.

हस्तलिखित/छाया प्रति ले जाने की अनुमति नहीं होगी, पुस्तक के अलावा किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा फार्म ले जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.

BSSC 2nd Inter Level Qualifying Marks
CategoryPassing Marks
UR40%
BC36.5%
EBC34%
SC/ST32%
Female (all category)32%
Handicapped32%

Leave a Comment