BSSC Inter Level Selection list 2022 | BSSC Inter Level ineligible Selection list
BSSC Inter Level final Result 2022 link
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने इंटर लेवल योग प्रतियोगिता परीक्षा 2022 हेतु चयनित 11329 जारी कर दिया है.
बीएसएससी इंटर लेवल प्रतियोगिता परीक्षा 2014 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है परीक्षार्थी अपना रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.
बीएसएससी इंटर लेवल प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन 2014 में जारी किया गया था जिसका प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा एवं काउंसलिंग के उपरांत अंतिम सूची जारी की गई है.
BSSC inter level Exam में भाग लेने वाले अभ्यर्थी लंबे अरसे से परीक्षा फल का इंतजार कर रहे थे परीक्षा परिणाम से व्यक्तियों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.
करीब 8 साल के बाद इंटर लेवल प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की फाइल सूची तैयार हो सकती है.
BSSC Inter Level final Result 2022 Date –
BSSC Inter Level final Result 2022 26 जून 2022 को अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.
बीएसएससी इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 की प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, शारीरिक क्षमता जांच परीक्षण एवं टंकण जांच परीक्षा के उपरांत कुल 14410 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया गया था.
अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 15 दिसंबर 2021 से 25 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थी. काउंसलिंग के बाद कुल 11329 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है जिनकी फाइनल लिस्ट जारी की गई है.
BSSC Inter Level counselling Details
काउंसलिंग में आंतरिक आमंत्रित अभ्यर्थी की संख्या | 14410 |
अयोग्य अभ्यर्थियों की संख्या | 28 |
काउंसलिंग में मूल प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने वाले | 04 |
लिंग परिवर्तन के कारण प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य श्रेणी से से कम cut off अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या | 222 |
काउंसलिंग में उपस्थित अभ्यर्थियों में योग्य पाए गए अभ्यर्थियों में से मेधाक्रमांक एवं पद प्राथमिकता विकल्प के आधार पर चयनित होने में असफल अभ्यर्थियों की संख्या | 1778 |
काउंसलिंग में अनुपस्थित वाले अभ्यर्थियों की संख्या | 1048 |
काउंसलिंग चयनित अभ्यर्थियों की संख्या | 11329 |
BSSC Inter Level Vacancy details
विज्ञापन की संख्या | 13120 |
संशोधित रिक्तियों की कुल संख्या | 13086 |
कुल रिक्तियों में से भरे गए पदों की संख्या | 11329 |
शेष पदों की संख्या | 1757 |
शेष पदों में से ऐसे पद के लिए कोई योग्य अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं है | 1580 |
भविष्य में पुनः आयोजित होने वाले काउंसलिंग के लिए उपलब्ध पदों की संख्या | 177 |
Also Read-
Agneepath Scheme Apply online form date 2022
BSSC Inter Level Selection list 2022 pdf
बीएसएससी इंटर लेवल प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें एवं और होम पेज पर मौजूद लिंक Click here to view and service allotment Result लिंक पर क्लिक करेंगे.
रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगा जिसे डाउनलोड/प्रिंट आउट कर सकेंगे.
परीक्षार्थी अनुक्रमांक के अनुसार अपना रिजल्ट चेक करें.
Provisional Selection list
>>दो अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से चयनित किया गया है .
BSSC Inter Level ineligible Selection list
अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है ऑनलाइन चेक कर सकेंगे अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची देखने के लिए क्लिक करें-