BSSC Sahayak Urdu Anuvadak Mains Exam Form Date | Assistant Urdu Translator Mains Online Form

BSSC Sahayak Urdu Anuvadak Mains Exam Form Date | Assistant Urdu Translator Mains Online Form

Sahayak Urdu Anuvadak Mains Exam Date Released-

Assistant Urdu Translator Mains Exam की 19 सितंबर 2021 को आयोजित होगी.

विo संo-01/19. सहायक उर्दू अनुवादक के प्रारंभिक परीक्षा में चयनित कुल 5322 उमीदवार के लिय Sahayak Urdu Anuvadak Mains Exam का आयोजन दिनांक 19.09.2021 को संभावित है।

Assistant Urdu Translator Mains Admit card जारी कर दिया गया है.

Assistant Urdu Translator Mains Online Form

BSSC Sahayak Urdu Anuvadak Mains Exam Form भरने के लिए Notification जारी हो चुका है।

विo संo-01/19. सहायक उर्दू अनुवादक के प्रारंभिक परीक्षा में चयनित कुल 5322 उमीदवार सहायक उर्दू अनुवादक मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म आयोग के वेबसाइट के माध्यम से भर सकेंगे।

अन्य सभी प्रकार की जानकारी https://bssc.bihar.gov.in पर प्राप्त कर सकेंगे।

ऑन लाइन आवेदन जमा करने की तिथि 03.08.2021 से 23.08.2021 तक निर्धारित है।

 संबंधित सभी अभ्यर्थियों को निदेश दिया जाता है कि

निर्धारित समय सीमा के अन्दर अवश्य आवेदन कर दें।

सहायक उर्दू अनुवाद की प्रारंभिक परीक्षा का परीक्षाफल प्रकाशित किया जा चुका है। प्रारंभिक परीक्षा में

सफल अभ्यार्थियों से मुख्य परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा हेतु ऑनलाईन

आवेदन में प्रविष्ट विवरण जैसे:-नाम, पिता/पति का नाम, फोटो, लिंग, कोटि, जन्मतिथि, स्थायी पता.

दिव्यांगता की स्थिति आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता है।

BSSC Sahayak Urdu Anuvadak Mains Exam Form Schedule 2021

कार्यक्रम तिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 03.08.2021
ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि22.08.2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि23.08.2021
Sahayak Urdu Anuvadak Mains Exam Date19.09.2021 निर्धारित
Sahayak Urdu Anuvadak Mains Admit card released11.09.2021
Assistant Urdu Translator Mains Notification /SyllabusClick here
Official website for Online Click here
Sahayak Urdu Anuvadak Mains

Sahayak Urdu Anuvadak Admit Card Download-

sahayak anuvadak Mains के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.

एडमिट कार्ड के लिंक पर जाएँ एवं अपना Registration No/Roll NO एवं Date of Birth अंकित कर लॉग इन करें.

अब आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

How to apply for BSSC Sahayak Urdu Anuvadak Mains Exam Form?

सहायक उर्दू अनुवादक मुख्य परीक्षा का फोरम भरने के लिए official website पर विज़िट करें।

स्टेप-1 “सूचना पटट ” पर जाएं।

स्टेप-2Link for Filling Application Form for Sahayak Urdu Anuvadak Mains” पर क्लिक करें, आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें Click Here to apply पर क्लिक करें।

स्टेप-3 उमीदवार अपना Registration No, Roll No एवं Date of Birth अंकित कर लॉगिन कर लें।

एवं दिए विकल्पों के अनुसार फोरम भरें।

स्टेप-4 अंत में पेमेंट करें।

सहायक अनुवादक आरक्षण:-

अयर्थियों द्वारा प्रारंभिक परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन में दिए गए आरक्षण श्रेणी में परिवर्तन नहीं किया जायेगा।

BSSC Sahayak Urdu Anuvadak Mains Exam पेपर-

सहायक उर्दू अनुवादक मुख्य परीक्षा में दो पत्र होंगे।

प्रथम पत्र:- उर्दू, व्याकरण, उर्दू में संक्षेपण एवं निबंध लेखन है

एवं द्वितीय पत्र अनुवाद सबंधी है। प्रत्येक पेपर के लिए समय 03:00 घंटे निर्धारित है।

BSSC Sahayak Urdu Anuvadak Mains Exam Syllabus-

Mains Paper 1-

कुल अंक-100

1. उर्दू व्याकरण

(क)सर्फ-व-नहव

(ख) वाहिद जमा

(ग) तजकीर-व-तानीस

(घ) अजदाद

(ड) मुहावरे

(च) जर्बुल मसल

2. उर्दू में संक्षेपण

3. निबंध लेखन या पत्र लेखन

Mains 2nd Paper-

कुल अंक-100

1. हिन्दी से उर्दू में अनुवाद

2 उर्दू से हिन्दी में अनुवाद

3 अंग्रेजी से उर्दू में अनुवाद

4. अंग्रेजी से हिन्दी में अनुवाद

BSSC Sahayak Urdu Anuvadak Mains Qualifying Marks-

सहायक उर्दू अनुवादक लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना जरूरी होगा।

न्यूनतम क्वालिफाईंग मार्क्स निम्नांकित है-

कोटिप्रतिशत
सामान्य वर्ग  40 प्रतिशत  
पिछडा वर्ग  36.5 प्रतिशत  
अत्यंत पिछड़ा वर्ग  34 प्रतिशत  
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति32 प्रतिशत
सभी महिला वर्ग32 प्रतिशत
दिव्यांग सभी वर्ग32 प्रतिशत
Sahayak Urdu Anuvadak Mains

प्रथम एवं द्वितीय पत्र के योगफल के आधार पर न्यूनतम प्राप्तांक निर्धारित की जाएगी।

BSSC Sahayak Urdu Anuvadak Mains Exam Fee-

कोटिशुल्क
सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग  750/ रुपये
SC/ ST केवल बिहार के निवासी के लिए200/ रुपये
बिहार के बाहर के उमीदवार किसी वर्ग के महिला/पुरुष के लिए750/ रुपये
दिव्यांग सभी वर्ग200/ रुपये
बिहार के स्थाई निवासी महिला उमीदवार के लिए200/ रुपये
sahayak anuvadak mains
How to pay fee?

अभ्यर्थी Log in करने के bad परीक्षा शुल्क Online Payment Gateway के माध्यम से दिनांक-03 081 से 22.08.21 तक जमा कर सकते हैं।

अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क जमा करने से संबंधित रसीद अपने पास सुरक्षित रखेंगे भविष्य में जरूरत पद सकती है।

जिन अभ्यर्थियों के द्वारा मुख्य परीक्षा का ऑनलाईन आवेदन पत्र नहीं भरा जाएगा उनका अभ्यर्थित्व स्वतः रद्द

माना जाएगा। वे मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।

इसे भी पढ़ें- पटना यूनिवर्सिटी एडमिशन फोरम 2021

Sahayak Urdu Anuvadak Mains Form संबंधित इम्पॉर्टन्ट अपडेट

 अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरते समय सभी प्रविष्टियों को ध्यानपूर्वक देखकर भरें। फाइनल सबमिट करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि सभी प्रविष्टियों सही-सही भरी गई है।

ऑनलाईन आवेदन समर्पित कर देने के बाद किसी प्रकार की त्रुटि का परिमार्जन नहीं कर सकते।

आवेदन-पत्र Submit करने के पूर्व Preview देखकर संतुष्ट हो लेंगे, एवं यदि कोई सुधार करना हो तो Edit option पर क्लिक कर सुधार कर लें। एवं फाइनल सबमिट करें।

अभ्यर्थियों द्वारा प्रारंभिक परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन करते समय दिए गये गोबाइल नम्बर एवं

ई-मेल id में परिवतन करना चाहते है तो कर सकते हैं।

भविष्य में जानकारी प्राप्त करने के लिए Application Form Number/Registration

Number/Roll Number होना जरूरी होगा।

इस लिए आवेदन भरते समय इसे सुरक्षित कर लें।

FAQs:-

Q:- BSSC Sahayak Urdu Anuvadak Mains Exam LINK ?

ANS:-इस लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Q:-Sahayak Urdu Anuvadak Mains Exam kab hoga ?

ANS:- 19 सितंबर 2021 को संभावित है।

Leave a Comment