BSSC Urdu Translator Admit Card Download, Sahayak Urdu Anuvadak Admit Card 2020-

BSSC Urdu Translator Admit Card Download, Sahayak Urdu Anuvadak Admit Card-

Assistant Urdu Translator Admit Card Released-اردومعاون مترجم امتحان

معاون اردو مترجم کا ایڈمٹ کارڈ جاری کر دیا گیا ہے ، امیدوار داخلہ کارڈ آفیشیل ویب ساٰٹ سے ڈاونلوڈ کر سکتے ہیں

बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अधिसूचना के अनुसार Assistant Urdu Translator Mains Exam के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है,

Assistant Urdu Translator Mains exam का आयोजन 19 सितम्बर 2021 को किया जायेगा.

Sahayak Urdu Anuvadak Mains के लिए Admit Card जारी कर दिया गया है.

परीक्षार्थी 11.09.2021 से 19.09.2021 तक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

उर्दू अनुवादक मुख्य परीक्षा का आयोजन 19 सितम्बर 202 को होगा.

Sahayak Urdu Anuvadak Mains के लिए Admit Card 11.09.2021 को जारी कर दिया गया है।

उमीदवार सहायक उर्दू अनुवादक का प्रवेश पत्र ऑफिसियल वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Sahayak Urdu Anuvadak Mains Exam Admit Card-

EventsDate
राजभाषा सहायक उर्दू परीक्षा तिथिراج بھاشا معاون اردو30.12.2020
Rajbhasha Sahayak Urdu admit Card Date23.12.2020
उर्दू अनुवादक परीक्षा तिथिاردو مترجم امتحان31.01.2021
Urdu Translator Admit Card Released on-21.01.2021
Urdu Translator Admit CardAdmit Card link
सहायक उर्दू अनुदक प्रारम्भिक परीक्षा की तारीखاردو معاون مترجم امتحان28.02.2021
Assistant Urdu Translator Mains Exam Date19.09.2021
Assistant Urdu Translator Admit Card Downloading Date141.09.2021 से उपलब्ध
Official website-http://www.bssc.bih.nic.in/
Urdu Translator Admit Card Downloading Date

Rajbhasha Sahayak Urdu Admit Card/Hall Ticket Released-

راج بھاشا معاون اردو ایڈمٹ کارڈ

BSSC ने Rajbhasha Sahayak Urdu का Admit Card Released कर दिया है। Rajbhasha Urdu Exam (راج بھاشا معاون اردو) का आयोजन 30 दिसंबर 2020 को होगा, ऐड्मिट कार्ड 23 दिसंबर 2020 से ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकेगा।

اردو مترجم امتحان

Urdu Translator (उर्दू अनुवादक ) Admit Card Released-

Urdu Translator (उर्दू अनुवादक ) परीक्षा का प्रवेश पत्र 21 जनवरी 2021 को जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

BSSC Urdu Translator Exam जारी किया गया है ताज़ा अपडेट के अनुसार उर्दू अनुवादक की परीक्षा 31 जनवरी 2021 को आयोजित होगी। Urdu Anuvadak Admit Card अभी जारी नहीं किया गया है, परीक्षा से 10 दिन पूर्व जारी होने की उमीद है।

Rajbhasha Sahayak Urdu Admit Card Released-

Rajbhasha Sahayak Urdu के लिए आवेदन करने वाले सभी उमीदवार के लिए दिनांक- 23.12.2020 से BSSC ऑफिसियल वेंबसाइट के माध्यम से Admit Card Download कर सकते हैं।

साथ ही परीक्षा संबंधित महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी वेबसाईट पर अपलोड किया गया है। अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या नाम एवं जन्म तिथि अंकित कर प्रवेश पत्र डाउनलोड/ प्रिन्ट आउट कर सकेंगे।

Rajbhasha Sahayak Urdu Admit Card pdf फॉर्मैट में डाउनलोड होगा जिससे उमीदवारों को प्रिन्ट आउट निकालने में आसानी होगी। राजभाषा सहायक उर्दू का एडमिट कार्ड डाक या अन्य माध्यम से जारी नहीं होगा, उमीदवार केवल ऑफिसियल वेबसाईट से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।

How to Download BSSC Sahayak Urdu Anuvadak Admit Card?

Rajbhasha Sahayak Urdu Admit Card Download करने के लिए BSSC ऑफिसियल वेबसाईट- http://www.bssc.bih.nic.in/ पर विज़िट करें।

स्टेप- 1 होम पेज पर बाएं साइड में “ सूचना पट्ट” का ऑप्शन दिखाई देगा।

स्टेप-2 सूचना पट्ट पर क्लिक करते ही Notice Board में “Link For Downloading admit card for adv. No 01/19 ( Sahayak Urdu Anuwadak Mains ) पर क्लिक करें।

स्टेप-3 अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक होगा। उमीदवार अपना Registration No. या Roll No. PT & Date of Birth अंकित कर login पर क्लिक करें।

अब ऐड्मिट कार्ड को डाउनलोड / प्रिन्ट आउट कर सकते हैं।

Sahayak Urdu Anuvadak Admit Card معاون اردو مترجم امتحان

also Read- Urdu Translator Exam Date 2020

Rajbhasha Sahayak Urdu उमीदवार के लिए जरूरी Instructions-

उमीदवार ऐड्मिट कार्ड को डाउनलोड कर साथ में कोई एक वैध प्रमाण पत्र के साथ परीक्षा हाल में जाएं।

आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार परीक्षा केंद्र में पेंसिल/ कैलक्यूलेटर/ स्लाईड रूल/ लॉग टेबल/ ग्राफ पेपर/ चार्ट्स या किसी प्रकार के इलेक्ट्रानिक्स सामान जैसे: मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, पैजर, वेयरबेल डिवाइस। स्मार्ट फोन घड़ी आदि लेकर परीक्षा केंद्र में जाने की इजाजत नहीं होगी।

किसी प्रकार का संचार उपकरण जैसे मोबाईल लेकर परीक्षा केंद्र में नहीं जा सकते।

परीक्षा उत्तर पुस्तिका में अपना नाम, रोल नंबर एवं परीक्षा केंद्र का नाम सही तरीके से लिखें।

प्रत्येक प्रश्न का उत्तर निर्धारित स्थान पर ही लिखें। प्रश्नों के उत्तर लिखने के लिए अलग से कोई उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाती है।

उत्तर पुस्तिका में निर्धारित स्थान पर अपना हस्ताक्षर जरूर करें।

उपस्थिति पत्रक एवं Admit Card में हिन्दी एवं अंग्रेजी हस्ताक्षर हेतु निर्धारित स्थान पर उमीदवार वीक्षक के सामने हस्ताक्षर करेंगे।

परीक्षा में बायोमेट्रिक का उपयोग हो सकता है जिसमें उमीदवार का फोटो/ अंगूठे/ अंगुली का निशान लिया जाएगा।

इससे संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर जाएं।

Leave a Comment