BTSC Trade Instructor Vacancy 2023 online form link | Bihar Machinist Anudeshak form 2023 Date

BTSC Trade Instructor Vacancy 2023 online form link | Bihar Machinist Anudeshak form 2023 Date

Bihar ITI Trade Instructor Vacancy 2023 Form Date

Bihar Machinist Anudeshak form 2023 Date

BTSC Trade Instructor Vacancy 2023 के लिए Notification जारी किया गया है.

बिहार व्यवसाय अनुदेशक (Machinist) 1279 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 19.09.2023 से प्रारंभ हो गया है.

BTSC Trade Instructor Vacancy 2023 के लिए Online apply दिनांक 18.10.2023 तक किया जा सकता है.

राज्य के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 1279 Machinist Anudeshak की भर्ती की जाएगी.

BTSC Trade Instructor के पदों पर भर्ती के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा नियुक्ति की कार्यवाही की जा रही है.

बिहार Machinist Anudeshak भर्ती के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

BTSC Machinist Anudeshak Bharti के लिए Notification आदि जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे.

BTSC Trade Instructor Vacancy 2023

बिहार में सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 1279बिहार व्यवसाय अनुदेशक की नियुक्ति की जाएगी.

इन पदों पर भर्ती बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा की जाएगी.

यह सभी पद नियमित होंगे.

BTSC Bihar Machinist Anudeshak form 2023 Date

विभाग बिहार तकनीकी सेवा आयोग
पद बिहार व्यवसाय अनुदेशक
आवेदन ऑनलाइन
पदों की संख्या 1279
ऑनलाइन आवेदन Available
Application Date 19.09.2023 से 18.10.2023
Official websitehttps://pariksha.nic.in/
BTSC ITI Anudeshak form date

Bihar Machinist Anudeshak form 2023 official website link

https://btsc.bih.nic.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

How to apply for BTSC Trade Instructor Vacancy 2023?

Machinist Anudeshak भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया BTSC के माध्यम से पूरी की जाएगी.

आवेदन, आवेदन शुल्क, परीक्षा एवं भर्ती प्रक्रिया संबधित अन्य जानकारी के लिए अधिसूचना को अवश्य देखें.

Home Page पर मौजूद “Apply online for Advt. No 38/2023 to 52/2023 Trade Instructor” पर क्लिक करें ।

स्टेप-1 विज्ञापन संख्या (Post) के आगे मौजूद “Apply online पर क्लिक करें.

सर्वप्रथम To Register” पर क्लिक करें सारे विवरण को भरने के बाद I Agree पर क्लिक कर आगे बढ़े.

Step-2 Login

User id & Password के माध्यम से लॉग इन करेंगे.

निम्न विवरण को भरना होगा-

Personal detail

Permanent address

Academic qualification detail

Essential qualification details

उपर्युक्त विवरण को अंकित करने के बाद कैप्चा को अंकित करेंगे एवं Valid & Preview प्रकृत करेंगे .

भरे गए विवरण को चेक करने के बाद Submit पर क्लिक करेंगे अब आप कोई स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा.

स्टेप-2 Payment

Proceed to Fee Payment पर क्लिक करके क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें.

आवेदन शुल्क कोटिवार प्रत्येक पद हेतु निम्नवत निर्धारित है:-

BTSC Trade Instructor application fee
कोटिFee
UR/EWS/BC/EBC  600/ रुपये
SC/ST (Bihar Domicile)150/ रुपये
आरक्षित/अनारक्षित महिला उमीदवार (केवल बिहार राज्य के स्थायी निवासी)150/ रुपये
राज्य के बाहर के उमीदवार के लिए 600/ रुपये
BTSC Trade Instructor Vacancy 2023 online form link | Bihar Machinist Anudeshak form 2023 link
BTSC Trade Instructor Vacancy 2023 online form link

Bihar BTSC Trade Instructor Vacancy Notification pdf

Notification pdf

BTSC Trade Instructor Age limit

Minimum Age limit- 21 years-

CategoryMaximum Age limit
UR Male37 years
Unreserved (Female)40 years
BC/EBC (Male/Female)40 years
SC/ST (Male/Female)42 years

BTSC Trade Instructor Vacancy 2023

Bihar BTSC ITI Instructor Salary Details

Pay Scale- 9300-34800-20200/ एवं ग्रेड पे- 4200

वेतन लेवल-6

BTSC Trade Instructor Selection Process

अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक वस्तुनिष्ठ परीक्षा एवं मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा.

लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी.

यह परीक्षा 2 घंटे की होगी जिसमें 100 प्रश्न होंगे.

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जायेगा.

द्वितीय चरण-

द्वितीय चरण में 125 अंकों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

Also Read-

Bihar University Clerk Vacancy form

BTSC Trade Instructor Vacancy Recruitment Selection Process-

इस पदों पर चयन प्रतियोगिता परीक्षा का आधार पर किया जायेगा.

परीक्षा का पाठ्यक्रम, अवधि आदि की विस्तृत जानकारी आवेदन की तिथि की घोषणा के बाद प्राप्त होगी.