CBSE 10th Class Duplicate Marksheet Online | CBSE Duplicate Certificate application form |CBSE 10th 12th Duplicate Marksheet Online apply
CBSE Duplicate Certificate application form-
CBSE Board के विद्यार्थी अब 10th, 12th Class की Duplicate Marksheet, Migration एवं Certificate के लिए Online apply कर प्राप्त कर सकेंगे।
बोर्ड ऑफिस का चक्कर लगाने से छुटकारा मिलेगा।
अगर अंकपत्र या प्रमाणपत्र खो गया हो तो इसके लिए क्षेत्रीय कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी। अब घर बैठे अपना अंक पत्र, प्रमाण पत्र, माइग्रैशन प्रमाण पत्र बोर्ड से ले पाएंगे।
काविड-19 संक्रमण के कारण विद्यार्थियों को सुविधा देने के लिए बोर्ड ने डुप्लीकेट प्रमाण पत्र के
लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की है।
बोर्ड ने DADS (Duplicate Academic Document System) पोर्टल का आरंभ किया है। इस पोर्टल के माध्यम से सीबीएसई सेकन्डेरी एवं सीनियर सेकन्डेरी के विद्यार्थी अपना duplicate certificate के लिए online आवेदन कर सकेंगे।
एवं ऑनलाइन के माध्यम से ही डॉक्युमेंट्स प्राप्त भी कर पाएंगे।
विद्यार्थी अपने अंक पत्र , प्रमाण पत्र, माइग्रेशन प्रमाण पत्र आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं।
विद्यार्थी सॉफ्ट कॉपी के साथ हार्डकॉपी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
बोर्ड का नाम | CBSE Duplicate Certificate application form |
वर्ग | 10th & 12th |
Duplicate Certificate application form Website | https://cbseit.in/cbse/web/dads/List.aspx |
आधिकारिक वेबसाईट | https://www.cbse.gov.in/ |
How to apply for cbse duplicate certificate online?
cbse duplicate certificate apply online करने के लिए सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट DADS (Duplicate Academic Document System) पर विज़िट करना होगा।
https://cbseit.in/cbse/web/dads/List.aspx
STEP-1
Duplicate Academic Document System क होम पेज खुलेगा जिसमें “COUNTINUE” पर क्लिक करें।
अब आपके सामने 4 विकल्प होंगे-
1- Digital Document 2-Print Document 3-Track Application 4- Fee Circular
STEP-2 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Digital Document पर क्लिक करें।
दो ऑप्शन मिलेगा “ DIGITAL CERTIFICATES 2017 Onwards”
2017 के बाद प्रमाण पत्रों के लिए Digilocker पर लॉगिन करना होगा (नए यूजर को पहले Signup करना होगा) फिर digilocker के माध्यम से प्रमाण पत्र प्राप्त कर पाएंगे।
2- Old Certificates 2016 and Older”
2016 से पहले विद्यार्थी Old Certificates के विकल्प पर क्लिक करें। एवं अपना सभी विवरण भर कर Search करें एवं इसके लिए आवेदन करें।
आवेदन के बाद क्षेत्रीय कार्यालय से होगा संपर्क।
छात्र द्वारा आवेदन करने के बाद संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से छात्र का प्रमाण पत्र तैयार किया जाएगा। अगर हार्ड कॉपी लेंगे तो छात्र द्वारा उसकी ट्रैकिंग भी की जा सकेगी कि प्रमाण पत्र कब प्राप्त होगा।
एवं सॉफ्ट कॉपी को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।
AMU ENTRANCE EXAM FORM APPLICATION PROCESS-
How to Print cbse 10th and 12th Duplicate certificate Online?
CBSE के प्रमाण पत्र प्रिन्ट करने के लिए Print Document” पर क्लिक करें।
Class
विद्यार्थी का रोल नंबर
विद्यार्थी का नाम
पास होने का वर्ष
पिता का नाम अंकित कर Search करें एवं अपना प्रमाण पत्र का प्रिन्ट आउट करें।
CBSE Duplicate certificate की सुविधा-
विद्यार्थी cbse 10th and 12th duplicate certificate वेबपोर्टल – https://cbseit.in/cbse/web/dads/List.aspx के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकेंगे।
CBSE Marksheet, Certificate, Migration के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कर सकेंगे।
CBSE 10th and 12th duplicate certificate Fee-
क्रमांक | 10th/12th अंकपत्र या प्रमाण पत्र 10th ग्रैडशीट | शुल्क रुपये में |
1 | पास होने के वर्ष से 05 वर्ष तक | 250/ |
2 | पास होने के वर्ष से 05 वर्ष से अधिक एवं 10 वर्ष से कम अवधि होने पर | 500/ |
3 | पास होने के वर्ष से 10 वर्ष से अधिक एवं 20 वर्ष से कम अवधि होने पर | 1000/ |
4 | पास होने के वर्ष से 20 वर्ष से अधिक समय होने पर | 2000/ |
5 | माइग्रैशन सर्टिफिकेट या इसकी नकल | 250/ |
6 | जन्म प्रमाण पत्र | 250/ |
7 | Provisional सर्टिफिकेट | 200/ |
8 | Certificate / Marksheet में करेक्शन के लिए | 1000/ |
9 | 10th /12th या दोनों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन के लिए पर विद्यार्थी शुल्क | 500/ |