CG Patwari Vacancy Online Form 2022 | CG Vyapam Patwari Exam Date

CG Patwari Vacancy Online Form 2022 | CG Patwari Vacancy Online Application Exam Date | CG Patwari Vacancy Exam Date 2022

CG Patwari Vacancy Online Form 2022

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल ने Patwari के 301 रिक्त पदों पर प्रशिक्षण चयन हेतु अधिसूचना जारी किया है।

पटवारी प्रशिक्षण हेतु दिनांक 04 मार्च 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

CG Patwari के कुल 301 पदों पर भर्ती की जाएगी.

छत्तीसगढ़ राज्य के 24 जिलों में पटवारी प्रशिक्षण के लिए 301 उमीदवारों का चयन के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाना है.

प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सम्बंधित जिले के पात्र एवं स्थानीय निवासी उमीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

उमीदवार केवल उसी जिले के रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं जिस जिला में वे स्थानीय निवासी है.

Chhattisgarh Vyapam PATWARI के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उमीदवार 22मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Chhattisgarh Vyapam Patwari Vacancy Details 2022

कोटिवार पदों का विवरण देखने के लिए विज्ञापन देखें-

क्रमांकजिला का नामपदों की संख्या
1बदौलाबाज़ार-भाटापारा15
2गरियाबंद10
3धमतरी10
4महासमुंद10
5दुर्ग10
6बालोद10
7बेमेतरा12
8राजानंद गांव15
9कबीरधाम10
10बस्तर12
11कांकोर18
12नारायणपुर3
13सुकमा8
14बीजापुर10
15गौरेला-पेंड्रा-मरवाही5
16मुंगेली5
17कोरबा18
18रायगढ़30
19जांजगीर-चापा18
20सरगुजा10
21सूरजपुर10
22बलरामपुर-रामानुजगंज12
23जशपुर20
24कोरिया20
कुल301

Also Read-

Rajasthan Patwari Form

Chhattisgarh Vyapam PATWARI Vacancy 2022 Application Date

प्रक्रियातिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ की तिथि04 मार्च 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि22 मार्च 2022
ऑनलाइन आवेदण शुल्क जमा करने की तिथि15 अगस्त 2021 से 29 जुलाई 2021 तक (23:59 बजे तक )
त्रुटी में संशोधन करने की तिथि23 से 25 मार्च 2022 तक
CG Patwari Exam Date10 अप्रैल 2022
ऑनलाइन आवेदन लिंकClick here
NotificationClick here
Follow us on TelegramTELEGRAM LINK
ऑफिसियल वेबसाईटhttps://vyapam.cgstate.gov.in/
cg patwari New Exam Date

CG Patwari Vacancy Application Form Correction Date & Process-

Online application में संशोधन करने की तिथि-23 से 25 मार्च 2022 तक निर्धारित है।

जिन उमीदवारों ने पटवारी के पदों पर विज्ञापन संख्या 03/2019 दिनांक 17.01.2020 के अनुसार Online application  कर दिया है, वे अपने आवेदन में संशोधन कर सकते हैं।

 Chhattisgarh Vyapam Patwari Exam Date 2022

ExamDate
CG PATWARI Exam Date10 अप्रैल 2022
परीक्षा का समयपूर्वाह्न
CG PATWARI EXAM

Chhattisgarh Vyapam PATWARI Vacancy महत्वपूर्ण अपडेट-

प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सम्बंधित जिले के पात्र एवं स्थानीय निवासी उमीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

उमीदवार केवल उसी जिले के रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं जिस जिला में वे स्थानीय निवासी है.

उसी जिला का स्थानीय निवासी माना जायेगा जिस जिले का उल्लेख सक्षम अधिकारी द्वारा आवेदक को जारी निवासी प्रमाण पत्र में किया गया है.

अभ्यर्थी का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन पत्र भरने से पूर्व अभ्यर्थी विज्ञापन में अंकित समस्त विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़ें फिर आवेदन करें।

Chhattisgarh Vyapam Patwari पद के लिए वेतनमान –

वेतनमान पे मेट्रिक्स लेवल-6 एवं शासन द्वारा स्वीकृत अन्य भत्ते दिए जायेंगे.

Age limit for CG Vyapam Patwari

उमीदवार की आयु 1 जनवरी 2022 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए।

आरक्षित कोटि के उमीदवारों को आयु सीमा में छुट दी जाएगी अगर अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी.

Qualification for CG Patwari-

1-किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेंडरी पास हो .

2- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर अर्हता होना चाहिए.

3- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 1 वर्षीय डिप्लोमा/ प्रमाण पत्र तथा डाटा एंट्री की 5000 Key डिप्रेशन प्रति घंटा गति

छत्तीसगढ़ पटवारी चयन प्रक्रिया-

लिखित परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों की जिलेवार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

How to apply for G Vyapam PATWARI Vacancy 2022?

आवेदन करने केलिए ऑफिसियल वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर विज़िट करें।

होम पेज पर मौजूद लिंक online application पर क्लिक करें.

online application form 2022 – RPD22 पर क्लिक करें.

आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा जिसे भरें.

Leave a Comment