Aadhar ko Bank Account se Linking kaise kare-
एक लाभार्थी अपने Account को कई तरीके से Aadhar से Linking कर सकते हैं.
Direct Branch जाकर Aadhar Account से Linking किया जा सकता है. अगर
कोई Bank Account Aadhar के साथ Linked नहीं है. तो ऐसी स्तिथि में लाभार्थी के खाते में DBT ( Direct Bank Transfer) के तहत subsify / yojana amount transfer नहीं किया जा सकता.
Direct Bank Transfer के लिए Aadhar का Account से Link होना चाहिए. UIDAI की Official website पर जाकर चेक कर सकते हैं. कि आपका Bank Account Aadhar से Linkहै या नहीं.
अगर Aadhar Linking नहीं है तो आप इस साईट के मध्यम से लिंक भी कर सकते हैं. या फिर Aadhar Linking status भी check कर सकते हैं.
अधिकांश सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की राशि सीधे लाभार्थियों के Bank Account में Transfer किये जाते हैं. इन योजाना/ subsidy का लाभ उठाने के लिए Aadhar Number को उस yojana से जोड़ना आवश्यक होता है. एवं Aadhar Number के साथ Bank Account Linking होना भी जरुरी है. ताकि Aadhar Number के माध्यम से धनराशि को सीधे Aadhar Linking Bank Account में ट्रान्सफर किया जा सके।
HOW TO CHECK AADHAR LINKING WITH BANK ACCOUNT?
आज इस TECHNOLOGY के दौर में AADHAR BANK ACCOUNT के साथ LINKहै या नहीं. यह जानना आसान हो गया है.
Account Holder को INTERNET, SMS आदि के जरिये यह जांचना बेहद आसान हो गया है.
कि BANK ACCOUNT AADHAR के साथ LINK गया है या नहीं.
नीचे दिए गए कुछ steps के माध्यम से आप आसानी से चेक कर सकते हैं. की AADHAR BANK ACCOUNT के साथ LINK की स्तिथि क्या है?
चलये हम लोग उस तरीके को जान लेते हैं. इसके लिए आपके पास इन्टरनेट होना जरुरी होगा.
CHECK AADHAR LINK WITH BANK ACCOUNT by UIDAI WEBSITE-
STEP-1 UIDAI यानि AADHAR CARD की Website पर जाएं. और “AADHAR with BANK ACCOUNT Link status check ” पर क्लिक करें.
STEP-2 आपको बैंक मैपर पृष्ठ पर AADHAR Number typeकरने का option आएगा. जहां आपको UID / VID नंबर दर्ज करना होगा. और “Send OTP” पर क्लिक करना होगा.
STEP-3 UIDAI आपके REGISTERED Mobile Number पर एक OTP भेजेगा। दी गई जगह में इस OTP को दर्ज करें. फिर “login” पर ok करें.
STEP-4 AADHAR से LINKED BANK ACCOUNT स्क्रीन पर आजायेगा.
हालांकि अगर आपके पास एक ही Bank में कई Account हैं. तो आपको AADHAR से LINK BANK ACCOUNT की confermation के लिए बैंक भी जाना पड़ सकता है.
UIDAI लिंक के लिए क्लिक करें. https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper
2. CHECK AADHAR LINK WITH BANK ACCOUNT BY SMS-
- AADHAR WITH BANK ACCOUNT LINK STATUS CHECK करने का दूसरा तरीका मोबाइल नंबर से USSD CODE का उपयोग करना है।
- हालाँकि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका Mobile Number Aadhar card के साथ linked होना जरुरी है. AADHAR WITH BANK ACCOUNT LINK STATUS जानने के लिए नीचे दिए गए निचे दिए गए स्टेप्स follow करें.
- Step-1 UIDAI के साथ Registered मोबाइल नंबर से 9999 * 1 # code dial करें.
- Step-2 अपना 12 अंकों का Aadhar Number type करें.
- Step -3 “Send” option पर क्लिक करें.
- इस तरीके से आप मालूम कर पाएंगे कि आपका Aadhar Bank accounk के साथ link है या नहीं.
- आप के सामने रिजल्ट प्रदशित हो जायेगा कि Aadhar Bank accounk के साथ linking है या नहीं.
How to link Aadhar with bank account though Net Banking?
यह SBI के लिए उदहारण है. इसी प्रकार अन्य BANKS के WEBSITE पर लॉग इन करें.
- Step-1 www.onlinesbi.com/ पर login करें.
- Step-२ अपना user id & Password लिखें.
- Step-3 “MY ACCOUNT” section पर जाएँ.
- Step-4 UPDATE AADHAR WITH BANK ACCOUNTS (CIF)” पर क्लिक करें.
- Step- 5 अपना प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज करें.
- Step-6 अपना AADHAR NUMBER दो बार दर्ज करे.
- Step-7 SUBMIT आप्शन कर क्लिक करें. AADHAR BANK ACCOUNT के साथ LINK हो जायेगा.
How to link Aadhar with bank account through BANK`s MOBILE APP?
- Step-1 BANK`s MOBILE APPLICATION पर लॉग इन करें,
- Step-2 MY Account Section के तहत “Services” पर जाये.
- Step-3 “VIEW/ UPDATE AADHAR CARD DETAILS” पर क्लिक करें.
- Step-4 आपको aadhar with bank account LINKING सम्बंधित मेसेज आजयेगा.
How to link Aadhar with bank account through Branch?
Aadhar CARD को DIRECT BRANCH के माध्यम से LINKING करने के लिए आपको अपने होम ब्रांच जाना होगा.
Step1 – सबसे पहले Bank Account Aadhar linking form भरें.
फॉर्म में अपना खाता संख्या एवं आधार नंबर सही से भरें.
Step-2 aadhar card self attested copy फॉर्म के संलग्न करें.
Step- सम्बंधित काउंटर में फॉर्म को जमा करें. आपका ओरिजिनल आधार सत्यापन के लिए माँगा जा सकता है.
Step Aadhar Bank account से linking होते ही SMS के जरिये जानकारी मिल जाएगी.
How to link Aadhar with bank account at ATM?
STEP-1 सबसे पहले अपना ATM CARD SWIPE करें. एवं पिन दर्ज करें.
Step-2 “ SERVICES” MENU के तहत “Registration” option पर क्लिक करें.
Step-3 “ aadhar Registration” option पर क्लिक करें.
Step-4 bank account type सेलेक्ट करें.अपना aadhar नंबर दर्ज करें.
आपके सामने AADHAR WITH BANK ACCOUNT linking मेसेज आजायेगा.
How to link Aadhar with bank account through SMS?
आप अपना आधार संख्या बैंक खाता से SMS के माध्यम से भी LINKING कर पाएंगे.
इसके लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक खाता से रजिस्टर्ड होना चाहिए. तभी आप इसका उपयोग कर पाएंगे.
Step- इस तरीके से एक मेसेज भेजना होगा.मेसेज बॉक्स में UID<space>AADHAR NUMBER<space>ACCOUNT NUMBER दर्ज करें.
Step- आप को aadhar with bank account LINK comfirmation मेसेज मिल जायेगा. कि आपका aadhar bank account के साथ successfully जुड़ गया है. अगर किसी प्रकार की समस्या होतो अपने बैंक से संपर्क करें.
for more blog-