CISF Constable Recruitment 2022 Online form | CISF Constable Vacancy Application form 2022

CISF Constable Recruitment 2022 Vacancy 2021 | CISF Constable / Tradesmen Recruitment 2022 Vacancy Application form | CISF Tradesmen Recruitment 2022 Online form | CISF Constable, Tradesmen Vacancy Application form 2022

CISF Constable /Driver cum Pump Operator Recruitment 2022 Application form Date

CISF Constable /Driver Recruitment 2022 के 451 पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया गया है.

केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल/ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के 451 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है.

CISF Constable /Driver cum Pump Operator Recruitment 2022 के 451 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से online application form मांगे गए हैं.

CISF Constable/Driver Recruitment 2022 Online form विभाग की अधिकारिक वेबसाईट पर दिनांक 23.01.2023 से 22.02.2023 तक भरे जा सकते हैं।

केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता टेस्ट, शारीरिक मानक परीक्षण एवं लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.

भर्ती हेतु रिक्त पदों की गणना, योग्यता एवं पात्रता, भर्ती प्रक्रिया इत्यादि का विस्तृत विवरण अधिसूचना में उपलब्ध है.

आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार न करें.

Also Read-

Bihar Home Defence Special Corps Form

CISF Constable /Driver Recruitment 2022 Application Process-

Rajasthan Police Constable /Driver के लिए online application form लिये जाएंगे।

How to apply for CISF Constable /Driver cum Pump Operator Recruitment 2022?

केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल/ड्राइवर 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cisf.gov.in/ या https://www.cisfrectt.in/ पर विजिट करें.

होम पेज पर मौजूद लिंक Login पर क्लिक करें एवं New Registration पर क्लिक करें.

आपके सामने एक फॉर्म जिसमें दिए गए सभी विकल्प को भरने के बाद submit पर क्लिक करें.

आपको स्क्रीन पर Registration No., Password उपलब्ध होगा जिसे सेव कर लें, फाइनल सबमिट करने के बाद आपको आवेदन का प्रिंट आउट प्राप्त होगा

Fee payment-

अंत में शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें.

CISF Recruitment 2022 application process –

 Registration

Application Form

Upload Documents

Fee Payment

Print form

Photo & Signature size-

आवेदन करते समय अपना हाल का खींचा गया पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो 20 केबी से 50 केबी तक 3.5×4.5 साइज़ में उपलोड करें.

 और अपने हस्ताक्षर का नमूना 10 केबी से 20 केबी तक 4.0×2.0 साइज़ में स्कैन करके अपलोड करना होगा.

CISF Constable /Driver Application Fee-

आवेदन करने के बाद परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकेंगे.

परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद आवेदन पत्र में भरे गए ईमेल आईडी /मोबाइल नंबर पर सूचना उपलब्ध होगी कि आपका आवेदन प्राप्त हो गया है.

आवेदन करने के बाद आवेदन का प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें.

आवेदन शुल्क 100/ रूपये है.

SC/ST/ Ex-Serviceman को शुल्क अदा करना नहीं होगा.

CISF Constable /Driver Recruitment online form Date 2022
VacancyCISF Constable /Driver Recruitment 2022
Total Posts451
Online application Date23.01.2023 से 22.02.2023
Follow us on TelegramClick here
CISF Recruitment 2022 Bharti Admit card-

लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र किसी व्यक्ति को नहीं भेजा जाएगा.

CISF Recruitment 2022 Admit card Download करने के लिए recruitment Portal पर लॉगिन करने के बाद प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.

CISF Recruitment 2022 Vacancy Details

451 पदों पर बहाली की जाएगी.

Name of postURSCSTOBCEWSTotal
Constable/ driver direct7627134918183
Constable (driver cum Pump Operator) direct11140197226268
Total187673212144451

Name of post /trade
Constable /cook
Constable /Cobbler
Constable /tailor
Constable /Barber
Constable /washer-man
Constable /sweeper
Constable /painter
Constable /mason
Constable /plumber
Constable /mali
Constable /welder
Total
Backlog vacancies
Constable /Cobbler
Constable /barber
G. Total

State wise vacancies details

CISF Recruitment 2022 Reservation-

राज्य सरकार द्वारा जारी नियमावली के अनुसार आरक्षण का लाभ आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों को मिलेगा.

CISF Recruitment 2022 Salary-

वेतनमान-

उसके बाद कांस्टेबल पद की नियमित वेतन Pay Matrix Level-3 (Rs.21700-69100)

CISF Recruitment 2022 Eligibility-

अभ्यर्थी 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए.

अभ्यर्थी 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा 5 स्किल ट्रेडर्स के लिए.

Age limit-

आवेदन की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए.

आरक्षित कोटि के उमीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छुट दी जाएगी.

CISF Recruitment 2022 Bharti Selection Process-

अभ्यर्थी का चयन PST/PET/ Documentation & Trade Test एवं OMR Based/ CBT Mode लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता के आधार पर किया जायेगा.

सर्वप्रथम अभ्यर्थियों से PST/PET/ Documentation & Trade Test लिया जाएगा जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किए जाएंगे.

कांस्टेबल पद के लिए कुल 100 अंक की लिखित परीक्षा ली जाएगी.

CBT Mode Exam-

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का प्रश्नपत्र सौ अंकों का होगा जिसमें ऑब्जेक्ट टाइप के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.

02 घंटे के परीक्षा होगी.

यह परीक्षा ऑफलाइन OMR Based होगी.

CISF Recruitment 2022 Qualifying Marks-

लिखित परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ EX-SM वर्ग के अभ्यर्थी को 35% प्राप्तांक लाना जरूरी होगा.

 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति/ OBC के अभ्यर्थियों को 33% अंक प्राप्त करना जरूरी होगा.

अधिक जानकारी के लिए अधिसुचन को देखें-

FAQ-

Q- CISF Recruitment 2022 Application last Date.

Ans- CISF Constable, Driver cum Pump Operator Recruitment 2022 के लिए Online apply 22.02.2023 तक किया जा सकता है.