CISF Recruitment 2022 Vacancy 2021 | CISF Recruitment 2022 Vacancy Application form | CISF Recruitment 2022 Online form | CISF Vacancy Application form 2022
CISF Recruitment 2022 Application form Date
केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ है.
CISF Recruitment 2022 के 1149 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से online application form मांगे गए हैं.
CISF Recruitment 2022 Online form विभाग की अधिकारिक वेबसाईट पर दिनांक 29-01-2022 से दिनांक 04.03.2022 तक भरे जा सकते हैं।
केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता टेस्ट, शारीरिक मानक परीक्षण एवं लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.
भर्ती हेतु रिक्त पदों की गणना, योग्यता एवं पात्रता, भर्ती प्रक्रिया इत्यादि का विस्तृत विवरण अधिसूचना में उपलब्ध है.
आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार न करें.
Also Read-
Bihar Home Defence Special Corps Form
CISF Recruitment 2022 Vacancy 2021 Application Process-
Rajasthan Police Constable के लिए ‘online application form लिये जाएंगे।
How to apply for CISF Recruitment 2022 Vacancy 2021?
केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cisf.gov.in/ या https://www.cisfrectt.in/ पर विजिट करें.
होम पेज पर मौजूद लिंक Login पर क्लिक करें एवं New Registration पर क्लिक करें.
आपके सामने एक फॉर्म जिसमें दिए गए सभी विकल्प को भरने के बाद submit पर क्लिक करें.
आपको स्क्रीन पर Registration no. , Password उपलब्ध होगा जिसे सेव कर लें. फाइनल सबमिट करने के बाद आपको आवेदन का प्रिंट आउट प्राप्त होगा
Fee payment-
अंत में शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें.
CISF Recruitment 2022 application process –
Registration
Application Form
Upload Documents
Fee Payment
Print form
Photo & Signature size-
आवेदन करते समय अपना हाल का खींचा गया पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो 20 केबी से 50 केबी तक 3.5×4.5 साइज़ में उपलोड करें.
और अपने हस्ताक्षर का नमूना 10 केबी से 20 केबी तक 4.0×2.0 साइज़ में स्कैन करके अपलोड करना होगा.
CISF Recruitment 2022 Bharti Recruitment Fee-
आवेदन करने के बाद परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग , ,क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकेंगे.
परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद आवेदन पत्र में भरे गए ईमेल आईडी /मोबाइल नंबर पर सूचना उपलब्ध होगी कि आपका आवेदन प्राप्त हो गया है.
आवेदन करने के बाद आवेदन का प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें.
आवेदन शुल्क 100/ रूपये है.
SC/ST/ Ex-Serviceman को शुल्क अदा करना नहीं होगा.
CISF Recruitment 2022 Bharti Admit card-
लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र किसी व्यक्ति को नहीं भेजा जाएगा.
CISF Recruitment 2022 Admit card Download करने के लिए recruitment Portal पर लॉगिन करने के बाद प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.
CISF Recruitment 2022 Vacancy Details 2021-
सभी 36 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 1149 पदों पर बहाली की जाएगी.
UR | 489 |
EWS | 113 |
SC | 161 |
ST | 137 |
OBC | 249 |
Total | 1149 |
State wise vacancies details के लिए क्लिक करें.
CISF Recruitment 2022 Reservation-
राज्य सरकार द्वारा जारी नियमावली के अनुसार आरक्षण का लाभ आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों को मिलेगा.
CISF Recruitment 2022 Salary-
वेतनमान-
उसके बाद कांस्टेबल पद की नियमित वेतन Pay Matrix Level-3 (Rs.21700-69100)
CISF Recruitment 2022 Eligibility-
अभ्यर्थी 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान विषय के साथ पास हो.
Age limit-
04.03.2022 तक अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए.
आरक्षित कोटि के उमीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छुट दी जाएगी.
CISF Recruitment 2022 Bharti Selection Process-
अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता के आधार पर किया जायेगा.
कांस्टेबल पद के लिए कुल 100 अंक की लिखित परीक्षा ली जाएगी.
CBT Mode Exam-
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का प्रश्नपत्र सौ अंकों का होगा जिसमें ऑब्जेक्ट टाइप के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.
02 घंटे के परीक्षा होगी.
यह परीक्षा ऑफलाइन OMR Based होगी.
भाग-विषय | प्रश्न | अंक |
General Intelligence and Reasoning | 25 | 25 |
General Knowledge and awareness | 25 | 25 |
Elementary Mathematics | 25 | 25 |
English/Hindi | 25 | 25 |
कुल | 100 | 100 |
CISF Recruitment 2022 Recruitment Qualifying Marks-
लिखित परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ EX-SM वर्ग के अभ्यर्थी को 35% प्राप्तांक लाना जरूरी होगा.
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति/ OBC के अभ्यर्थियों को 33% अंक प्राप्त करना जरूरी होगा.
अधिक जानकारी के लिए अधिसुचन को देखें-