CTET January 2024 Online form Date & Notification | CTET December 2023 Application form link

CTET December / January 2024 DATE | CTET ONLINE APPLICATION Form 2023 | CTET Ke liye AVEDAN kaise kare | CTET ki priksha kab hoti hai? CTET SYLLABUS, ELIGILIBITY | CTET January 2024 Notification Date in Hindi | CTET December 2023 & July 2023 Application form date link | ctet.nic.in 2023 Registration form | CTET 2023 Form fill up | CTET का फॉर्म कब भरा जायेगा 2023|CTET 2023 का एग्जाम कब होगा | सीटेट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए. |CTET July 2023 Notification कब जारी होगा? CTET January 2024 Notification Application form भरने की ऑफिसियल लिंक क्या है?

CTET January 2024 / December 2023 Notification Date in Hindi

CTET January 2024 Notification Released-

Table of Contents

CTET December 2023/ January 2024 के आयोजन संबंधित Notification जारी कर दिया है,

अभ्यर्थी चार परीक्षा केंद्र का विकल्प दे सकते हैं.

साथ ही विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

CTET January 2024 online application form Link activate कर दिया गया है.

साथ ही CTET January 2024 Information Bulletin/ Prospectus भी online download कर सकेंगे.

CTET January 2024 का आयोजन 21.01.2024 को किया जाएगा.

परीक्षा शुल्क का भुगतान 01.12.2023 तक ऑनलाइन किया जा सकता है.

अभ्यर्थी आवेदन करते समय परीक्षा केंद्र का विकल्प दे सकेंगे।

CTET January 2024 Notification Application form Date

CTET January 2024 form की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा CTET लिए तिथि की घोषणा कर दी गयी है.

CTET January 2024 20 भाषाओं में देश के लगभग 112 शहरों में आयोजित किए जाते हैं.

CTET January 2024 Time Table

CTET January 2024 का आयोजन के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है.

अब सिटीईटी परीक्षा का इंतज़ार करने वाले अभ्यर्थी के लिए खुशखबरी है विभाग ने CTET January 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है.

इस भी पढ़ें-

CTET Certificate downloading Process

How to apply for CTET January 2024 Application form?

CTET में शामिल होने वाले अभ्यर्थी कंप्युटर/ स्मार्टफोन या इंटरनेट केफे के माध्यम से ONLINE APPLY कर सकते हैं।

CTET में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी के पास प्रारम्भिक शिक्षा में प्रशिक्षण की डिग्री (B.Ed/ D.El.Ed) होना जरूरी है।

सिटीईटी परीक्षा प्रत्येक वर्ष DECEMBER एवं JULY में आयोजित किया जाता है।

CTET January 2024 परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

CTET January 2024 Online Application Date in Hindi

Online Apply: 03.11.2023 से 23.11.2023 तक

Last date for submission of on-line Application: 01.12.2023

Last date for submission of fee: 01.12.2023

CTET Form Correction Date- till 02.12.2023

CTET January 2024 Exam Date- 21.01.2024

CTET 2023 Important Point-

आवेदक को apply करने से पहले इन बातों का जानना आवश्यक है:-

आवेदन से पहले सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर लें एवं योग्यता को भी देख लें फिर फॉर्म भरें।

  • ONLINE Apply केवल CTET की official website के माध्यम से करें।
  • फॉर्म की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है किसी प्रकार का फिज़िकल डॉक्युमेंट्स भेजने की जरूरत नहीं।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए www.ctet.nic.in. पर विज़िट करें किसी अन्य वेबसाईट का उपयोग न करें अन्यथा आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।
  • आवेदन करते समय अपना पूरा पता पिन कोड के साथ अंकित करें।
  •  Application form submission करने से पहले mode of payment of fee सुनिश्चित कर लें।
  • क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते है।

How to apply for CTET 2024 FORM?

 CTET ONLINE FORM भरते समय इन चरण को पूरा करना होगा
  • STEP 1: CTET के official website www.ctet.nic.in पर जाएं।
  • STEP 2: “Apply Online” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • STEP 3: Online Application Form को भरें एवं Registration No./Application No. को नोट करें।
  • STEP 4: latest Images of Photograph एवं Signature का scan कर के upload करें.
  • STEP 5: Examination Fee e-challan या debit/credit card/ net banking के माध्यम से ऑनलाइन pay करें।
  • STEP 6: Confirmation page का Print Out करें, रेफ्रन्स/ ऐप्लकैशन नंबर को याद रखें।

 Photo & Signature Size for CTET Form

  • scanned Photograph और signature JPG/JPEG format में Upload करें।
  • scanned Photograph का साइज़ 10 से 100 KB तक होना चाहिए।
  • Image का size 3.5 cm (width) x 4.5 cm (height) हो ,
  • Size of scanned signature should be between 3 to 30 KB.
  • Image Dimension of signature 3.5 cm (length) x 1.5 cm (height) होना जरूरी है।
  • Fixed size में Photograph एवं Signature को Resize करने के लिए Photo shop का उपयोग करें, या फिर ऑनलाइन Resize करने के लिए www.imresizer.com या किसी अन्य टूल के माध्यम से कर सकते हैं।
  • Photo को ऑनलाइन RESIZE के लिए यहाँ क्लिक करें HERE

CTET January 2024 form link

CTET January 2024 application form link

CTET 2024 Application Fee Details-

CTET के लिए निम्नानुसार FEE अदा करना होगा।

CATEGORYOnly Paper – I or IIBoth Paper – I & II
General/OBC (NCL)
Rs.1000/-
Rs.1200/-
SC/ST/Diff. Abled Person Rs.500/- Rs.600/-
CTET FEE

CTET January 2024 Exam SCHEDULE-

 Paper-ii Morning session में आयोजित होगा।

Paper-I evening session में आयोजित होगा।

Date & TIMING of CTET Examination 2024

Date of ExamTIME DurationPAPER
21.01.2024 09.30 am to 12.00 Noon2.30 HoursPAPER-II
21.01.2024 02.00 pm to 04.30 pm 2.30 HoursPAPER -I
CTET date & time

CTET January 2024 Exam Centre-

CTET January 2024 Online Application Form Date

EventsDate
CTET January NOTIFICATIONReleased
Starting date of CTET 03.11.2023 से 01.12.2023
Last Date for CTET application01.12.2023
last date for Payment01.12.2023
CTET Form correction02.12.2023 तक
CTET 2024 ADMIT CARD Releasedavailable soon
CTET January 2024 EXAM DATE21.01.2024
Answer Key
CTET 2024 Result Date
CTET Bulletin downloadClick here
CTET 2023 form date

CTET ELIGIBILITY CRITERIA

CTET के लिए Qualification हिन्दी में-

Minimum Qualification for Paper- 1 

12th (or its equivalent)/ समकक्ष जिस नाम से भी जाना जाता हो, न्यूनतम 50% marks से पास या अंतिम वर्ष में हो।

और

2 years Diploma in Elementary Education (D.El.Ed) जिस नाम से भी जाना जाता हो ।

OR

Senior Secondary (या इसके equivalent) या Urdu board से Maulvi पास न्यूनतम 45% marks के साथ पास या अंतिम वर्ष में हो।

और

2 years Diploma in Elementary Education (D.El.Ed) जिस नाम से भी जाना जाता हो , NCTE Regulations 2002 के तहत मान्यता प्राप्त।

OR

Senior Secondary inter (or its equivalent) Minimum 50% marks से पास या अंतिम वर्ष में हो।

और

 4 years Bachelor of Elementary Education (B.EI.Ed) हो।

OR

12th या समकक्ष न्यूनतम 50% marks के साथ पास या अंतिम वर्ष में हो।

और

2 years Diploma in Education (Special Education).

Is B.ED eligible for Paper 1 (PRIMARY TEACHER)

B.Ed अभ्यर्थी प्राइमरी कक्षा 1 से 5 के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे.

Required Qualification for Paper 2

Graduation / Equivalent या उर्दू बोर्ड से ALIM पास या अंतिम वर्ष में हो।

एवं  

2 years Diploma in Elementary Education (D.El.Ed) हो।

OR

Graduation किसी भी विषय से न्यूनतम 50% marks के साथ पास या \ फाइनल वर्ष में हो.

और

1-year Bachelor in Education (B.Ed) की डिग्री होना चाहिए।

OR

Graduation न्यूनतम 45% marks से पास या अंतिम वर्ष में हो.

एवं

1 year Bachelor in Education (B.Ed).

OR

Senior Secondary (or equivalent) न्यूनतम 50% marks के साथ पास याअंतिम में हो.

एवं

4 years Bachelor in Elementary Education (B.EI.Ed) पास ।

1 year B.Ed. (Special Education)* पास/ अंतिम वर्ष।

OR

Senior Secondary या समकक्ष न्यूनतम 50% marks के साथ पास याअंतिम वर्ष में हो.

एवं

4 years B.A/B.Sc.Ed or B.A.Ed/B.Sc.Ed पास या अंतिम वर्ष में हो।

OR

Graduation न्यूनतम 50% marks से पास

एवं

OR

जो candidate NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed/ D.El.Ed Programme पास हैं CTET केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन के पात्र हैं।

Relaxation in Minimum Educational Qualification-

SC/ST/OBC/Differently abled (विकलांग) अभ्यर्थी को न्यूनतम प्राप्तांक में 5% की छूट दी गई है।

CTET EXAM PATTERN

Structure & Content of CTET:-

सिटीईटी पेपर में सभी प्रश्न OBJECTIVE टाइप (MCQs) होंगे।

सही विकल्प पर अभ्यर्थी को मार्क करना होगा.

Q- सीटेट में नेगेटिव मार्किंग होती है क्या?

CTET EXAM में negative marking नहीं होती है।

CTET में 2 Papers होते हैं?

(i) Paper- I class 1-5 (Primary Teacher) के लिए ।

 (ii) Paper- II class 6-8 (Upper Primary Teacher) के लिए ।

CTET Paper 1 Exam Pattern-

Paper I (for Class I to V) Primary Level

CTET पेपर की अवधि 2 घंटे 30 मिनट।

संरचना और सामग्री (All Compulsory):

(i) Child Development and Pedagogy 30 MCQs 30 Marks

(ii) Language I (compulsory) 30 MCQs 30 Marks

(iii) Language II (compulsory) 30 MCQs 30 Marks

(iv) Mathematics 30 MCQs 30 Marks

(v) Environmental Studies 30 MCQs 30 Marks

Total 150 MCQs 150 Marks

प्रश्नों का प्रकार :

शैक्षणिक मनोविज्ञान में Child Development और Pedagogy पर focus किया जाएगा।

6-11 वर्ष के बच्चों के relevant प्रश्न होंगे।

अलग-अलग विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को समझना और उनको सिखाने के आसान तरीके ढूँढना।

Language 1 Test

Language 1 में भाषा की महारत (Proficiency) को देखा जाएगा।

 LANGUAGE 2 में भाषा की समझ, संचार/Communication और तत्वों से संबंधित प्रश्न रहेंगे।

परीक्षा के लिए आवेदन करते समय दो भाषा के चयन का विकल्प होगा अपनी योग्यता के अनुसार भाषा का चयन करें सभी भाषा का कोड भी दिया रहेगा।

Language एवं Code इस प्रकार है-

भाषा कोड नंबर
इंग्लिश 01
हिन्दी 02
आसामी 03
बंगाली 04
गारो 05
गुजराती 06
कन्नड़ 07
खासी 08
मलयालम 09
मणिपुरी 10
मराठी 11
मिज़ो 12
नेपाली 13
ओड़िया 14
पंजाबी 15
संस्कृत 16
तमिल 17
तेलुगु 18
तिबेतन 19
उर्दू 20
CTET LANGUAGE OPT

गणित एवं पर्यावरण –

गणित एवं पर्यावरण का टेस्ट अवधारणाओं, समस्या समाधान (Problem-solving) पर आधारित होगा।

विषयों की क्षमताओं एवं शैक्षणिक समझ और अनुप्रयोगों को हाल करना।

विषय क्षेत्रों, परीक्षण वस्तुओं को उस पाठ्यक्रम के विभिन्न प्रभागों पर आधारित रहेगा।

CTET PAPER 1 के पेपर में NCERT Class i-v Syllabus पर आधारित प्रश्नों पर फोकस रहेगा।

CTET Paper 2 Exam Pattern

सिटीईटी पेपर 2 का प्रारूप इस प्रकार होगाल:-

Paper-II (for Class 6-8 (Elementary Stage :

Duration of Examination – 02 घंटे 30 मिनट ।

संरचना और सामग्री (All Compulsory):

S.N.SubjectQuestionMarks
(i)Child Development & Pedagogy(compulsory)30 MCQs30 Marks
iiLanguage I (compulsory)30 MCQs30 Marks
iiiLanguage II (compulsory)30 MCQs30 Marks
ivMathematics and Science
(for Mathematics and Science teacher)
60 MCQs60 Marks
OR
VSocial Studies/Social Science
(for Social Studies/Social Science teacher)
60 MCQs60 Marks
Total 150 MCQs150 Marks

प्रश्नों का प्रकार-

बाल विकास और Pedagogy के शैक्षणिक मनोविज्ञान पर ध्यान दिया जाएगा।

11से 14 वर्ष आयु के विद्यार्थियों को ध्यान में रखा जाएगा।

अलग-अलग विद्यार्थियों की आवश्यकताओं, विशेषताओं को समंझना और मनोविज्ञान को समझना, साथ में बातचीत कराना ।

विद्यार्थियों को आसान तरीके से सिखाना।

Language 1 में भाषा की (proficiency) को देखा जाएगा।

 LANGUAGE 2 में भाषा की समझ, Communication और तत्वों से संबंधित प्रश्न होंगे.

गणित एवं पर्यावरण –

गणित एवं पर्यावरण अध्ययन, विज्ञान, Social Studies/Social Science में टेस्ट आइटम अवधारणाओं,समस्या समाधान (Problem-solving) पर आधारित होगा।

विषयों की क्षमताओं एवं शैक्षणिक समझ और अनुप्रयोगों को हाल करना।

गणित एवं विज्ञान में प्रत्येक के 30 प्रश्न होंगे।

विषय क्षेत्रों परीक्षण वस्तुओं को उस के पाठ्यक्रम के विभिन्न प्रभागों पर आधारित रहेगा।

CTET PAPER-2 SYLLABUS NCERT Classes 6-8 के पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे।

लेकिन प्रश्न कठिन एवं मियारी होंगे।

QUESTION PAPER Of Language Exam

CTET EXAM में question Paper (Hindi/English) में रहेगा।

CTET PASSING MARKS-

QUALIFYING MARKS AND AWARD OF CTET CERTIFICATE

CTET में पास होने के लिए 60% MARKS लाना जरूरी होगा।

SC/ST,OBC, differently abled persons आदि के लिए पासिंग मार्क्स में छूट Reservation category rule के तहत विद्यालय मैनिज्मन्ट/Government, local bodies/ government-aided एवं unaided संस्थान दे सकते हैं।

आरक्षित कोटि के उमीदवारों को न्यूनतम प्राप्तांक में 5% की छूट दी जाएगी.

Central TET Certificate केवल Eligibility का प्रमाण है।

CTET Certificate Applicability-

 CENTRAL TET (CTET) PASSED candidate Central Government (KVS, NVS, Central Tibetan Schools आदि एवं UT’s: Chandigarh, Dadra & Nagar Haveli के तहत चलने वाले विद्यालयों के लिए पात्र होंगे।

Daman & Diu, Andaman & Nicobar Islands, Lakshadweep, NCT of Delhi, बिहार एवं अन्य राज्यों में भी शिक्षक के पद पर नियुक्त हो सकते हैं।

CTET CERTIFICATE Validity

CTET Certificate (केन्द्रीय शिक्षक पात्रता) प्रमाण पत्र की validity आजीवन कर दी गयी है.

CTET EXAM में appeared होने के लिए attempt की कोई कैद नहीं।

CTET ADMIT CARD-

CTET ADMIT CARD परीक्षा से 1-2 सप्ताह पूर्व जारी किया जायेगा जिसे उमीदवार ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

सिटीईटी प्रवेश पत्र को अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाईट से ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे। किसी अन्य माध्यम से ऐड्मिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

CTET January 2024 RESULT DATE-

CTET Result September 2023 में जारी किया जाएगा.

परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

FAQs-

Q- CTET January 2024 का आयोजन कब होगा ?

A- CTET का आयोजन 21 जनवरी 2024 किया जाएगा.

Q-CTET का आयोजन वर्ष में कितने बार होता है ?

A- वर्ष में दो बार जुलाई एवं दिसम्बर में होता है।

Q-कोई अभ्यर्थी CTET के कितने attemp में शामिल हो सकता है ?

Ans- इसके लिए कोई कैद नहीं है।

Q- CTET Certificate की वैधता कितनी है ?

Ans- सिटीईटी प्रमाण पत्र की वैधता पहले 7 वर्ष थी, जिसे आजीवन वैधता कर दी गयी है.

Q- सिटीईटी परीक्षा की कितनी केटेगरी है ?

Ans- इसमें दो पेपर हैं, पेपर-1 वर्ग 1-5 के लिए एवं पेपर- 2 वर्ग 6-8 के शिक्षक के लिए है ।

Q- CTET 2024 Notification Date

Ans-January 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.