CTET December 2022 Certificate Download link | How to download CTET Certificate from Digilocker

CTET December 2022 Certificate Download link | CTET December 2021 Marksheet Certificate kab aayega |How to download CTET Certificate from Digilocker App | CTET Dec 2021 Certificate in Digilocker

CTET December 2022 Certificate download Date

How to download CTET Certificate from Digilocker ?

CTET December 2021 Certificate को Digilocker पर download के लिए उपलब्ध करा दी गयी है.

आपको बता दूँ कि CTET December 2021 का आयोजन 16 दिसम्बर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक किया गया था.

CTET CBT Exam 2021 में शमिल होने वाले परीक्षार्थी अपना प्रमाण पत्र, मार्कशीट online download कर सकते हैं.

CTET Certificate को online download करने की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है जिसे अभ्यर्थी Digilocker App के माध्यम से कर पाएंगे.

अगर आप भी सीटेट 2021 उत्तीर्ण हैं तो आपना प्रमाण पत्र अभी डीजीलाकर एप्लीकेशन से डाउनलोड करें.

CTET December 2021 Certificate

CTET December 2021 का आयोजन 16 दिसम्बर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक किया जाएगा।

CTET December 2021 कंप्यूटर आधारित टेस्ट लिया गया था, यह परीक्षा 20 भाषाओं में देश के लगभग 112 शहरों में आयोजित की गयी थी.

CTET EXAM पास गवर्नमेंट SCHOOL TEACHER बनने के लिए जरूरी है। CTET में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी के पास प्रारम्भिक शिक्षा में प्रशिक्षण की डिग्री होना जरूरी है।

सिटीईटी परीक्षा प्रत्येक वर्ष DECEMBER एवं JULY के माह में आयोजित किया जाता है। जबकि CTET December 2021 CBT Mode में होगा.

CTET December 2021 Certificate Marksheet Download Date

EventsDate
ExamCTET
YearDecember 2021
CTET December 2021 Certificate Marksheet Downloadon Digilocker
CTET December 2021 EXAM DATE16 दिसम्बर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक
Digilocker websitehttps://www.digilocker.gov.in/
Follow us on TelegramTELEGRAM LINK
CTET December 2021 Certificate Marksheet

Also Read

CTET Application form Date

How to download CTET Certificate Marksheet 2022 from Digilocker ?

CTET क्वालिफाइड अभ्यर्थी अभ्यर्थी कंप्युटर के माध्यम से Digilocker की वेबसाइट पर विजिट करें या स्मार्टफोन के माध्यम से Digilocker APP पर लॉग इन करें.

स्टेप-1 Digilocker पर विजिट करने के बाद अगर आपने signup नहीं किया है तो अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर के माध्यम से Sign Up कर लें.

स्टेप-2 फिर Sign in करें एवं search बार में CTET लिखकर सर्च करने पर Central Board of Secondary Education का लिंक आजयेगा इसपर क्लिक करें.

स्टेप-3 अब “Teacher Eligibility Test Certificate / Marksheet” पर क्लिक करें एवं अपना रोल नंबर और परीक्षा का महिना-वर्ष अंकित कर Get Document पर क्लिक करें.

अब आपके सामने CTET Certificate/ Marksheet उपलब्ध हो जायेंगे जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं एवं प्रिंट आउट कर कहीं भी उपयोग कर सकते हैं. CTET Digital Certificate, Marksheet download करने के बाद Physically certificate की जरुरत नहीं पड़ेगी.

How to download CTET Certificate Marksheet 2022 online ?

Digilocker के वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए google पर www.digilocker.gov.in/ सर्च करें.

  • STEP 1: Digilocker के official website https://www.digilocker.gov.in/ पर जाएं।
  • STEP 2: अगर पहले से Digilocker पर रजिस्ट्रेशन नहीं है तो “Sign Up” के ऑप्शन पर क्लिक करें एवं अपना नाम आधार के अनुसार, जन्म तिथि, Gender, मोबाइल नंबर, 6 अंकों का सिक्यूरिटी पिन अंकित करें एवं इमेल आईडी, आधार नंबर अंकित कर Submit करें, और मोबाइल पर प्राप्त OTP अंकित कर सत्यापन कर लें.
  • STEP 3: Sign In – Mobile No/ Aadhar और 6 Digit Pin अंकित कर सबमिट करें और मोबाइल पर प्राप्त OTP अंकित कर सत्यापन कर लें. अब आप लॉग इन ओह चुके हैं.
  • STEP 4: CTET Certificate Marksheet पर क्लिक करें अपना Roll NO और Exam- Month- Year अंकित कर Get Document पर क्लिक करें.
  • STEP 5: अब प्रमाण पत्र/ मार्कशीट को डाउनलोड/ प्रिंट कर सकते हैं.

CTET December 2021 Fee Details-

CTET के लिए निम्नानुसार FEE अदा करना होगा।

CATEGORYOnly Paper – I or IIBoth Paper – I & II
General/OBC (NCL)
Rs.1000/-
Rs.1200/-
SC/ST/Diff. Abled Person Rs.500/- Rs.600/-
CTET FEE

CTET PASSING MARKS-

QUALIFYING MARKS AND AWARD OF CTET CERTIFICATE

CTET में पास होने के लिए 60% MARKS लाना जरूरी होगा।

SC/ST,OBC, differently abled persons आदि के लिए पासिंग मार्क्स में छूट Reservation category rule के तहत विद्यालय मैनिज्मन्ट /Government, local bodies/ government-aided एवं unaided संस्थान दे सकते हैं।

जैसे SC/ST,OBC, differently abled persons, महिला आदि को प्राप्तांक में 5% प्रतिशत की छूट दी जाती है.

Central TET Certificate केवल Eligibility का प्रमाण है।

CTET Certificate Applicability-

 CENTRAL TET (CTET) PASSED candidate Central Government (KVS, NVS, Central Tibetan Schools आदि एवं UT’s / Chandigarh, Dadra & Nagar Haveli के तहत चलने वाले विद्यालयों के लिए पात्र होंगे।

Daman & Diu, Andaman & Nicobar Islands, Lakshadweep, NCT of Delhi में भी शिक्षक के पद पर नियुक्त हो सकते हैं।

CTET CERTIFICATE VALIDITY-

CTET certificate/केन्द्रीय शिक्षक पात्रता प्रमाण पत्र की validity आजीवन कर दी गयी है.

CTET EXAM में appear होने के लिए attempt की कोई कैद नहीं।

FAQ-

Q-CTET December 2021 Marksheet Certificate kab aayega

Ans- Digilocker से CTET Certificate, Marksheet download कर सकते हैं.

1 thought on “CTET December 2022 Certificate Download link | How to download CTET Certificate from Digilocker”

  1. Sir mai upper primary teacher eligibility test ctet pass hun aur primary ka fail hun jb mai digilocker se marksheet download kr raha hun to abhi download q nahi ho raha hai

    Reply

Leave a Comment