CUCET Counselling 2021 Registration Date | CUCET Counselling Date Procedure
CENTRAL UNIVERSITY COMMON ENTRANCE TEST (CUCET) 2021 का RESULT जारी होने के बाद अब काउन्सलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.
CUCET Counselling एवं Admission के लिए आवेदन प्रक्रिया की 27 अक्तूबर 2021 से शुरू हो चुकी है.
Central University of South Bihar में सेशन 2021-22 में Undergraduate, Postgraduate & PG Diploma में एडमिशन के लिए 27.10.2021 से 02.11.2021 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
आपको मालूम है कि इसके आवेदन की प्रक्रिया 27 अक्तूबर से शुरू हुई थी इसके अलावा किसी भी प्रकार की कोई तब्दीली नहीं की गई है.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत “CUCET 2021 के प्राप्तांक के आधार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ बिहार में अभ्यर्थी UG, PG, PG Diploma PROGRAMMES में एडमिशन CUCET के माध्यम से ले पाएंगे.
UI & PG Programmes के लिए CUCET प्रवेश परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है.
CUCET 2020 ALL UNIVERSITY LIST–
CUCET के माध्यम से टोटल 14 CENTRAL UNIVERSITY & 4 STATE UNIVERSITY में एडमिशन ले पाएंगे.
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ आंध्र प्रदेश
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखण्ड
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटक
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरल
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ उड़ीसा
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ दक्षिण बिहार
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ सिलचर
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरयाणा
इसके आलावा कुछ राज्य विश्वविद्यालय हैं.
- जैसे:- 1.बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय राजौरी.
- 2. बेंगलुरु. डॉ बी आर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स विश्वविद्यालय.
- 3. Kallikote University Barhampur.
- 4. Sardar Patel University of Police , secuirity & Criminal Justice, Jodhpur.
CUCET Counselling Form Date 2021-
Central University of South Bihar Admission के लिए आवेदन निम्न प्रक्रिया के तहत कर सकते हैं.
Activities | Deadline |
Starting Date of Online Registration for admission & Payment | 27.10.2021 |
Last Date for CUCET Counselling Application | 02.11.2021 |
1st Merit list Date | 17.11.2021 |
Deposit of Fees for admission of 1st Merit list | 18.11.2021 to 20.11.2021 |
2nd Merit list Date | 22.11.2021 |
Deposit of Fees for admission of 2nd Merit list | 23.11.2021 to 25.11.2021 |
3rd & Last Merit list Date | 26.11.2021 |
Deposit of Fees for admission of 3rd Merit list | 27.11.2021 to 29.11.2021 |
Publication of Final list of Admitted students | 01.12.2021 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://cusbcucet.samarth.edu.in/ |
How to apply for Central University (CUCET) Counselling 2021 ?
इच्छुक उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि Central University of South Bihar के नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें फिर आवेदन करें.
कैंडिडेट CUCET Counselling के लिए Registration की प्रक्रिया 02 नवम्बर 2021 तक पूरा कर सकते हैं.
Central University of South Bihar admission 2021-22 हेतु Registration के लिए
ऑफिसियल वेबसाइट- https://cusbcucet.samarth.edu.in/ पर विजिट करें.
Step-1 New Registration पर क्लिक करें फॉर्म में दिए गए सभी विवरण को भर कर Register पर क्लिक करें.
Step-2 Login-
अब अपना Registered Email, Password & Captcha अंकित कर लॉग इन पर क्लिक करें.
लॉग इन करने के बाद दिए गए विकल्प के अनुसार फॉर्म को भरें एवं जरुरी दस्तावेज़ को अपलोड करें.
अंत अंत में रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें.
Central University of South Bihar Admission Eligibility & Syllabus (CUCET 2021)
Central University of South Bihar में admission के लिए जरुरी योग्यता, सीटों की संख्या एवं पाठ्यक्रम के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.
या अभी देखें-
CUCET Counselling Application Fee-
CATEGORY | FEE |
GENERAL / OBC/ EWS | Rs.500/ |
SC/ ST/PWD | Rs.200/ |
इसे भी पढ़ें-
Bihar Career Portal Registration Process
HOW TO PAY CUCET Counselling APPLICATION FEE ONLINE?
कैंडिडेट CREDIT CARD/ DEBIT CARD/ NET BANKING /UPI के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे.
CENTRAL UNIVERSITY ADMISSIONS Process –
CUCET ( Central University ) ADMISSIONS की प्रक्रिया सम्बंधित UNIVERSITY द्वारा संभाला जाता है.
CUCET RESULT घोषित होने के बाद सम्बंधित UNIVERSITY इसके लिए काउंसलिंग डेट / मेरिट लिस्ट जारी करता है.
मेरिट लिस्ट CUCET में प्राप्त मार्क्स के आधार पर तैयार की जाती है.
CUCET MERIT LIST के लिए सम्बंधित UNIVERSITY की वेबसाइट पर विजिट करें.
अगर अभ्यर्थी किसी अन्य UNIVERSITYमें एडमिशन लेना चाहते हैं तो कुछ अतिरिक्त शुल्क देकर ले सकते हैं.
Central University of South Bihar total Seat in UG, PG, Diploma-
Central University of South Bihar में सेशन 2021-22 में Undergraduate, Postgraduate & PG Diploma में सीटों की जानकारी के लिए निम्मेंन pdf को देखें-
Central University of South Bihar (CUCET) Program Wise Fee Details-
फी विवरण देखने के लिए क्लिक करें.
List of Document for CUCET Counselling–
- Class 10th marksheet
- Class 12 marksheet
- Graduation marksheet
- Graduation degree as applicable
- Date of birth certificate
- Character certificate
- Migration certificate
- College leaving certificate
- Transfer certificate
- caste certificate
- PWD certificate if applicable
- Medical fitness certificate
- valid GATE/GPAT score card if applicable
CUCET Non Submission of Documents Declaration form
एडमिशन/ काउन्सलिंग के समय कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो उसे 31 दिसंबर 2021 तक submit करने की मोहिलत दी गई है.
इसके लिए अभ्यर्थी को एक डिक्लेरेशन फॉर्म को भरकर जमा करना होगा.
CUCET Non Submission of Documents Declaration form
Central University of South Bihar (CUCET) admission / Counselling helpline-
Central University of South Bihar में admission/ Counselling सम्बंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
Email ID- admission@cusb.ac.in
Phone No.- 0631-2229518, 2229514, 2229512,
Q- CUCET Counselling 2021 Registration last Date.
Ans- y of South Bihar में admission के लिए 02.11.2021 तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.