DD Bihar online Class time table 6 to 12 | Mera Doordarshan Mera Vidyalaya Class Time Table 2022

DD Bihar online Class time table 6 to 12 | Mera Doordarshan Mera Vidyalaya Class Time Table 2022

DD Bihar Online Class Time | DD Bihar Class 6 to 12 | Bihar Online Class Channel Name/ Number

Bihar Online Class Timing & Date 2022

अब विद्यार्थी मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कार्यक्रम के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे.

17 से तीन घंटे का होगा मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कार्यक्रम-

17 जनवरी से एक बार फिर Mera Doordarshan Mera Vidyalaya कार्यक्रम शुरू हो जायेगा.

दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम से कक्षा 1 से 12 तक के करीब पौने दो करोड़ विद्यार्थी कोविड-19

के कारण विद्यालय बंदी के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे.

Digital Device के माध्यम से Online Class कैसे करें?

कोविड के दरमियान शिक्षा विभाग ने वाट्सएप, फेसबुक, यूट्यूब, गूगल और जूम मीटिंग जैसे ऑनलाइन माध्यमों से भी पढ़ाई कराने की कार्ययोजना को लागू करने के निर्देश दिये हैं.

DD Bihar online Class timing 6 to 12    

दूरदर्शन पर प्रत्येक दिन तीन घंटे की कक्षा होगी. जिसमें Class 6 से Class 8 तक की पढाई नौ बजे से दस बजे तक कर सकते हैं.

 कक्षा नौ और 10 की कक्षाएं 10 बजे पूर्वाह्न से 11 बजे पूर्वाह्न तक और Class 11 & 12 Online classes 11 बजे से 12 बजे तक होंगी.

 इसके अलावा ऐसे विद्यार्थी जिनके घर पर टीवी या कोई डिजिटल डिवाइस नहीं हैं, उन इलाकों में विशेष संसाधनों के जरिये पढ़ाई की व्यवस्था कराने का आदेश जारी हुआ है.

Covid-19 में बिना mobile / TV के पढ़ाई कैसे करें?

 बिना मोबाइल/ टीवी वाले बच्चों के लिए गांव और टोलों में शिक्षक / टोला शिक्षक जायेंगे:

शिक्षा विभाग ने बच्चों के घर पर पढ़ाई के लिए चार लाख से अधिक शिक्षकों के अलावा 28 हजार से अधिक शिक्षा

सेवक और तालीमी मरकजों को भी लगाया है.

शिक्षा सेवक, शिक्षकों के साथ गांव-गांव टोला घूम कर कक्षा एक से पांच तक तक उन बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देंगे जिनके पास भी डिजिटल डिवाइस नहीं हैं.

E-LOTS Digital Library

इ-लोट्स पर मौजूद कक्षा एक से बारह तक की किताबों का फायदा उठा सकते हैं,

जहाँ किताबो के साथ- साथ विडियो भी मौजूद है जिसके माध्यम से विद्यार्थी आसानी घर बैठे सभी विषयों की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं.

एवं Diksha App के माध्यम से भी सभी कक्षाओं के सभी विषयों की पढाई घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं.

DD Bihar online Class time table 6 to 12    

कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं विद्यालय बंद रहने के कारण बच्चों के पठन-पाठन की निरंतरता को बनाये रखने के लिए DD Bihar Class 6 to 12 के विद्यार्थियों के लिए निम्न कार्यक्रम के अनुसार शैक्षणिक प्रसारण किया जायेगा.

कक्षाप्रसारण का समयअभ्युक्ति
Class 6 to 8सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे तक17.01.2022 से प्रारम्भ
Class 9 to 10सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक17.01.2022 से प्रारम्भ
Class 11 to 12सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक17.01.2022 से प्रारम्भ

Also Read-

NMMS Scholarship online form

DD Bihar Class 6 to 12 online Class Channel Name / Number-

निम्न चैनल नंबर के माध्यम से विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.

डीडी बिहार चैनल टाटा स्काई-1154

Dish TV-1565

DD Free Dish-70

Airtel-669 पर विद्यार्थी ऑनलाइनशैक्षणिक प्रसारण के माध्यम से पढ़ाई कर सकते हैं.

FAQ-

Q- DD Bihar online Class 6 to 12 link.

Ans- DD Bihar TV के माध्यम से ऑनलाइन पढाई कर सकते हैं.

Leave a Comment