Diesel Anudan Yojana 2022 online apply

Diesel Anudan Yojana 2022 online apply

बिहार सरकार द्वारा सिंचाई के लिए डीजल अनुदान का लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई 2022 से किए जा रहे हैं.

खरीफ फसल की डीजल पंपसेट से सिंचाई के लिए डीजल का अनुदान 60 प्रति लीटर से बढ़ाकर ₹75 प्रति लीटर कर दिया गया है.

इस प्रकार प्रति एकड़ प्रति सिंचाई के लिए ₹600 की जगह पर ₹750 की दर से अनुदान का लाभ दिया जाएगा.

धान का बिचड़ा एवं फसल की अधिकतम सिंचाई के लिए ₹1500 प्रति एकड़ दिया जाएगा.

खड़ी फसल में धान, मक्का अन्य खरीफ फसलों के अंतर्गत दलहनी, तिलहनी, मौसमी सब्जी औषधीय और सुगंधित पौधों की अधिकतम तीन सिंचाई के लिए ₹2250 प्रति एकड़ दिया जाएगा.

प्रति किसान अधिकतम 8 एकड़ के लिए डीजल अनुदान का लाभ मिल सकेगा.

यह लाभ परिवार के केवल एक ही सदस्य को मिलेगा.

वैसे किसान जो दूसरे की जमीन पर खेती करते हैं (गैर रैयत) उन्हें प्रमाणित /सत्यापित करने के लिए संबंधित वार्ड सदस्य एवं कृषि समन्वयक के द्वारा पहचान की जाएगी.

सत्यापित करते समय यह ध्यान रखा जाएगा कि वास्तविक खेती करने के लिए जोतदार को ही अनुदान का लाभ मिले.

केवल वैसे ही किसान इस योजना के तहत आवेदन करें जो वास्तव में डीजल का उपयोग कर रहे हैं.

डीजल खरीद कर वास्तव में खेती की गई है या नहीं इसकी जांच कृषि समन्वयक द्वारा की जाएगी.

अधिकृत पेट्रोल पंप से डीजल खरीद के उपरांत डीजल पावती रसीद जिसमें किसान का 13 अंकों का पंजीकरण संख्या का अंतिम 10 अंक अंकित हो मान्य होगा, सत्यापन के समय डीजल क्रिय का मूल अभिश्रव कृषि समन्वयक को देना होगा.

Diesel Anudan Yojana 2022 online Date

योजना का नाम डीजल अनुदान योजना 2022
मौसम खरीफ मौसम 2022
आवेदन की तिथि29 जुलाई 2022 से 30 अक्टूबर 2022 तक
डीजल क्रिय करने की तिथि 29 जुलाई 2022 से 30 अक्टूबर 2022 तक
ऑफिसियल वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/

Diesel Anudan Yojana 2022 आवेदन हेतु नियम

किसान एक समय में एक ही पटवन के लिए आवेदन कर सकेंगे.

डीजल पावती रसीद पर किसानों का पूर्ण दस्तखत या अंगूठे का निशान होना जरूरी है.

दिनांक 30 अक्टूबर 2022 तक सिंचाई के लिए खरीदें गए डीजल के लिए आवेदन किया जा सकता है.

इस योजना का लाभ केवल ऑनलाइन पंजीकृत किसानों को ही दिया जाए.

How to apply for Diesel Anudan Yojana 2022 online?

बिहार डीजल अनुदान योजना का लाभ देने के लिए ऑनलाइन आवेदन कृषि विभाग बिहार सरकार की ऑफिशल वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/krishi/CitizenHome.html दिए गए लिंक DBT In Agriculture पर क्लिक कर विजिट कर सकते हैं.

या निम्न वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर विजिट करें.

होम पेज पर दिए गए लिंक ” अनुदान के लिए आवेदन करें 2022-23 ” पर क्लिक करें.

डीजल के लिए पावती रसीद 100kb के अंदर jpeg फॉर्मेट में तैयार कर अपलोड करेंगे.

जोतदार किसान संबंधित फॉर्मेट को वार्ड सदस्य एवं कृषि समन्वयक से सत्यापित कर ऑनलाइन अपलोड करें.

जोतदार किसान संबंधित फॉर्मेट download

Diesel Anudan Yojana 2022 online application link

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑफिशल वेबसाइट विजिट कर सकेंगे- Diesel Anudan official website

Leave a Comment