E-Rickshaw License Apply Online | E-Rickshaw Permit Apply online Delhi

E-Rickshaw License Apply Online | How to Registration Delhi E-Rickshaw Online? E- Rickshaw Permit Apply online Delhi

दिल्ली सरकार ने E Rickshaw Permit के लिए Online Registration प्रक्रिया शुरू कर दिया है.

जैसा कि दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री के अनुसार पहले चरण में 1406 महिलाओं सहित कुल 4261 E- Rickshaw Permit के लिए Online Registration किये जायेंगे.

E- Rickshaw Permit के लिए Online Registration परिवहन विभाग की वेबसाइट के माध्यम से किये जा सकेंगे.

E- Rickshaw Permit  के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए E-Rickshaw मेला का भी आयोजन किया जा रहा है.

E- Rickshaw मेला का आयोजन दिल्ली के काले खां और लोनी में किया जा रहा है.

ई- रिक्शा दिल्ली को प्रदुषण मुक्त और वातावरण के लिए काफी बेहतर साबित होगा.

दिल्ली सरकार पहले से ही ई ऑटो की खरीद पर EV Policy के तहत 30 हजार रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है.

E-Rickshaw Permit हेतु Online Registration के लिए Documents-

E- Rickshaw Permit प्राप्त करने के लिए कोई भी व्यक्ति जिसके पास दिल्ली का id प्रोफ. हलके मोटर वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस और आधार संख्या है तो ई रिक्शा के लिए Registration कर सकता है.

E- Rickshaw Permit के लिए सार्वजनिक सेवा वाहन बैज की जरुरत नहीं है.

लेकिन सफल आवेदकों को परमिट आवंटित किये जाने के बाद 45 दिनों के अन्दर बैज हासिल करना जरुरी होगा.

1 नवंबर 2021 तक परमिट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

Also Read-

NIOS 10th/12th Exam Date

E-Rickshaw Subsidy in Delhi-

 E- Rickshaw Permit प्राप्त करने वाले को EV Policy के तहत 30 हजार रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है.

दिल्ली सरकार द्वारा पैनल में शामिल एजेसियों के द्वारा ब्याज में 5 प्रतिशत की छुट के साथ लोन दिया जाता है.

Delhi E- Rickshaw Online Registration Date 2021

E-Rickshaw License Apply Online Date

दिल्ली सरकार द्वारा विशेष अभियान के तहत ई ऑटो परमिट के लिए 01 नवम्बर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.

e- Rickshaw Permit online
StateDelhi
official website https://transport.delhi.gov.in/
application ProcessClick here
E-Rickshaw License Apply Online Process-

E- Rickshaw Permit के लिए online Registration करने के लिए दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://transport.delhi.gov.in/ पर विजिट करें.

होम पेज पर मौजूद लिंक “Click here to apply Electric Auto Application “ पर क्लिक करें.

परिवहन विभाग की वेबसाइट पर redirect हो जायेंगे.

Step-1 Registration

आवेदक का नाम

इमेल id

मोबाइल नंबर

और राज्य का चयन कर submit करें.

Step-1 Login

User Id एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें.

एवं Online Permit > Online application for LOI Service पर क्लिक करेंगे.

आवेदक अपना Driving license Number एवं Aadhar Number अंकित कर Generate OTP पर क्लिक करें एवं प्राप्त OTP वेरीफाई कर लें.

Step-2 FORM

आवेदक का नाम

लिंक

पता

जिला

राज्य

पिन कोड अंकित कर submit करें आपका आवेदन submit हो जायेगा.

Step-3 आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट कर लें.

FAQ-

Q- Does E- Rickshaw Require Registration

E-Rickshaw के लिए लोकल अथॉरिटी से permit /रजिस्ट्रेशन करना जरुरी होता है.

Leave a Comment