E Shram card Registration | E shram Card Online Apply in Hindi

E Shram card Registration | E shram Card Online Apply in Hindi

केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया E shram Card  Yojna है। E shram Card बनवाने के लिए आधार कार्ड के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे, इस योजना के लिए E shram Card Portal लांच किया गया है, इसे बनवाने के लिए ई श्रम पोर्टल पर विज़िट करना होगा।

इस योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोग ले सकते हैं। यह योजना श्रमिक, वेंडर आदि के लिए काफी लाभदायक होगा।

E shram Portal के माध्यम से अपना कार्ड बनवा सकेंगे, इस कार्ड के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।

ई श्रम कार्ड के लाभ संबंधित जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

E Shram card Registration Online

योजना का नाम ई श्रम योजना
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
योजना का प्रकार केन्द्रीय योजना
आधिकारिक वेबसाईट eshram.gov.in
E shram Card Online

How to Registration for E shram Card Online?

E shram Card के लिए नामांकन करने के लिए Official website पर जाएं,

 होम पेज पर “Self Registration” का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करें एवं आप को आधार कार्ड से लिंक mobile  नंबर को अंकित कर OTP प्राप्त कर लें।

ओटोपी अंकित कर सत्यापित कर लें।

आवेदन अपना आधार नंबर अंकित करें।

अब आवेदक की सारी जानकारी स्क्रीन पर आजाएगी इसे एक्सेप्ट करें।

एवं आवेदन संबंधित अन्य विवरण को अंकित करें।

जिसमें आवासीय डिटेल्स को अंकित करें ।

आवेदक के शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भर कर सेव करें।

इसके बाद व्यवसाय एवं कौशल का स्वरूप अंकित करें।

किस प्रकार का कार्य करना चाहते हैं उसका चयन करें।

इसके बाद आवेदक को अपने बैंक खाता संबंधित जानकारी भरनी होगी।

उपर्युक्त विवरण को अंकित करने के बाद प्रीव्यू कर लें।

अंत में आपको OTP मिलेगा जिसे अंकित करने के बाद आपका ई श्रम कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसे सेव/ प्रिन्ट आउट कर सकते हैं।

E shram Card का लाभ-

ई श्रम पोर्टल की सहायता से श्रमिकों के आंकड़े एवं जानकारी जुटाई जाएगी, फिर उसी के आधार पर सरकार मजदूरों के लिए योजना और नियम बनाएगी।

 सरकार की तरफ से विभिन्न प्रकार की योजनाएं श्रमिकों को इस कार्ड के माध्यम से पहुंचाई जाएगी, पोर्टल पर लगभग 38 करोड श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया जाना है।

E shram Card के लिए जरूरी दस्तावेज-

 आधार नंबर, आधार लिंक मोबाइल नंबर,

 बैंक खाता का विवरण

Also Read- UP Scholarship form Online

Inspired Award manak Yojana

Age Limit for E shram Card Registration

आवेदक की आयु 16 से 59 वर्ष के दौरान होनी चाहिए।

ई श्रम कार्ड बनाने के लिए आवेदक की आयु 16 से 59 वर्ष के दरमियान होनी चाहिए, अर्थात 04.09.1961 से 03.09.2005 के दरमियान आवेदक का जन्म होना चाहिए.

E Shram portal Registration benefits

E shram पोर्टल पर 38 करोड़ श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया जाना है, जिसमें निर्माण मजदूरों के अलावा प्रवासी मजदूर, रेहड़ी पटरी वाले, घरेलू कामगार आदि शामिल हैं।

 इसमें पंजीकरण कराने वाले श्रमिकों को ₹200000/ के दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा, हादसे में कामगार की मौत हो जाती तो ₹200000 का लाभ एवं स्थाई विकलांग होने पर ₹100000 के लाभ का भुगतान किया जाएगा।

e -श्रम कार्ड क्या है

 श्रम कार्ड श्रमिकों को भारत सरकार द्वारा सरकार की गई योजनाओं का लाभ देने के लिए एक कार्ड जारी किया गया है।  जिसमें 12 अंकों का एक विशिष्ट नंबर होगा जिसके माध्यम से विभिन्न प्रकार की सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।

 साथ ही दो लाख तक दुर्घटना बीमा का भी लाभ मिल सकेगा।

E shram Card Online Registration Date

बिहार सरकार द्वारा बिहार के सभी श्रमिकों को एक 30 दिसंबर 2021 तक श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का लक्ष्य रखा गया है.

 38 करोड़ असंगठित श्रमिकों को इस पोर्टल पर निबंधन किया जाना है।

संबंधी योजनाएं चालू की जाएंगी जिसके लिए प्रवासी मजदूर, निर्माण मजदूर, स्ट्रीट वेंडर, घरेलू कामगार, कृषि मजदूर के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के असंगठित मजदूर इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे।

What is the  Ministry of Labour & Employment?

मिनिस्ट्री आफ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट देश का सबसे पुराना और महत्वपूर्ण विभाग है.

मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट द्वारा श्रम पोर्टल विकसित किया गया है, सभी ऑन ऑर्गेनाइज वर्कर्स का डेटाबेस को तैयार करने के लिए पोर्टल का लांच किया गया है.

आवेदक आधार कार्ड के साथ-साथ आवेदक का नाम, पेशा,, पता शैक्षणिक योग्यता, स्किल टाइप, फैमिली का विवरण आदि अंकित किए जाएंगे।

E shram Card Portal का उद्देश्य-

ई श्रम पोर्टल का उद्देश्य देश के सभी ऑन ऑर्गेनाइज्ड वर्कर्स का केंद्र लेवल पर डाटा बेस तैयार करना है, सरकार के पास सभी स्ट्रीट वेंडर, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, प्रवासी मजदूर, घरेलू कामगार आदि का डेटाबेस रहेगा।

 सरकार द्वारा सभी प्रकार की योजनाएं इस पोर्टल के माध्यम से पहुंचाई जाएंगी।

E shram Card के लिए अप्लाइ कौन कर सकता है?

आवेदन करने के लिए जो भी श्रमिक ऑन ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में काम करते हैं एवं आवेदक की आयु 16 से 59 वर्ष के बीच हो वे इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है।

 जैसे प्रवासी मजदूर, प्लेटफार्म वर्कर, एग्रीकल्चर वर्कर्स, मनरेगा वर्कर्स, मछली पालक (फिशरमैन) दूधवाला, आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स,, स्ट्रीट वेंडर्स घरेलू कामगार, रिक्शा चालक, स्ट्रीट वेंडर निबंधन करा सकेंगे।

What is the meaning of unorganized worker?

असंगठित श्रमिक का मतलब है कि घरेलू काम करने वाले, स्वयं रोजगार करने वाले वर्कर्स, किसी कारखाना में काम करने वाले, जो किसी ESIC/EPFO/ गवर्नमेंट एम्पलाई का सदस्य ना हो.

E shram Card Registration Fee?

E shram Card रजिस्ट्रेशन करने की कोई फीस नहीं रखी गई है।

श्रमिकों को श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

सीएससी के माध्यम से सक्सेसफुल रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही E shram Card को डाउनलोड कर सकते हैं।

Scheme On E shram Card-

केंद्र सरकार ने श्रमिक मजदूरों को विभिन्न प्रकार की योजना का लाभ देने के लिए इस पोर्टल को विकसित किया है। जिसमें सभी मजदूरों का डेटाबेस स्टोर रहेगा किसी प्रकार का दुर्घटना होने पर ₹200000 इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा।

 साथ ही स्थाई विकलांग होने पर ₹100000 का लाभ मिल सकता है।

साथ ही साथ इमरजेंसी महामारी के समय में इस योजना के अंतर्गत इस पोर्टल के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

E shram Card Helpline number

किसी प्रकार की सहायता के लिए नेशनल हेल्प डेस्क 14434 पर संपर्क करें.

 इस नंबर के माध्यम से हिंदी, इंग्लिश ,तमिल, बंगाली,, कन्नड़, मलयालम मराठी , ओड़िया, तेलुगु और आसामी भाषा में बात कर सकेंगे.

 सोमवार से लेकर शनिवार तक 8:00 पूर्वाह्न से 8:00 अपराहन का संपर्क किया जा सकता है ।

साथ ही साथ इसके पोर्टल www.gms.eshram.gov.in के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

1 thought on “E Shram card Registration | E shram Card Online Apply in Hindi”

Leave a Comment