Hamdard scholarship 2021 application form | Hakeem Abdul Hameed Scholarship 2021 apply Date & amount
Hamdard Foundation Scholarship 2021 Apply
Hamdard National foundation India द्वारा हकीम अब्दुल हमीद स्कॉलरशिप 2021 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, हकीम अब्दुल हमीद स्कॉलरशिप 2021-22 के लिए कक्षा बारहवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.
हमदर्द नेशनल फाउंडेशन इंडिया के तहत दी जाने वाली Hakeem Abdul Hameed Scholarship 2021 -22 के लिए आवेदन 30 नवंबर 2021 तक किया जा सकता है.
हकीम अब्दुल हमीद स्कॉलरशिप फॉर्म, आवेदन करने की प्रक्रिया अन्य शर्तों से संबंधित जानकारी के लिए इस आर्टिकल को आगे पढ़ें-
Hamdard scholarship 2021 application form Date-
हकीम अब्दुल हमीद स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की तिथि
Events | Date |
Scheme | Hakeem Abdul Hameed Scholarship |
Online application last Date | 30.11.2021 |
Official website | www.jamiahamdard.edu/ |
Notification | http://www.jamiahamdard.ac.in/PDF/HNF-Form.pdf |
हकीम अब्दुल हमीद स्कॉलरशिप 2021-22 के लिए आवेदन 30 नवंबर 2021 तक कर सकते हैं.
इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ऑफलाइन होगी.
ऑफिशियल वेबसाइट या इस आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से हकीम अब्दुल हमीद स्कॉलरशिप फॉर्म को डाउनलोड करके सभी जवेरी विवरण को भरने के बाद निर्धारित तिथि तक दिए गए ईमेल पर मेल करना होगा.
How to apply for Hamdard scholarship 2021 application form?
अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से या इस आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट आउट करलें.
इसके बाद फॉर्म में अंकित सभी विवरण को ध्यानपूर्वक भरें एवं निर्धारित तिथि तक हमदर्द नेशनल फाउंडेशन के ईमेल पर भेज दें.
Email- hamdardnationalfoundation@gmail.com
फॉर्म में भरे जाने वाले विवरण–
आवेदक का नाम
पिता का नाम
वर्तमान पता
जन्मतिथि
आधार नंबर
ईमेल आईडी
परिवार का की आमदनी
भाई-बहन की संख्या
शैक्षणिक विवरण
10वीं 12वीं (यूजी /पीजी) प्रतिशत और वर्ष
वर्तमान में किस कक्षा में अध्ययनरत है संस्था का नाम एवं पता
कोर्स का वार्षिक शुल्क
खाता का विवरण
बैंक का नाम
खाता संख्या
आईएफएससी कोड अंकित करेंगे.
जरूरी डॉक्यूमेंट
आवेदक के साथ निम्नांकित दस्तावेज की स्व अभिप्रमाणित प्रमाणित प्रति को अटैच करेंगे.
बोनाफाइड सर्टिफिकेट संबंधित कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा
10वीं और 12वीं मार्कशीट और डिग्री (और यूजी/पीजी होने पर)
परिवार का आय प्रमाण पत्र
आधार कार्ड/ बैंक पासबुक /पासपोर्ट
स्पोर्ट सर्टिफिकेट स्पोर्ट पर्सन के लिए
कैरेक्टर सर्टिफिकेट पिछले विद्यालय के प्रधान द्वारा जारी
Hakeem Abdul Hameed Scholarship 2021 के लिए जरूरी शर्तें
आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग/ जनरल कोटि का होना जरूरी है.
आवेदक का किसी भी प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन होना जरूरी है.
Age limit for Hamdard scholarship 2021-22
आवेदक की आयु 1 जुलाई 2021 को 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
पिछली परीक्षा में 50% या उससे अधिक प्राप्तांक होना जरूरी है आवेदक के माता-पिता की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक ना हो.
पिछले विद्यालय के प्रधान द्वारा अच्छे आचरण का प्रमाण पत्र जारी हो.
स्कॉलरशिप की राशि कैसे प्राप्त होगी?
स्कालरशिप की राशि योग्य विद्यार्थी के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर की जाएगी.