IGNOU MBA MCA Admission Online form 2022 | IGNOU MBA official website link 2022

IGNOU MBA MCA Admission Online form 2022 | IGNOU MBA official website link 2022

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय (IGNOU) के शैक्षणिक सत्र 2022 23 में MBA & MCA पाठ्यक्रम में Admission के लिए online application प्रारंभ कर दिया है.

IGNOU MBA MCA Admission 2022 के लिए 31 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

इससे पहले एमबीए एवं एमसीए में नामांकन मेरिट के आधार पर होता था.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय मुक्त विश्वविद्यालय ने एमबीए, एमसीए प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है.

IGNOU MBA MCA Admission 2022 के लिए आवेदन की तिथि 31 जुलाई 2022 तक की गई है.

IGNOU के मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) व मास्टर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) में प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है.

IGNOU MBA MCA Application form 2022 IGNOU मुक्त विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भरे जाएंगे.

इच्छुक अभ्यर्थी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे.

IGNOU Master of intrapreneurship डिप्लोमा कोर्स के लिए भी आवेदन 31 जुलाई 2022 तक किया जा सकता है.

IGNOU MBA MCA Admission form date 2022

EventsDate
IGNOU MBA MCA Application form last date 202231 जुलाई 2022
ऑफिशियल वेबसाइटhttp://www.ignou.ac.in/
https://iop.ignouonline.ac.in/
IGNOU MBA, McA ADMISSION form

Also Read-

MMHAPU MBA Admission form

Eligibility for IGNOU MBA & MCA Admission 2022

IGNOU के एमबीए एडमिशन के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को स्नातक में 50% अंक अनिवार्य रूप से होने चाहिए.

आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों के लिए 45 प्रतिशत प्राप्तांक होना चाहिए.

IGNOU MCA पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए बीसीए/ बीएससी (कंप्यूटर साइंस, आईटी), बैचलर डिग्री इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 50% प्राप्तांक जरूरी है.

UPRTOU MBA MCA Application fee

ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक को ₹800 शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा.

अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर अवश्य विजिट करें.

MBA MCA Course details

एमबीए एवं एमसीए पाठ्यक्रम के संचालन के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने 1 साल का विस्तार प्रदान किया है नए सत्र में एमबीए और एमसीए के एक 1000 सीट में नामांकन लिए जाएंगे.

एमबीए एमसीए पाठ्यक्रम में नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिया जाएगा.

IGNOU MBA MCA Admission online form Process

एमबीए/ एमसीए पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन मुक्त विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकेंगे.

इसके लिए IGNOU के अधिकारिक वेबसाइट http://www.ignou.ac.in/ पर विजिट करें एवं होम पेज पर मौजूद लिंक “Online Programme” पर क्लिक करें.

या निम्न वेबसाइट पर विजिट करें-

https://iop.ignouonline.ac.in/

Step-1 Registration-

Apply online पर क्लिक करने के बाद National Student या International Student का चयन करें.

एवं Click here for New Registration पर क्लिक कर सबसे पहले विद्यार्थी अपना विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करेंगे.

Step-2 login

रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्राप्त यूज़र आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करेंगे एवं दिए गए विकल्पों के अनुसार फॉर्म को भर कर सबमिट करें.

अंत में शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से करें.

Leave a Comment