IPPB GDS Vacancy 2022 Apply Online official website link

IPPB GDS Recruitment Online application form 2022 |India Post Office GDS Recruitment 2022 Date 2022 | IPPB Notification 2022 pdf

IPPB GDS Vacancy 2022 form online Date

India Post Payment Bank ने 650 Gramin Dak sevak के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

IPPB GDS पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

स्नातक पास अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे.

IPPB GDS पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तिथि 27 मई 2022 तक बढ़ा दी गई है.

आईपीपीबी जीडीएस के पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

10 मई 2022 से 27 मई 2022 तक विस्तारित तिथि में आवेदन शुल्क का भुगतान भी किया जा सकता है.

कुल 650 ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है.

IPPB GDS Recruitment 2022 apply online

IPPB GDS 650 2022 के 650 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं.

योग्य अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन 27.05.2022 तक कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क 10 मई 2022 से 27 मई 2022 तक अदा कर सकेंगे.

आवेदन फॉर्म सबमिट करने के अंतिम तिथि 27 मई 2022 निर्धारित है. जीडीएस के पदों पर भर्ती के लिए प्रवेश पत्र आवेदन करने के 7 -10 दिन के बाद डाउनलोड किया जा सकेगा .

आईपीपीबी जीडीएस लिखित परीक्षा का आयोजन जून 2022 में संभावित है.

परीक्षा संबंधित जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.

IPPB GDS Vacancy 2022 Date

EventsDate
Total Vacancy650
IPPB GDS Application Starting Date 202210.05.2022
IPPB GDS Application last Date30.05.2022
Official Website-https://www.ippbonline.com/
Notificationclick here
Gramin Dak Sevak Vacancy Online Application

IPPB GDS Vacancy 2022 Details-

IPPB GDS Recruitment 2022 के अंतर्गत विभिन्न पोस्टल सर्कल के लिए Gramin Dak Sevak की बहाली होनी है। जिसके लिए पदों की संख्या निम्नांकित है।

S.N.CircleVacancy
1आंध्र प्रदेश34
2आसाम25
4बिहार76
5छत्तीसगढ़20
6दिल्ली4
7गुजरात31
8हरियाणा12
9हिमाचल प्रदेश9
10जम्मू एंड कश्मीर5
11झारखंड8
12 कर्नाटक42
13केरल7
14मध्य प्रदेश32
15महाराष्ट्र71
16उड़ीसा20
17पंजाब18
18राजस्थान35
19तमिल नाडु45
20तेलंगाना21
21उत्तर प्रदेश84
22उत्तराखंड3
23पश्चिम बंगाल33
24नॉर्थ ईस्ट15
कुल पदों की संख्या650
IPPB GDS Vacancy Online Application

शैक्षणिक योग्यता-

जीडीएस के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है, साथ ही जीडीएस के तौर पर 2 वर्ष का अनुभव होना.

IPPB GDS Age limit-

इन पदों पर भर्ती के लिए 30 अप्रैल 2022 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए.

IPPB GDS Vacancy 2022 Notification pdf


IPPB GDS Salary-

आईपीपीबी ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह ₹30000 दिए जाएंगे साथ ही विभाग द्वारा नियमानुसार अन्य भत्ता का लाभ दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-

IGNOU Admission Process-



How to apply for IPPB GDS Vacancy 2022?

IPPB Gramin Dak Sevak Vacancy के लिए Online apply करने हेतु सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट-https://www.ippbonline.com/ पर विज़िट करें।

फॉर्म को 7 स्टेप्स में भरना होगा:-

Basic info

Photo & signature

Details

Preview

Uploads

Payment

होम पेज पर bottom baar में उपलब्ध “Careers “ पर क्लिक करें.

एवं click here to Apply पर क्लिक करें एवं click here to New Registration पर क्लिक करें.

जिसमें निम्नांकित विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।

  • आवेदक का नाम
  • मोबाईल नंबर
  • ईमेल आईडी

अंकित का कर save & Next पर क्लिक करें.

इसी प्रकार सभी स्टेप्स को दिए गए विकल्पों के अनुसार फॉर्म को भर ले.

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्राप्त यूजर आईडी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड अंकित करके लॉगिन करेंगे एवं शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे.

नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड द्वारा ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे।

IPPB GDS Exam Pattern

TopicQuestionsMark
Awareness about IPPB products2020
Basic banking/ payment Bank awareness2020
General awareness1515
Computer awareness, digital payment /banking and Telecom awareness2020
Numerical ability2020
Reasoning ability1515
English language1010
Total120120

इस परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

क्वालीफाई करने के लिए न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना जरूरी होगा. परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी.

अंग्रेजी विषय को छोड़कर प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी में होगा.

IPPB GDS Admit Card download online

IPPB GDS प्रवेश पत्र को ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लोडिंग करना होगा .

फिर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.

प्रवेश पत्र निबंधित डाक द्वारा या अन्य माध्यम से नहीं भेजा जाएगा.

Leave a Comment