ITI Delhi Admission 2022 in Hindi | ITI Delhi Admission form link 2022

ITI Delhi Online form Date 2022 | Delhi ITI Admission form 2022 last Date

ITI Delhi Admission 2022 in Hindi

ITI Delhi Admission 2022 in Hindi

दिल्ली औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ITI प्रशिक्षण सत्र में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

 उमीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना फॉर्म भर सकेंगे.

ITI Delhi Admission 2022 के लिए Online apply दिनांक 04 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक कर सकेंगे.

आवेदन शुल्क का भुगतान 31 जुलाई 2022 तक कर सकेंगे.

ITI Delhi Admission Online form 2022 Date

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि04.07.2022
आवेदन की अंतिम तिथि31.07.2022
ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि02 अगस्त 2022
Last Date for candidate choice filling03 अगस्त 2022
Tentative rank display05 अगस्त 2022
online submission of objection08 अगस्त 2022 से 09अगस्त 2022
Final Rank Display18 अगस्त 2022
Publish of 1st round seat Allotment Result18 अगस्त 2022
1st round reporting & round fee submission22 अगस्त 2022 से 25 अगस्त 2022
Reshuffling of ITI26 अगस्त 2022 से 28 अगस्त 2022
Publish of 2nd Round Seat allotment26 अगस्त 2022
Publish of 3rd Round Seat allotment14 सितंबर 2022
Publish of 4th Round Seat allotment26 सितंबर 2022
Publish of 5th Round Seat allotment6 अक्टूबर 2022
आधिकारिक वेबसाईटhttps://itidelhi.admissions.nic.in/
NotificationClick here
prospectus 2022Click here
up iti admission form

How to apply for ITI Delhi Admission 2022?

आईटीआई दिल्ली में प्रवेश के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.

होम पेज पर मौजूद लिंक“Registration for online admission in Delhi Govt. ITIs has been started ” Click here for Registration”  लिंक पर क्लिक करेंगे।

स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा.

Step-1 Registration

Fresh Candidate Registration पर क्लिक करें एवं I agree पर क्लिक करें, आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगा.

आवेदक अपना सभी विवरण एवं पासवर्ड अंकित पर Submit पर क्लिक करें.

Step-1 Login

आवेदक अपना Application No. Password अंकित कर लॉगइन करें.

एवं दिए गए विकल्पों को अंकित करने के बाद फॉर्म सबमिट करेंगे.

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे.

जरूरी दिशा निर्देश-

 आवेदन फॉर्म में अभ्यर्थी का नाम, माता -पिता का नाम हिंदी में प्रविष्ट करना होगा जिसके लिए ऑनलाइन कीबोर्ड की व्यवस्था उपलब्ध है।

आवेदन करते समय निम्न विकल्प को भरना होगा:-

अभ्यर्थी का नाम

 पिता का नाम

 माता का नाम

पति /पत्नी का नाम

 लिंग

जन्मतिथि

 वर्ग, उप वर्ग

 अल्पसंख्यक श्रेणी

दिव्यांगता का प्रकार

 आधार कार्ड नंबर

 मोबाइल नंबर

 ईमेल आईडी

मूल निवास स्थान

 गृह जनपद

पत्राचार का पता

Also Read- Delhi University Admission Form

Education Qualification For ITI college admission

निर्धारित शैक्षणिक योग्यता रखने वाला व्यक्ति ही केवल आवेदन भरने के योग्य है।

शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी  के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.

ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर अभ्यर्थियों को वही व्यवसाय प्रदर्शित होंगे जिनमें प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता उसके पास होगी।

 इसलिए शैक्षिक योग्यता का कॉलम सही प्रकार देख कर के भरें, अगर अभ्यर्थी 1 से अधिक कॉलम की शैक्षणिक योग्यता रखते हैं तो उसके अनुसार भर सकते हैं।

Application fees for ITI admissions-

प्रवेश पंजीकरण के लिए शुल्क निम्नानुसार है-

कोटिशुल्क
सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के लिए250/ रुपये
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए150/ रुपये
up iti admission form
Reservation for UP ITI Admission
क्रमांक आरक्षित कोटिप्रत्येक व्यवसाय की कुल सीटों में आरक्षित सीट
1Candidate passing qualifying exam form Delhi school90%
2Candidate passing qualifying exam form other state School09%
3Wards of J&K migrant01%
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान  

अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को अवश्य देखें-

Delhi ITI Admission Merit list-

अभ्यर्थियों का अर्हकरी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट का निर्माण किया जाएगा।

प्रथम सूची, द्वितीय सूची एवं तृतीय सूची के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी।

https://itidelhi.admissions.nic.in/

Total Delhi ITI college & Seats

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान  

UP ITI Admission age limit-

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

अभ्यर्थी आयु संबंधित अधिक जानकारी हेतु हेतु ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें

FAQs:-

Q:- Delhi ITI Online form Date 2022

Ans- 31.07.2022 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

Leave a Comment