JAC 10th Exam form Fill up Date 2021-JAC 10th Registration Date-JAC 10th Exam Form 2020-21 Last Date-
JAC 10th Exam Form 2020-21 Fill up Date 06 फरवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है। माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले परीक्षार्थी 18 फरवरी 2021 तक विलंभ शुल्क के साथ फॉर्म भर सकेंगे।
Jharkhand Academic Council, Ranchi ने Secondary / Intermediate Exam Form 2021 के लिए आवेदन 06.02.2021 तक कर सकेंगे। एवं विलंभ शुल्क के साथ आवेदन 18 फरवरी 2021 तक भर सकेंगे एवं विलंभ शुल्क के साथ परीक्षा फीस 20 फरवरी 2021 तक जमा कर सकेंगे।
फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित कर दी है अंतिम तिथि तक फॉर्म का भरा जाना जरूरी है अन्यथा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।
JAC 10th Annual Exam 2021 में शामिल होने वाले विद्यार्थी जोकि 10th Annual Exam 2021 में पंजीकृत हैं, और कक्षा-9th की परीक्षा 2020 में Promoted हैं ऑफिसियल वेबसाईट से परीक्षा आवेदन फॉर्म डाउनलोड एवं भरकर विद्यालय में जमा करेंगे।
JAC 10th Exam Form 2020-21 की रेजिस्ट्रैशन प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है। Jharkhand 10th Exam में केवल वही अभ्यर्थी शामिल हो पाएंगे जिनका विद्यालय द्वारा रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा।
JAC Secondary/ इन्टर Exam 2020-21 में सम्मिलित होने के लिए विद्यालय द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरा जाना जरूरी है। वरना विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।
JAC 10th Exam Form Highlights-
बोर्ड | झारखंड अधिविद्य परिषद |
परीक्षा | 10th Annual Exam 2021 |
Online Application एवं चालान जेनरेट की तिथि (बिना विलंभ शुल्क के ) | 06.02.2021 तक |
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि (बिना विलंभ शुल्क के ) | 10.02.2021 तक |
ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने एवं चालान जेनरेट की तिथि (विलंभ शुल्क के साथ ) | 07.02.2021 से 18.02.2021 तक |
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि (विलंभ शुल्क के साथ) | 20.02.2021 तक |
फॉर्म का प्रकार | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाईट | https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ |
10th Annual Exam Form online | https://www.jacSecondary-online.com/exam2021/ |
JAC Secondary/ inter Examination Form Apply करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार JAC 10th Exam Form 2021
06.02.2020 तक साधारण शुल्क के साथ भरा जाएगा।
विलंभ सल्क के साथ 07.02.2021 से 18.02.2021 तक फॉर्म भर सकेंगे। परीक्षा शुल्क 20.02.2021 तक विलंभ शुल्क के साथ जमा कर पाएंगे।
JAC 10th Exam Form कों ऑफिसियल वेबसाईट से डाउनलोड किया जा सकता है जिसे भरकर परीक्षार्थी अपने विद्यालय/ कॉलेज प्रधान के पास जमा कर सकते हैं।
JAC 10th Exam Form को सभी रेगुलर एवं प्राइवेट परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं।
सभी अभ्यर्थी को परीक्षा फॉर्म डाउनलोड कर सही तरीके से भरकर अपने विद्यालय/ कॉलेज में निर्धारित तिथि से पहले जमा कर दें। एवं परीक्षा शुल्क भी जमा करें। फिर विद्यालय/ कॉलेज द्वारा 10th Exam Form Online Apply किया जाएगा।
JAC 10th Exam Form Form Process-
विवरण | ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने एवं चालान की तिथि | शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि |
10th Exam Form प्रारंभ (विलंभ शुल्क के साथ) | 06.02.2021 तक | 10.02.2021 तक |
(विलंभ शुल्क के साथ ) | 07.02.2021 से 18.02.2021 तक | 20.02.2021 तक |
Jharkhand 12th Exam Form 2021
How to Apply JAC 10th Exam Form 2020-21?
परीक्षार्थी 10th Exam Form भरकर अपने विद्यालय/कॉलेज प्रधानाध्यापक के पास जमा करेंगे।
सबसे पहले अभ्यर्थी परीक्षा फॉर्म प्राप्त करें, परीक्षा फॉर्म अनलाइन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं, या फिर अपने विद्यालय प्राचार्य से प्राप्त कर सकते हैं।
इन्टर परीक्षा Form को सही तरीके भरें और लेटेस्ट फोटो चिपकाएं, और अपने विद्यालय/ प्राचार्य के पास जमा करें।
साथ में बोर्ड द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क भी जमा करें।
विद्यालय द्वारा परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा।
विद्यालय द्वारा आवेदन-
सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट- https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ पर विज़िट करें।
स्टेप- होम पेज पर Secondary Exam form/ Intermediate Exam form 2021 का लिंक मिलेगा, आवेदन कर लिए Online Application लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप- +2 विद्यालय/ इन्टर कॉलेज के प्राचार्य विभाग द्वारा यूजर आइडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करेंगे।
और विद्यार्थियों द्वारा दिए गए आवेदन पत्र के आधार पर ऑनलाइन अप्लाइ करेंगे और शुल्क अदा करेंगे।
How to download JAC 10th Exam Form ?
Exam Form Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट https://www.jac-online.com/exam2021/ पर जाएं।
सभी कोटि के परीक्षार्थियों का फॉर्म मिलेगा जिस पर क्लिक डाउनलोड/ प्रिन्ट आउट कर सकते हैं।
Student Information Sheet (Regular/ Private)
Student Information Sheet (Ex- Regular)
Student Information Sheet (Re-Registration)
JAC Secondary Exam 2021 में शामिल होने वाले नियमित छात्र/ छात्राएं Exam Application Form में सभी जानकारी जैसे पंजीयन संख्या, कक्षा- 9वीं का रोल नंबर और रोल कोड आदि Class-9th के अनुसार ही भरेंगे।
How to download JAC 10th Application Form 2020-21?
JAC 10th Information Form Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।
अब आवेदन/Exam form पर क्लिक कर फॉर्म डाउनलोड करें।
स्टेप-1 Secondary Exam 2021, Online Application Form “ पर क्लिक करें।
माध्यमिक आवेदन फॉर्म | फॉर्म 2021 |
Student Information Sheet (Regular/ Private) | Form |
Student Information Sheet (Ex- Regular) | Form |
Student Information Sheet (Re-Registration) | Form |
JAC 10th Exam Admit Card Download कैसे करें?
JAC 10th Exam Admit Card Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ पर विज़िट करें।
साथ ही अपने विद्यालय/College द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं।
JAC 10th Exam Form 2020-21 FILLING DATE-
JAC Secondary Exam Form 2021 06 फरवरी 2021 तक बिना विलंभ शुल्क के साथ भर सकेंगे।
07.02.2021 से 18.02.2021 तक निर्धारित विलंभ शुल्क के साथ फॉर्म भर जा सकेगा।
JAC 10th Exam Date 2021–
JAC 10th/ 12th Board Exam 2021 का आयोजन 09 मार्च से 26 मार्च 2021 तक आयोजित किए जाएंगे।
परीक्षा कोविड-19 के गाइड्लाइन के अनुसार किया जाना जरूरी होगा। इस बार 30 से 40 प्रतिशत Objective प्रकार के प्रश्न होंगे। पहले की तुलना में पाठ्यक्रम भी कम कर दिया गया है।
Jharkahnd Secondarymediate Online Form Notification
Revised Date Notification