JEE Mains 2023 Registration Form Date | JEE Mains Form last Date 2023

JEE Mains 2023 Registration Form Date | JEE Mains Form last Date 2023 | JEE Main का फॉर्म कब भरा जायेगा 2023?

JEE Mains 2023 2nd phase Registration Details in Hindi

जेईई मेंस परीक्षा 2023 दूसरे चरण के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किए जा सकेंगे.

जेईई मुख्य परीक्षा में दो पत्र की होगी.

जेईई मुख्य परीक्षा में पास अभ्यर्थी B.E/B.tech मैं प्रवेश ले सकेंगे.

जेईई मुख्य परीक्षा जेईई एडवांस के लिए भी पात्रता परीक्षा है जो आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.

पत्र दो देश में B.Arch, B.Planning पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है.

JEE Mains 2023 2nd phase Exam Date

JEE Mains 2nd phase 2023 Date

JEE Mains 2023 का सत्र-1 का आयोजन दिनांक 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को आयोजित होगी.

JEE Mains 2023 Registration Form Date

जेईई मुख्य परीक्षा 2023 के लिए 12 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे.

 21 मार्च 2022 तक क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क  भुगतान किया जा सकेगा.

प्रत्येक सत्र के लिए अभ्यर्थी द्वारा केवल एक आवेदन दिया जाएगा, एक से अधिक आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

How to apply for JEE Mains 2022 Registration Form?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर https://jeemain.nta.nic.in/  विजिट करें.

 सबसे पहले Registration Form for JEE Main 2022” पर क्लिक करें, सभी जरूरी विवरण को भर दें और सबमिट करें.

उमीदवार को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा.

Application Form

प्राप्त आवेदन संख्या और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करेंगे.

एवं आवेदक अपना व्यक्तिगत विवरण, पेपर एवं परीक्षा केंद्र का चयन करेंगे.

 और शैक्षणिक योग्यता अंकित करेंगे एवं आवेदक अपना फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो) तो अपलोड करेंगे.

आवेदक का फोटो हाल का खींचा हुआ कलर में या Black & White में के बगैर मास्क के जिस का बैकग्राउंड सफेद हो, अपलोड करेंगे

Application Fee

अंत में स्टेप-1 व स्टेप-2 पूरा करने के बाद आवेदक केडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग /यूपीआई /पेटीएम के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे.

जेईई मुख्य परीक्षा शैक्षणिक योग्यता

जेईई मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कोई भी आयु सीमा नहीं है.

अभ्यर्थी के लिए 12वीं /समकक्ष परीक्षा सत्र 2020-2021 में पास हो या सेशन 2022 में अध्ययनरत हो.

JEE Mains Form में निम्न विवरण को भरना होगा-

आवेदक का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, अभ्यर्थी की जन्मतिथि, लिंग, आईडी कार्ड का प्रकार, पहचान पत्र संख्या,

पूरा पता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और स्क्रीन पर मौजूद सिक्योरिटी पिन को अंकित करेंगे.

आवेदन फॉर्म में अंकित विवरण-

अभ्यर्थी का नाम, अभ्यर्थी की जन्मतिथि, लिंग, पिता का नाम, माता का नाम ,राष्ट्रीयता, बोर्ड जहां से 12वीं पास किया है, कोटी

विकलांग है तो उसका प्रकार,

ग्रामीण/ शहरी क्षेत्र जहां रहते हैं,

परिवार की वार्षिक आय

क्वालीफाइंग परीक्षा का माध्यम

आधार डीटेल्स

पेपर का विवरण का चयन करेंगे एवं परीक्षा केंद्र का चयन कर सकेंगे.

 अधिकतम 4 परीक्षा केंद्र का विकल्प दे सकेंगे.

उसके बाद 10वीं और 12वीं की परीक्षा का विवरण अंकित करना होगा.

एवं फैमिली विवरण

माता पिता के आय का विवरण

आवेदक के फोटोग्राफ की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा.

JEE Mains 2022 Exam Schedule
Date of ExaminationSession-1 : 16 to 21 April 2022   Session-2 : 24 to 29 May 2022   
   
During of Examination1st Shift2nd Shift 2
For 3 Hours9:00 am to 12:00 Noon (IST)3:00 pm to 6:00 pm (IST)
For 3 Hours 30 Minutes9:00 am to 12:30 Noon (IST)3:00 pm to 6:30 pm (IST)
NotificationClick here
Information Bulletin pdf downloadClick here

JEE Mains 2022 Admit Card Download

जेईई मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करेंगे?

जेईई मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे.

वेबसाइट पर विजिट करने के बाद उम्मीदवार अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करेंगे.

 और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

JEE Mains 2022 Session- 1 का एडमिट कार्ड मार्च के दूसरे सप्ताह से उपलब्ध होगा.

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे.

जेईई एडवांस के लिए योग्यता

जेईई एडवांस में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का बीई/ बीटेक मेंस परीक्षा में टॉप 250000 सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट में शामिल होना जरूरी होगा.  

एक उम्मीदवार लगातार 2 वर्षों में अधिकतम 2 बार जेई एडवांस में भाग ले सकता है.

Leave a Comment