Jharkhand Green Ration Card Online Apply 2020, Jharkhand Ration Card Online Application Date-

Jharkhand Ration Card Online Apply 2020, Jharkhand Ration Card Online Application Date, Rasan Card Avedan prikriya kya hai? Green Ration card kya ha, झारखंड राशन कार्ड आवेदन प्रोसेस- ahaar.jharkhand.gov.in

Jharkhand Green Ration Card 2020-

Jharkhand Green Ration Card Online Apply करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगर आप झारखंड के निवासी हैं और अभी तक Jharkhand Green Ration Card के लिए Online Apply नहीं किया है तो जल्द आवेदन कर दें।

झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत Green Ration Card  के लिए Online Apply करने की सुविधा दी गई है। Jharkhand Green Ration Card उपलब्ध कराने हेतु 9 अक्टूबर 2020 को विशेष अभियान दिवस आयोजित किया गया। जिसके तहत लोग आवेदन कर सकेंगे।

Jharkhand Green Ration Card लाभार्थियों को उपलब्ध कराने के लिए प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर पर कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का शुभारंभ 15 नवंबर 2020 को किया जाएगा। Jharkhand Green Ration Card के अंतर्गत लोगों को हर महीने 5 किलो खाद्यान्न प्रति व्यक्ति 1 रुपये किलोग्राम की दर से उपलब्ध कराया जाएगा।

How to apply for Jharkhand Green Ration Card-

Jharkhand Green Ration Card के लिए अप्लाइ Online एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है। झारखंड राशन कार्ड के लिए आवेदन 15 अक्तूबर 2020 तक कर सकते हैं। नई राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत रांची जिले में 1,32,514 लोगों को शामिल करने का  लक्ष्य है।

Jharkhand Green Ration Card के लिए Online आवेदन कैसे करें?

Jharkhand Green Ration Card के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन करने की सुविधा है। ऑफलाइन आवेदन प्रखण्ड, पंचायत स्तर पर कर सकेंगे। Jharkhand Ration Card के लिए Online Apply करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट – www.aahar.jharkhand.gov.in/ पर विज़िट करें।

इस साइट के माध्यम से हरा राशन कार्ड के लिए अप्लाइ कर सकेंगे।

>होम पेज पर “ To apply for New Ration Card Click Here” (का संदेश स्करोलिंग हो रहा होगा) पर क्लिक करें। या ग्रीन कार्ड आवेदन “ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

>अब आपके सामने Jharkhand Green Ration Card Apply करने के लिए पेज खुल जाएगा।

New Jharkhand Green Ration Card Application के लिए Register पर क्लिक करें। अगर पहले रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो Already Registered पर क्लिक करें।

>Register पर क्लिक कर परिवार के मुख्य सदस्य का विविरण भर कर रजिस्ट्रेशन कर लें।

  • आवेदक का आधार नंबर अंकित करें।
  • आवेदक का नाम आधार कार्ड के अनुसार टाइप करें।
  • चेक बॉक्स पर क्लिक कर NEXT करें।
  • Next पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा जिसमें –
  •  नाम इंग्लिश एवं हिन्दी में , पिता का नाम इंग्लिश एवं हिन्दी में, जन्म तिथि, मोबाईल नंबर, आधार नंबर, जिला, ब्लॉक/ नगर पालिका , गाँव/ वर्ड भरें।
  • एवं Register पर क्लिक करें।
  • अब आपको acknowledgment NO. प्राप्त होगा।

अब Already Registered पर क्लिक करें एवं यूजर नेम की acknowledgment NO. और पासवर्ड के स्थान पर परिवार के मुखिया के आधार का अंतिम 8 संख्या अंकित करें। और login करें।

  • बाकी फॉर्म दिए गए विकल्प के अनुसार भरें, पूरा फॉर्म भरने के बाद फॉर्म विभाग को अग्रसारित होगा।  
  • Personal Details
  • Bank Details
  • Additional Details
  • Add Femaly Member
  • Upload Documents
  • Peview

ऊपर दिए गए विवरण को भरने के बाद Final Submit” करें।

 नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट Jharkhand Green Ration Card APPLICATION  Form पर पहुँच जाएंगे।

http://jsfss.jharkhand.gov.in/SeccCardholderAddTemps/aadhar/

Jharkhand Green Ration Card के लिए जरूरी दस्तावेज़-

Jharkhand New Green Ration Card के लिए आवेदन करने के लिए निम्नांकित दस्तावेज़ जरूरी हैं।

  1. परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  2. जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/ PVTG) आवेदक के लिए
  3. विधवा/ विधुर के लिए पट्टी/ पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र।
  4. विकलांग प्रमाण पत्र विकलांग आवेदक के लिए ।
  5. बीमारी (केन्सर/एड्स/ कुष्ठ/ आसाध्य रोग )  के लिए मेडिकल प्रमाण पत्र।

सभी डॉक्युमेंट्स का साइज़ 500 kb JPG/JPEG फॉर्मैट में होना चाहिए।

   Jharkhand Green Ration Card Online Application Process pdf-

 Online Application Process को pdf में Download करने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाएं।

Application Process pdf-

Jharkhand Green Ration Card Application Status, Enquiry आदि जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करें।

Leave a Comment