Jharkhand Lekha Lipik Sah Computer Operator Vacancy 2021 | Jharkhand Lekha Lipik Sah Computer Operator Application Form 2021
झारखण्ड लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती फॉर्म 2021-
जिला पंचायत राज कार्यलय देवघर ने झारखण्ड लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.
ग्रामीण विकास विभाग, (पंचायती राज) झारखण्ड के 15वें वित्त आयोग अन्तर्गत, देवघर जिला के लिए पंचायतों में सेवा अनुबंध के लिए योग्य उमीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं.
Jharkhand Lekha Lipik Sah Computer Operator Vacancy Details-
कोटि | ST | SC | BC-I | BC-II | UR | कुल पद |
पदों की संख्या | 05 | 05 | 05 | 04 | 19 | 38 |
पद का नाम | लिपिक-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर | |||||
Jharkhand Lekha Lipik Sah Computer Operator Salary-
मासिक मानदेय- 10000/-प्रतिमाह दिए जायेंगे.
Jharkhand Lekha Lipik Sah Computer Operator Vacancy Application Process-
आवेदन समर्पित करने की प्रक्रिया-
आवेदन विहित प्रपत्र में भरे जायेंगे।
ऑफिसियल वेबसाइट से लिपिक-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर का Application Form Download करेंगे.
एवं आवेदन पात्र को भरकर निर्धारित स्थान पर फोटो अटेच कर जमा करना होगा.
आवेदक, एक से अधिक पदों के लिए आवेदन समर्पित कर सकते है। प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग
आवेदन पत्र समर्पित करना होगा.
पदवार अलग-अलग शुल्क जमा करना होगा।
आवेदक विहित प्रपत्र में आवेदन आवेदन शुल्क एवं सभी प्रमाण पत्रों की स्वअभिप्रमाणित प्रति के साथ
बंद लिफाफे में आवेदन हाथों-हाथ “जिला पंचायत राज कार्यालय, देवघर” (विकास भवन प्रथम तल) में जमा करेंगे.
अन्य माध्यम यथा-ई-मेल, मंजीकृत डाक कुरियर से प्रेषित आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा.
लिपिक-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर भर्ती आवेदन शुल्क-
पद का नाम | शुल्क की राशि | कोटि |
लिपिक-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर | 500/ रूपये | सामान्य |
300/ रूपये | अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं महिला |
आवेदन शुल्क बैंक ड्राफ्ट जो उपायुक्त, देवघर के नाम से देवघर, में भुगतेय हो के माध्यम से देय
होगा।
आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक-25.10.2021 अपराह्न 05:00 बजे तक है।
उक्त समय के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। किसी भी विलम्ब के लिए चयन
समिति जबावदेही नहीं होगी।
Jharkhand Lekha Lipik Sah Computer Operator Vacancy Application Form Date
Online application Last Date | 25.10.2021 अपराह्न 05:00 बजे तक |
Application Type | Offline |
Total Vacancy | 38 |
Official website | www.deoghar.nic.in |
Notification | क्लिक करें |
लिपिक-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर उम्र सीमा–
लिपिक-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष होगी। उम्र सीमा की गणना दिनांक, 01.01 2021 के आधार पर की जायेगी.
वैसे अभ्यर्थी जिन्हें ग्राम पंचायतों में 14वें वित्त आयोग से संबंधित कार्यों का अनुभव हो उन्हें अधिकतम उम्र सीमा में तीन वर्षों की छुट प्रदान की जायेगी।
Jharkhand Lekha Lipik Sah Computer Operator Qualification in Hindi-
लेखा लिपिक -सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर
अनिवार्य योग्यता–
i- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बी0कॉम./बी0एस0सी0 (गणित/सांख्यिकी)/बीए (गणित/साख्यिकी) या समकक्ष डिग्री।
अनुसूचित जाति / जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंक 45 प्रतिशत होगा।
ii- वांछनीय योग्यता एवं अनुभव- संबंधित क्षेत्र में उच्चतर योग्यता एवं अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी।
(iii) आवेदन शुल्क बैंक ड्राफ्ट जो उपायुक्त, देवधर के नाम से देवघर, में भुगतेय हो के माध्यम से देय
होगा।
बिहार लोक सका आयोग द्वारा 38 कला संस्कृति पदाधिकारी की भर्ती की जाएगी.
Jharkhand Lekha Lipik Sah Computer Operator के लिए बहुत जल्द Notification जारी किया जाएगा.
Jharkhand Lekha Lipik Sah Computer Operator Application Form Pdf Download
लिपिक-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर अवेदना फॉर्म डाउनलोड करने के लिए देवघर nic वेबसाइट पर विजिट करें.
या इस आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-
Jharkhand Computer Operator Vacancy Merit list
मेघा सूची तैयार करने की पद्धति :
- सभी पदों के लिए खुला विज्ञापन के माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या अत्याधिक होने की स्थिति में आरक्षणवार रिक्तियों की तीन गुणा अभ्यर्थियों की प्रारंभिक मेधा सूची तैयार की जाएगी।
- प्रारंभिक मेधा सूची अनिवार्य, ऑप्शनल, शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के प्राप्तांक के आधार पर तैयार की जाएगी।
उपरोक्त प्रारंभिक मेघा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर ज्ञान हेतु
जाँच परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य होगा।
विज्ञापन का प्रकाशन | 20.10.2021 |
Online application Last Date | 25.10.2021 अपराह्न 05:00 बजे तक |
आवेदनों की प्राथमिक जांच | 01.11.2021 |
ओपबंधिक मेघा सुची का प्रकाशन | 02.11.2021 |
प्रारम्भिक मेघा सूची पर आपत्ति | 03.11.2021 से 09.11.2021 |
लिखित परीक्षा के लिए मेघा सुची का प्रकाशन | 16.11.2021 |
Jharkhand Computer Operator Exam Date | 21 November 2021 |
Jharkhand Computer Operator final Merit list | 30 November 2021 |
चयनित अभ्यर्थी के दस्तावेज़ की जाँच | 05 December 2021 |
जिला स्तरीय पैनल का प्रकाशन | 10 December 2021 |
Jharkhand Lekha Lipik Sah Computer Operator Selection Process-
लिपिक-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर के पदों पर चयन शैक्षणिक योग्यता (अनिवार्य एवं वांछनीय), अनुभव एवं कम्प्यूटर जाँच के अंको के कुल प्राप्तांकों पर आधारित होगा।
अंतिम मेधा सूची में पदवार रिक्ति का दोगुना नाम पैनल के रूप में रहेगा
जो अधिकतम एक वर्ष के लिए वैध रहेगा। पदों में एक साल के अंदर होने वाले रिक्ति इसी
से भरे जायेंगे।
दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के अंतिम मेधा सूची में टाई (Tie) की
स्थिति में उम्र में वरीय को प्राथमिकता दी जायेगी। यदि उम्र बराबर हो तो स्थानीयता को
प्राथमिकता दी जाएगी। स्थानीयता में समानता होने की दशा में लॉटरी के माध्यम से चयन
किया जाएगा
Jharkhand Lekha Lipik Sah Computer Operator Exam Pattern–
मूल्यांकन
अभ्यर्थियों का मूल्यांकन 100 अंकों पर किया जाएगा जो निम्न खण्डों में विभाजित रहेगा:-
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता | वांछित योग्यता | अनुभव | कंप्यूटर ज्ञान | योग |
50 | 10 | 30 | 10 | 100 |
Jharkhand Computer Operator Exam Passing Marks-
कम्प्यूटर परीक्षा में उत्तीर्णता का स्तर 40 प्रतिशत रहेगा यानि 10 में से 4 अंक लाना जरुरी होगा।
100 अंकों में से सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50 अंक .
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 अंक लाना जरुरी होगा।
इससे कम अंकालाने ने पर चयन हेतु अयोग्य माने जायेंगे।
Jharkhand Computer Operator Computer Test-
लेखा लिपिक-सह-कम्प्यूटर आपरेटर के लिए चयन हेतु अभ्यर्थियों को हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण में न्यूनतम 25 शब्द प्रति मिनट एवं अंग्रेजी में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट जरुरी होगी।
Jharkhand Computer Operator Experience-
अनुभव का मतलब है कि उमीदवार को 14th FC में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। जिसका प्रमाण मानदेय
भुगतान संबंधी विवरणी के आधार पर ही
लिपिक-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर भर्ती सम्बंधित विवरण-
चयन समिति केवल पैनल में नाम हेतु अनुशंसा करेगी।
चयनित अभ्यर्थियों के लिए प्रखण्ड एवं पंचायत के चयन के संबंध में उपायुक्त के स्तर से निर्णय लिया जायेगा.
उपायुक्त के स्तर से पंचायतों का कलस्टर तैयार किया जायेगा।
स्थानित अन्यर्थियों से प्रखण्ड एवं पंचायतों के कलस्टर हेतु विकल्प माँगा जाएगा।
Merit sum: Choice के आधार पर प्रखण्ड एवं पंचायत निर्धारित किये जायेंगे.
सेवा अनुबंध प्रारम्न में एक वर्ष के लिए किया जाएगा। एक वर्ष के बाद उनके कार्यों की समीक्षा की जाएगी जिसके आधार पर एवं निधि की उपलब्धता के आधार पर एक-एक वर्ष नवीकरण किया जा सकेगा.