JMI UPSC COACHING ONLINE FORM 2023 | JMI IAS COACHING APPLICATION FORM 2023-24

JMI UPSC FREE COACHING ONLINE FORM 2023 | JMI IAS COACHING APPLICATION FORM, ENTRANCE EXAM form Date | jmi upsc entrance exam Date 2023

Jamia Millia Islamia UPSC Coaching 2023 Application form Date

Jamia RCA 2023 Application form last Date

Jamia Residential Coaching 2023-24 के लिए Online form 20 April 2023 से भरे जायेंगे.

JMI UPSC COACHING के लिए FORM भरने की अंतिम तिथि 25 May 2023 तक भर सकेंगे.

अगर आप UPSC CIVIL SERVICES की FREE COACHING की तलाश कर रहे हैं तो JAMIA MILLIA ISLAMIA free IAS Coaching आप के लिए बेहतर आप्शन है इसके लिए आवेदन करने का अवसर है.

जामिया मिल्लिया IAS कोचिंग के लिए आवेदन करने की तिथि जारी कर दी गई है .

Jamia Residential COACHING ONLINE FORM last Date 25 May 2023 है.

Jamia UPSC COACHING ENTRANCE EXAM Date 2023

Jamia UPSC CIVIL SERVICE FREE COACHING ENTRANCE EXAM 2023 की घोषणा कर दी गई है। JMI UPSC CIVIL SERVICE FREE COACHING Entrance Exam 2023 का आयोजन 11 June 2023 को किया जायगा.

Also Read-

>>AMU Free IAS Coaching 2023 form

>>UPSC Civil Service final Result & topper list

JMI UPSC FREE COACHING EXAM Datesheet 2023

JMI UPSC CIVIL SERVICE FREE COACHING EXAM 2023 के लिए Notification जारी कर दिया गया है।

Jamia IAS FREE COACHING Entrance Test 2023-24 का आयोजन 11 June 2023 को होगा।

EventsDateTiming
1Written Test-
i-GS Objective Type

ii-Essay
11 June 2023
10:00 am to 12:00 pm

12:00 pm to 1:00 pm
2JMI Written Test Result10 July 2023
3Interview Tentative13-24 July 2023 
4Final Result28 July 2023
5Last Date of Completion Admission4 August 2023 
6Registration For Waiting list candidates08 August 2023 
7Admission of Waiting list candidate10 August 2023 
8Classes Orientation11 August 2023
JMI UPSC CIVIL SERVICE FREE COACHING EXAM time table 2023

इसे भी पढ़ें-

JAMIA HAMDARD UPSC FREE COACHING APPLICATION

JMI UPSC FREE COACHING ONLINE FORM 2023 NOTIFICATION

जो उमीदवार UPSC CIVIL SERVICES की Preparation के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो JMI के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.

आवेदन की अंतिम तिथि 25 May 2023 है।

JMI IAS FREE COACHING का लाभ लेने के लिए JMI ENTRANCE EXAM का पास होना जरूरी होगा.

ENTRANCE EXAM में आने वाले व्यक्ति को ही फ्री कोचिंग के साथ हॉस्टल फैसिलिटी दी जाएगी.

आवेदन करने के लिए आप लोग Website- jmicoe.in/ पर विजिट करें.

JMI UPSC FREE COACHING ONLINE FORM 2023 Date

Starting Date of application20 April 2023
Last Date for Application25 May 2023
Date for editing in Application27-29 May 2023
Official Website-jmicoe.in/
free Coaching Online Application linkClick Here
Notification 2023Click Here
Follow us on TelegramTelegram link
jamia IAS civil service coaching-

JMI UPSC FREE COACHING ONLINE FORM 2023

UPSC CIVIL SERVICES FREE COACHING के लिए online apply के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.

ऑफिसियल वेबसाईट

STEP- 1 होम पेज के बाय कॉर्नर पर Admission section पर जाएं. “Click here to Apply for free Coaching and Career Planning- IAS PRELIMS Session-2023”  लिंक पर क्लिक करें.

STEP-2 अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुल जयेगा सबसे पहले आप NEW REGISTRATION पर क्लिक करें.

  •  ईमेल आईडी
  • पासवर्ड
  • NAME OF APPLICANT
  • DATE OF BIRTH
  • GENDER
  • FATHER’S NAME
  • MOTHER’S NAME
  • MOBILE NO.
  • CAPTCHA

STEP-3 Account activate करें एवं दिए गए आप्शन के अनुसार फॉर्म फिल अप करें.

STEP- 4 पेमेंट करें.

JMI CIVIL SERVICE FREE COACHING APPLICAITON FEE-

CIVIL SERVICE FREE COACHING के लिए APPLY करने के लिए EXAM FEE के रूप में सभी अभ्यर्थी को Rs.950/ ऑनलाइन पे करना पड़ेगा.

JMI UPSC FREE COACHING ONLINE FORM PROCESS-

JMI द्वारा FREE COACHING का लाभ लेने के लिए Entrance Exam उत्तीर्ण करना होगा.

Jamia Residential coaching Exam centre देश के अलग-अलग शहरों:- दिल्ली, श्रीनगर, लखनऊ, गोवाहाटी, बेंगलुरु, मल्लापुरम केरल में एग्जाम सेंटर बनाए जाएंगे.

लिखित परीक्षा में पास होने के बाद अभ्यर्थी को साक्षात्कार/Interview भी देना पड़ेगा और इसमें सफल होने वाले candidate को फ्री कोचिंग की सुविधा दी जाएगी.

JMI IAS FREE COACHING EXAM CENTRE List

देश के 10 अलग-अलग CITY में परीक्षा केंद्र बनाये जाएंगे:-

  • DELHI
  • Jammu
  • LUCKNOW
  • SRINAGAR
  • BANGLORE
  • GUWAHATI
  • MALAPPURAM KERALA
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Patna

Jamia UPSC COACHING Admit Card download date 2023

Jamia UPSC FREE COACHING Admit Card Online Download कर सकेंगे।

Jamia CIVIL SERVICE FREE COACHING Admit Card को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।

जामिया फ्री कोचिंग प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं, होम पेज पर Entrance Test Admit Card Download लिंक पर करें।

JMI IAS FREE COACHING EXAM PATTERN-

CIVIL SERVICE FREE COACHING में ADMISSION लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर होता है.

दो पेपर की लिखित परीक्षा होगी:-

प्रथम पेपर बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा।

दूसरा पेपर निबंधन लेखन का होगा।

पहले पेपर में सफल शीर्ष 1500 उमीदवारों के द्वितीय पेपर का मूल्यांकन होगा।

WRITTEN TEST में General Studies (Objective type) UPSC MODEL के अनुसार हिंदी/ इंग्लिश में दे पाएंगे.

Essay Writing हिंदी/ उर्दू / इंग्लिश में से किसी भी भाषा में दे सकते हैं.

JMI UPSC FREE COACHING entrance Exam की अवधि 3 घंटे होगी.

Negative मार्किंग अप्लाई होगा, प्रत्येक एक गलत उत्तर होने पर one third mark काट लिए जायेगा.

JMI UPSC CIVIL SERVICE ENTRANCE EXAM PAPERS-

JMI CIVIL SERVICE FREE COACHING प्रवेश परीक्षा में दो पेपर्स होंगे:-

PAPER-1 Objective type प्रश्न, OMR Sheet पर आधारित होगा.

Total Questions 60 होंगे.

60 पूर्णांक होंगे.

PAPER-2 Essay Writing-

  • अभ्यर्थी को 2 निबंध लिखना होगा.
  • एक essay का फुल मार्क्स 30 होंगे.
  • इसमें भी पूर्णांक 30×2=60 होंगे.
  • परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी.

Jamia UPSC FREE COACHING Entrance Test Important Point-

1st Paper में पास होने वाले टॉप 1500 अभ्यर्थी के Essay Paper का ही मूल्यांकन किया जायेगा.

Interview में 30 पूर्णांक होंगे.

Eligibility for JAMIA CIVIL SERVICE FREE COACHING

UPSC CIVIL SERVICE FREE COACHING के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को स्नातक/ Graduation होना जरुरी है क्यूंकि UPSC में सम्मिलित होने के लिए भी स्नातक होना आवश्यक है.

JAMIA MILLIA CIVIL SERVICE COACHING total Seats-

Jamia Millia Islamia Free Coaching का लाभ लेने के लिए इस साल कुल 208 सीट्स अवेलेबल है.

सभी कामयाब उम्मीदवारों को चरणबद्ध तरीके से मेरिट के आधार पर Hostel की सुविधा दी जाएगी. हॉस्टल में रहने, Coaching के लिए कोई फीस नहीं है.

हालांकि खाने पीने के लिए आवेदक को शुल्क pay करना होगा इसके लिए Mess charges Monthly ₹ 2500 से 3000/ रुपये तक एवं Maintenance charges 1000/ रूपये माहाना (कम से कम 6000/ रूपये Advance जमा करना होगा.

JMI UPSC CIVIL SERVICE FREE COACHING Syllabus

सफल उमीदवारों को फ्री कोचिंग के तहत निम्न विषय की तैयारी करायी जाएगी-

(A) General Studies, GSAT और Optional Paper की तैयारी

(b) Test series, essay writing Practice और प्रश्नों का मुल्यांकन किया जायेगा.

UPSC MAINS QULAIFIED होने वाले अभ्यर्थी के लिए MOCK TEST / INTERVIEW का अभ्यास कराया जायेगा.

बाकि सभी प्रकार की जानकारी के लिए JMI की वेबसाइट पर जायें HERE

jamia upsc free coaching admission form
Jamia COACHING EXAM

Leave a Comment