JNU ENTRANCE TEST /NAMANKAN 2020

JAWAHARLAL NEHRU UNIVERSITY ADMISION 2020 के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.  आवेदन करने की प्रक्रिया कब से कब तक चलेगी. JNU EXAMINATION DATE, APPLICATION DATE,  आवेदन कैसे करेंगे, पूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े.

JNU ENTRANCE TEST 2020 NTA द्वारा आयोजित होगा –

 केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD Ministry Of Human Resource & Development) के आदेश अनुसार. इस बार JNU ENTRANCE TEST (प्रवेश परीक्षा) की जिम्मेदारी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA /NATIOANL TESTING AGENCY) जवाहरलाल यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करेगा.

 इस एग्जाम का नाम जवाहरलाल नेहरू एंट्रेंस एग्जामिनेशन है.

JAWAHARLAL NEHRU UNIVERSITY ADMISSION 2020 प्रवेश परीक्षा द्वारा होगा .

 JNU ADMISSION  की ख्वाहिश रखने वाले कैंडिडेट प्रवेश परीक्षा के माध्यम से जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एडमिशन करा पाएंगे.

SCHEDULE OF ENTRANCE EXAM 2020

ONLINE SUBMISSION OF APPLICATION02 MARCH to 31 MARCH 2020
LAST DATE OF FEE PAYMENT31 MARCH 2020
CORRECTION IN APPLICATION07 to 15 APRIL 2020
ADMIT CARD DOWNLOAD FROM NTA WEBSITE30 APRIL 2020
DATE OF JNU ENTRANCE EXAMINATION11,12,13,,& 14 MAY 2020 15 MAY as reserved
EXAMINATION time03 Hours
CENTRE, DATE, AND SHIFT OF EXAMIndicated on ADMIT CARD
DISPLAY ANSWER SHEET & ANSWER KEYबाद में सूचना दी जाएगी.

JNU ADMISSION/ ENTRANCE TEST 2020 NOTIFICATION-

 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JAWAHARLAL NEHRU UNIVERSITY ENTRANCE TEST संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

JNU ENTRANCE TEST 2020 COURSES NAME-

NTA द्वारा UG (अंडर ग्रेजुएट) PG ( पोस्ट ग्रेजुएट) M.PHIL . P.HD, प्रोग्राम्स के लिए एंट्रेंस टेस्ट ली जाएगी.

HOW TO APPLY FOR JNU ENTRANCE TEST/ADMISSION 2020?

  • JNU में ADMISSION के लिए अप्लाई करने के लिए आपको आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. जिसका लिंक आपको नीचे मिलेगा .
  • www.jnuexams.nic.in/ या www.jnu.ac.in/
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म NTA की वेबसाइट के माध्यम से सबमिट किए जा सकते हैं. किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
  • एप्लीकेंट मैक्सिमम 3  FIELD का ऑप्शन सेम लेवल प्रोग्राम के चुन सकते हैं . FIELD  चुनने से पहले कैंडिडेट एग्जाम का शेड्यूल चेक कर लें. एवं NTA द्वारा जारी  इनफॉरमेशन बुलिटिन को अच्छे तरीके से पढ़ लें.
  • कैंडिडेट द्वारा मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस सही तरह से भरा गया हो, इसकी पुष्टि कर लें.

JNU ENTRANCE TEST APPLICATION PROCESS-

STEP-1 NTA की साईट पर विजिट करें .

STEP- 2 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन OPTION पर मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी से माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें.

STEP-3 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म /रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट कर लें.

पूर्ण फॉर्म को भरें .

कैंडिडेट का फोटोग्राफ/ सिग्नेचर अपलोड करें.

ENTRANCE TEST FEE PAY करें .

HOW TO PAY APPLICATION FEE?

  • ENTRANCE TEST FEE Payment Gateway/ PayTM/ Credit card/ Debit Card/ Net Banking आदि के माध्यम से Online Pay करें.
  •  कैंडिडेट जे JNU OFFICIAL SITE को लगातार देखते रहें.
  •  सभी प्रकार की नोटिफिकेशन /जानकारी इस साईट के माध्यम से मिलेगी.

JNU ENTRANCE TEST SYLLABUS-

AGE LIMIT FOR JNU ADMISSION 2020

JAWAHARLAL NEHRU UNIVERSITY  JNU B.A ऑनर्स प्रोग्राम के लिए .

न्यूनतम 17 वर्ष 1 अक्टूबर 2020 को होना चाहिए. अन्य प्रोग्राम के लिए AGE  कि कोई कैद नहीं है.

JNU ENTRANCE EXAM ADMIT CARD DOWNLOAD

30 APRIL 2020 from NTA WEBSITE-

SCHEME OF JNU PRAWESH PARIKSHA 2020

EXAMINATION /TEST TYPECOMPUTER BASED TEST (CBT)
DURATION03 Hours
TYPE OF QUESTIONMCQ OBJECTIVE TYPE
NUMBER OF QUESTIONS100
SCORINGNO NEGATIVE MARKING
MEDIUM OF PAPERENGLISH ONLY (EXCEPT LANGUAGE COURSES)

Leave a Comment