Kendriya Vidyalaya Teacher Vacancy 2022 form date |KVS TGT Teacher Recruitment online form date

Kendriya Vidyalaya Teacher Vacancy 2022 form date | KVS TGT Teacher Recruitment 2022 apply Online

Kendriya Vidyalaya Teacher Vacancy 2022 form

Kendriya Vidyalaya Primary Teacher Vacancy 2022 6416 पदों पर भर्ती की जाएगी.

KVS Assistant Commissioner 52, Principal 239, Voice Principal 203, PGT Teacher 1409, TGT teacher 3176 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

KVS Teacher Recruitment के 13404 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 05 दिसंबर 2022 चेक किए जा सकेंगे.

केंद्रीय विद्यालय प्राइमरी टीचर के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26.12.2022 निर्धारित है.

4 साल से भर्ती नहीं होने के कारण देश विदेश में स्थित 1248 केंद्र विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या काफी बढ़ गई है.

Kendriya Vidyalaya Teacher बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है कि केंद्रीय विद्यालय ने टीचिंग पोस्ट पर बड़ी संख्या में भर्ती की जाएगी.

 जो अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक बनना चाहते हैं वह इस वैकेंसी की प्रतीक्षा कर सकते हैं.

आरटीआई के तहत दी गई जानकारी के अनुसार 2018 के बाद से केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती नहीं की गई है.

 आवेदन केवल ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकेगा।

Kendriya Vidyalaya ने Trained Graduate Teacher (TGT) के पदों पर भर्ती के लिए अभी तक कोई एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। इससे संबंधित सूचना ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

Kendriya Vidyalaya Teacher Application Date 2022

Kendriya Vidyalaya Primary Teacher के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है.

Kendriya Vidyalaya Teachers के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 दिसंबर 2022 से प्रारंभ होगी.

इसे भी पढ़ें-

>>Bihar Primary School Headmaster Vacancy

Kendriya Vidyalaya Primary Teacher Vacancy 2022 Form Date
VacancyKVS Teacher Vacancy 2022
रिक्तियों की संख्या13404
Application Date05.12.2022 to 26.12.2022
Official websitehttps://kvsangathan.nic.in/
  
KVS TGT Teacher Recruitment apply Online
Kendriya Vidyalaya Primary Teacher Vacancy Details 2022
CategoryVacancies
UR2599
OBC1731
SC962
ST481
EWS641
Total6414
OH97
VH96

केंद्रीय विद्यालय में 31 मार्च 2022 को शिक्षकों की स्थिति-
पदनामरिक्त
Assistant Commissioner52
Principal239
Voice Principal203
पीजीटी1409
टीजीटी3176
पीआरटी6414
Librarian355
Primary teacher music 303
Finance officer 6
Assistant engineer civil2
Assistant Section Officer156
Hindi translator 11
Senior Secretariat Assistant322
Junior Secretariat assistant702
Stenographer Grade II54
कुल13404

Eligibility Criteria-

केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में एनसीईआरटी के रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 50% अंकों के साथ 4 साल का इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स होना चाहिए.  या फिर संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ बैचलर ऑफ एजुकेशन डिग्री होनी चाहिए.

 सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा आयोजित CTET परीक्षा पास होना चाहिए.

 इसके अलावा कंप्यूटर, हिंदी और इंग्लिश की जानकारी होना जरूरी है.

 आयु सीमा-

Kendriya Vidyalaya Teacher के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने संगठन के कर्मचारियों की आयु सीमा के लिए छूट दी है।

 इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य आरक्षित कोटे के उम्मीदवारों को सरकार द्वारा लागू नियम के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

केंद्र विद्यालय में शिक्षक के पद पर चयन होने के उपरांत उम्मीदवारों को 2 साल तक प्रोबेशन पर भी आ जाता है

Kendriya Vidyalaya Teacher Vacancy 2022-

केंद्र विद्यालय के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को एंट्री स्केल पर 9,300-34,800 वेतन दिया जाता है.

सीनियर स्केल पर 15600-39100 रुपए वेतन दिया जाता है।

 इसके अलावा शिक्षकों को बेसिक पे के साथ-साथ ग्रेड पर भी दिया जाता है।

सातवां वेतन कमिशन लागू होने के बाद TGT Group B शिक्षकों को 44,900-1,42,400 वेतन दिया जाता है।

एवं रिटायर होने के बाद उन्हें 24% से अधिक पेंशन भी मिलती है।