Kushal Yuva Program KYP in Hindi | Kushal Yuva Program Online Form Date 2021

Kushal Yuva Program in Hindi | Kushal Yuva Program Online Form Date 2021

KYP Course Details in Hindi | KYP karne ke fayede in Hindi

Bihar Kaushal Vikas Yojana Online Application form

Bihar Kaushal Vikas  Yojana के अंतर्गत (KYP Course ) के प्रशिक्षण के लिए दोबारा कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है.

कोरोनाक महामारी के कारण Kushal Yuva Program बंद हो गया था कुशल युवा कार्यक्रम के तहत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है.

राज्य के युवाओं को कौशल विकास योजना के तहत Kushal Yuva Program के लिए Training दिए जा रहे हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम को फिर से शुरू किया जा रहा है.

 कुछ केंद्र पर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं बहुत जल्द राज्य के सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर दोबारा प्रशिक्षण का काम शुरू हो जाएगा, तीन लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण का लाभ मिल सकेगा।

Kushal Yuva Program (KYP) क्या है?

कुशल युवा कार्यक्रम प्रोग्राम क्या है?

 बिहार सरकार के सात निश्चय योजना में से एक “आर्थिक हल युवाओं का बल” योजना के तहत श्रम संसाधन विभाग द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम (केवाईपी) चलाया जाता है.

 कम से कम 10वीं पास, 15 से 25 वर्ष के छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाता है.

कुशल युवा प्रोग्राम के तहत दिए जाने वाले प्रशिक्षण राज्य के 15 से 25 वर्ष के छात्रों को हिंदी एवं अंग्रेजी बोलने, समझने, लिखने- पढ़ने का प्रशिक्षण दिया जाता है.  साथ ही संवाद कौशल कंप्यूटर का प्रशिक्षण भी दिया जाता है.

जिसके लिए राज्य भर में सभी प्रखंडों में प्रशिक्षण केंद्र खोले गए हैं.

Kushal Yuva Program  Training Centre)(कुशल युवा कार्यक्रम प्रशिक्षण केंद्र की संख्या)

 पूरे राज्य भर में 1754 प्रशिक्षण केंद्र चल रहे हैं इन केंद्रों पर 12,19,633 आवेदकों ने प्रशिक्षण के लिए आवेदन किया है जिसमें से 8,96,000 से अधिक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं.

योजना का नाम Kushal Yuva Program KYP
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट वेबसाइट
https://www.skillmissionbihar.org/
Kushal Yuva Program KYP

इसे भी देखें-

Bihar Handcraft award Yojana

Required Documents for Kushal Yuva Program (KYP)

कुशल युवा प्रोग्राम के लिए जरूरी दस्तावेज इस प्रकार है:-

 आधार कार्ड

दसवीं पास होने का प्रमाण पत्र

 12वीं का प्रमाण पत्र

आवासीय प्रमाण पत्र

ऑनलाइन भरे गए आवेदन फॉर्म

How to apply for Kushal Yuva Program (KYP) 2021 in Hindi ?

आवेदन करने के लिए सबसे पहले सात निश्चय योजना की ऑफिशियल वेबसाइट- https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/  पर विजिट करेंगे.

STEP-1 Home page पर मौजूद “New Registration” के लिंक पर क्लिक करेंगे एवं अभ्यर्थी का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और स्क्रीन पर मौजूद कैरेक्टर को क्लिक करके Send OTP पर क्लिक करेंगे,

 आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा ओटीपी को अंकित करके सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे.

 आपके सामने स्क्रीन पर कन्फर्मेशन मैसेज दिखाई देगा आवेदक सभी विवरण को सुनिश्चित कर लें कि सभी विवरण सही है सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद यूजर नेम और पासवर्ड ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा.

STEP-2

होम पेज पर जाने के बाद लॉगिन पर क्लिक करेंगे और यूजर आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करेंगे

पहले नया पासवर्ड बनाने का विकल्प आएगा अपने अनुसार एक पासवर्ड अंकित करेंगे.

STEP-3

सफलतापूर्वक नया पासवर्ड अंकित करने के बाद होम पेज पर दोबारा लॉगइन करेंगे एवं अभ्यर्थी अपना व्यक्तिगत विवरण अंकित करेंगे और सबमिट करेंगे.

Next बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदन के सामने कोर्से दिखाई देगा” Kushal Yuva Program”  का चयन करेंगे.

APPLY पर क्लिक करेंगे आपका Acknowledgment No. स्क्रीन पर प्राप्त होगा एवं आवेदन फॉर्म डाउनलोड /प्रिंट आउट कर लें.

STEP-4

आवेदक सभी जरूरी डॉक्यूमेंट और आवेदन का प्रिंट आउट को लेकर के DRCC कार्यालय में जाएंगे.

ईमेल और एसएमएस के माध्यम से कार्यालय में विजिट करने की तिथि प्राप्त होगा.

डीआरसीसी कार्यालय में विजिट करेंगे और सभी जरूर दस्तावेज़ की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति

निर्धारित काउंटर पर जमा करेंगे.

 ऑफिस द्वारा आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा उसके बाद कार्यालय द्वारा श्रम विभाग को आवेदन अग्रसारित कर दिया जाएगा.

How to Check Kushal Yuva program (KYP) Application Status?

आवेदन की स्थिति जानने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद “Application Status” पर क्लिक करेंगे.

एवं Registration Number या Aadhar card Number का चयन करेंगे.

रजिस्ट्रेशन नंबर/आधार नंबर और कैप्चा अंकित कर submit करेंगे.

Kushal Yuva Program (KYP) के लिए जरुरी योग्यता-

कुशल युवा कार्यक्रम के लिए जरूरी योग्यता इस प्रकार है:-

इस योजना के लिए 15 से 25 वर्ष के युवा जो मैट्रिक पास हो आवेदन कर सकते हैं.

उन्हें हिंदी, अंग्रेजी भाषा संवाद कौशल तथा बुनियादी कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

आवेदन की तिथि को आवेदक की आयु 15 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदक बिहार में अवस्थित सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास हो और कोई उच्च योग्यता प्राप्त नहीं किया हो ना कर रहा हो, या अधिकतम योग्यता इंटर पास हो.

आवेदक बिहार का स्थाई निवासी है और किसी विभाग में नियोजन या भत्ता प्राप्त नहीं हो.

किसी प्रकार का छात्रवृत्ति/ कौशल विकास की सुविधा/ केडिट कार्ड प्राप्त नहीं हो हो रही हो.

KYP Course Details in Hindi

कुशल युवा प्रोग्राम कौन सा पद कौन-कौन सी योजनाएं हैं?

आर्थिक हाल युवाओं का बल अंतर्गत 3 निम्न योजनाएं हैं:-

 सहायता योजना

 कुशल युवा कार्यक्रम

क्रेडिट कार्ड योजना

क्या 30 साल से अधिक उम्र के युवा कर सकते हैं?

अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के आवेदक कुशल युवा प्रोग्राम के अंतर्गत प्रोग्राम के लिए आयु सीमा में छुट दी गई है:-

अभ्यर्थियों को आयु सीमा इस प्रकार छूट गई है-

एससी/ एसटी के आवेदकों को 5 साल की छूट.

एनी पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 3 साल की छूट.

विकलांगजन आवेदकों को 5 साल की छूट दी गई है.

Kushal Yuva Program (KYP) Helpline No.-

आवेदन सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.

या टोल फ्री नंबर पर कॉल करें-

18003456444


KYP Course का उद्देश्य-

इस योजना का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को स्व-रोजगार के लिए तैयार करना.

उन्हें जरुरी प्रशिक्षण देना ताकि कौशल प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकें.

विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर लोगों की जरुरत पूरी कर सके.

Leave a Comment