MADRASA BOARD MANYATA PRAPT PRIVATE MADRASA CERTIFICATE, AIDED MADRASA LIST-

BSMEB Manyta Prapt Private Madrasa Certificate, Bihar New aided Madrasa, 339 Madrasa list-

MADRASA BOARD द्वारा  MANYATA PRAPT PRIVATE MADRASA CERTIFICATE / Aided Madrasa list देख लेते हैं.

مدرسہ بورڈ کے تحت منظور شدہ نظامیہ مدرسہ اسناد  

BSMEB के अंतर्गत पुरे Bihar में लगभग 3500 Madrase Recognised हैं. और सरकार द्वारा अनुदानित हैं.  इनमे से कुछ मदरसा को अभी तक अनुदान की राशि जारी नहीं हुयी है.

Bihar Madrasa Board से मुलहिका मदारिस के ग्रांट की प्रक्रिया चल रही है।

ऐसे में 2459+1 Madrasa list में से लगभग आधे मदरसों को पेमेंट जारी किया जा चुका है। बाकी मदरसों के पेमेंट संबंधित प्रक्रिया चल रही है।

इन मदारिस से LPC, जमीन टेक्स की रसीद, जमीन का केबाला आदि का फ़ोल्डर बॉर्ड में जमा करने का आदेश हुआ था।

जिन मदारिस ने दस्तावेज़ का फ़ोल्डर बोर्ड में जमा कर दिया है ऐसे मदारिस के फ़ोल्डर को शिक्षा विभाग बिहार को भेज दिया गया है, ताकि आगे की कारवाई पूरी कर पेमेंट जारी किया जा सके।

शिक्षा विभाग को भेजे गए मदरसा में 339 Madrasa list, एवं 2460 मदरसा में से अन्य मदरसा शामिल है। अब जल्द इन मदरसों को वेतन मिल सकेगी।

2459+1 Category Madrasa list folder-

339 Category Madrasa list को स सितंबर 2020 को एवं 2459+1 Category के जिन Madrasa जे फ़ोल्डर को 09 सितंबर 2020 को शिक्षा विभाग को भेज गया है उनकी लिस्ट नीचे दी जा रही है।

मदरसा फेहरिस्त

BIHAR MADRASA BOARD CERTIFICATE ki manyata-

BSMEB की Certificate  अन्य Board/ संस्थान के समकक्ष मानयता प्राप्त है. यानि अन्य डिग्री की तरेह MADRASA BOARD द्वारा  जारी Certificate से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. सभी प्रकार vacancy के लिए अप्लाई करने के eligible होंगे.

BSMEB द्वारा  MANYATA PRAPT Madrasa में (2 पोस्ट को छोड़ कर) बाकि Post में Niyukti के लिए BSMEB CERTIFICATE होना जरुरी है.  अभ्यर्थी के पास मदरसा बोर्ड की CERTIFICATE है, जभी मदरसा की VACANCY के लिए APPLY कर पाएंगे.

MADRASA BOARD MANYATA PRAPT PRIVATE MADRASA CERTIFICATE LIST

BIHAR STATE MADRASA EDUCATION BOARD  CERTIFICATE के अलावा कुछ कुल 23  PRIVATE MADRASA CERTIFICATE समकक्षता प्रदान की गयी है.

यानि इन PRIVATE (निजामिया) MADRASA की CERTIFICATE के आधार पर मदरसा में होने वाली नियुक्ति के योग्य होंगे.

जैसा कि शिक्षा विभाग की आधिसुचना के अनुसार कुल 23 PRIVATE MADRASA CERTIFICATE को मसावी/ EQUIVALENT DEGREE तस्लीम की गयी है.

PRIVATE MADRASA CERTIFICATE LIST निम्नांकित हैं.

1मदरसा दारुल उलूम देवबंद- उत्तर प्रदेश.
2मदरसा मज़हिरुल उलूम सहारनपुर.
3मदरसा जामिया कासमिया शाही मुरादाबाद.
4मदरसा दारुल उलूम नदवतुल उलूम लखनऊ
5मदरसा जामिया नाजमा लखनऊ
6मदरसा जामिया रहमानी खानकाह मुंगेर
7दारुल उलूम मुजिबिया खानकाह फुलवारी शरीफ
8दारुल उलूम मऊनाथ भंजन आज़मगढ़
9 जामिया अशरफिया मुबारकपुर  आज़मगढ़
10मदरसा मरकजी दारुल उलूम बनारस –
11मदरसा रिजविया मंज़रे इस्लाम सौदाग्रां, बरेली शरीफ
12मदरसतुल फलाह बलरया गंज आज़मगढ़
13
दारुल उलूम लतीफिया कटिहार
14मदरसा जमिउल उलूम मुजफ्फरपुर
15जामिया नईमिया मुरादाबाद
16
मदरसा मजहरुल इस्लाम बरेली शरीफ
17जामिया अरबिया अशरफिया नया भोजपुर बिहार
18मदरसा मिफताहुल उलूम कटरा मऊनाथ भंजन उत्तर प्रदेश
19बंगाल मदरसा बोर्ड पश्चिम बंगाल
20उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड  U.P.
21मदरसा फैजुल उलूम दरगाह नजमिया धतकी डीह, जमशेदपुर
22मदरसा अहमदिया सलफिया लहरिया सराय, दरभंगा-
23जामे अशरफ दरगाह किछौछा शरीफ, फैजाबाद-
मदरसा लिस्ट

राज्य सरकार और   BIHAR STATE MADRASA EDUCATION BOARD  द्वारा मंज़ूर शुदा मदरसों में ही नियुक्ति / बहाली और नामांकन में. इन 23 PRIVATE MADRASA CERTIFICATE की डिग्री समकक्ष / मसावी मणि जाएगी.

इसके अलावा किसी भी मदरसा की डिग्री समकक्ष नहीं मानी जाएगी. जबतक विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में अनुमति प्राप्त न हो.

All Post In BSMEB  Recognized Madrasa –

BSMEB AIDED MADRASA LIST-

Bihar Madrasa Board से affiliated & Bihar Governement’s Aided Madrasa की संख्या 1937 हैं।

यह सभी मदारिस राज्य सरकार द्वारा अनुदानित हैं। बिहार सरकार एवं COBSE Delhi से Recognized हैं। जहां पर दीनी विषयों के साथ आधुनिक शिक्षा की सुविधा दी जाती है।

Bihar Madrasa Board syllabus में NCERT पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है।

How to Download Bihar all Aided Madrasa list pdf?

Bihar Aided Madrasa list को pdf में Download करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

या फिर डायरेक्ट मदरसा बोर्ड की साइट पर जाएं ।

Home Page पर Download > पर क्लिक करें।

“Madrasa Details > पर क्लिक करें।

“List Of Aided Madrasa in Bihar” पर क्लिक करें। और मदरसा लिस्ट को डाउनलोड करें।

या फिर डायरेक्ट नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से Bihar Aided Mardrasa list Download करें।

بہار ملحقہ مدرسہ لسٹ ڈاؤنلوڈ کرنے کے لئے نیچے کلک کریں

BSMEB MANYATA PRAPT AIDED/ UNAIDED LIST MADRASA LIST-

BIHAR STATE MADRASA EDUCATION BOARD  के तहत 2460 Recognized Madrasa जिन में से आधे का  Payment भी  जारी हो चूका हैं.

बाकि Madrasa के Payment की कार्रवाई चल रही है.

इस लिस्ट के अलावा  अन्य unaided 339 Madrasa list के लिए आप इस pdf file को डाउनलोड करें.

MADRASA BOARD MANYATA PRAPT MADRASA CERTIFICATE के सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए बोर्ड से संपर्क करें.

Leave a Comment