Bihar Minority Hostel Application Form 2023| Bihar Minority Hostel Admission 2023 Last Date

Bihar Minority Hostel Application Form 2023 | Bihar Minority Hostel Application 2023 Last Date | Bihar Minority Hostel Anudan yojana form 2023

BiharMinority Hostel Online Application form 2023 Bihar

बिहार में अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास योजना के तहत छात्रावास में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

ऑनलाइन आवेदन प्रतिमाह 1-10 तारीख तक ऑनलाइन के माध्यम से कर सकेंगे.

online apply करने के लिए minorityhostel.in पर विजिट करें.

बिहार के विभिन्न जिले में स्थापित छात्रावास में नामांकन के लिए अल्पसंख्यक वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.

उच्च माध्यमिक विद्यालय से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थी छात्रावास के लिए आवेदन कर सकेंगे.

अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को आगे पढ़ें-

Bihar Minority Hostel Application Form 2023

अल्पसंख्याक वर्ग के छात्र/ छात्राओं के लिए बिहार के विभिन्न जिलान्तर्गत संचालित छात्रावास में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नामांकन के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

इच्छुक विद्यार्थी आवेदन पत्र प्रत्येक माह 1 से 10 तारीख तक ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकेंगे.

Bihar Minority Hostel Application Form Schedule 2023
DateActivity Schedule for every Month
1st -10thForm available for Online submission
11th -12thForm open for editing
15thLast date for submission of hard copy to the DMWO office
16th-21stApproval of candidate for admission
22nd-28thAdmission to hostel
29thList of provisional admission
30thFinal list of candidates admitted to various Hospital
Minority Hostel Admission Form Details 2023
छात्रावास का नामकोटि
बिहार माइनॉरिटी छात्रावासअल्पसंख्यक वर्ग
छात्रावास की संख्या45
कुल सीटों की संख्या4502
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttp://minorityhostel.in/
Forwarded form pdfClick here
Guardian Prescribed formatClick here

Bihar Minority Hostel Anudan yojana form 2023

अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने एवं पठनकार्य के वित्तीय बोझ को कम करने के लिए अल्पसंख्यक छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा ₹1000 प्रतिमाह का अनुदान दिया जाता है.

अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना हेतु पात्रता

छात्र-छात्रा बिहार राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय का स्थाई निवासी हो.

विद्यार्थी अल्पसंख्यक छात्रावास में आवासित हो.

विद्यार्थी का मान्यता प्राप्त संस्थान में अध्ययनरत होना चाहिए.

Bihar Minority Hostel Admission Form 2023

बिहार के विभिन्न जिला अंतर्गत अल्पसंख्यक वर्ग के बालक/ बालिका के लिए छात्रावास के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

अल्पसंख्यक वर्ग के बालक/ बालिकाओं के लिए संचालित छात्रावास में स्वीकृत छात्रबल के विरुद्ध रिक्त हुए सीट पर नामांकन के लिए आवेदन किया जा सकता है

जिसमें केवल अल्पसंख्यक कोटि के छात्र-छात्राओं को Free Hostel की सुविधा प्रदान की जायेगी।

Minority Hostel Admission Form Process-

आवेदन पत्र ऑनलाइन के माध्यम से भरे जाएंगे.

आवेदन के साथ सभी जरूरी दस्तावेज़ संलग्न होना चाहिए.

छात्रावास में नामांकन हेतु form प्रत्येक माह 1 से 10 तारीख तक भरे जा सकेंगे.

अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में नामांकन के लिए online apply कर सकते हैं.

online apply करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://minorityhostel.in/ या https://state.bihar.gov.in/minoritywelfare/CitizenHome.html पर विजिट करें.

एवं Hostel application form के लिंक पर क्लिक करें.

Step-1 Registration

Create Account पर क्लिक करें आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आवेदक का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर, जन्मतिथि, लिंग अंकित कर Register Now पर क्लिक करेंगे.

Step-2 Login

Email ID/ Mobile No. एवं Password अंकित कर लॉग इन करेंगे.

फॉर्म में दिए गए सभी विकल्पों को भरेंगे एवं जरूरी दस्तावेज को अपलोड करने के बाद सबमिट करेंगे.

Step-3 प्रवेश के लिए अध्ययनरत शैक्षणिक संस्थान के प्राचार्य के अनुशंसा के साथ आवेदन छात्रावास अधीक्षक या जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे.

मेरिट के आधार पर दाखिला 1 वर्ष के लिए होगा.

Minority Hostel Admission criteria-

आवेदक अल्पसंख्यक वर्ग का हो.

बिहार राज्य का निवासी हो।

संबंधित जिला में स्थित किसी भी सरकारी/मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में अध्ययन कर रहा हो.

Required Documents-
10th या समकक्ष प्रमाण पत्र.

10th अंकपत्र

अंतिम परीक्षा उत्तीर्णता प्रमाणपत्र

आधार कार्ड

अध्ययनरत संस्थान में प्रवेश का प्रूफ

बैंक पासबुक की छाया प्रति

आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

आवेदक के पिता का पासपोर्ट साइज फोटो

आगंतुक का पासपोर्ट साइज फोटो

आवेदक का हस्ताक्षर

उपर्युक्त दस्तावेज को ऑनलाइन अपलोड करेंगे.

निम्न दस्तावेज को लिफाफा में भरकर जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जमा करना है-

एक लिफाफा में सभी दस्तावेज की हार्ड कॉपी को संबंधित जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी या हॉस्टल अधीक्षक के पास जमा करेंगे.

10th या समकक्ष प्रमाण पत्र.

10th अंकपत्र

अंतिम परीक्षा उत्तीर्णता प्रमाणपत्र

आधार कार्ड

अध्ययनरत संस्थान में प्रवेश का प्रूफ

बैंक खाता की छाया प्रति

संबंधित संस्थान के प्राचार्य द्वारा अनुशंसा

Bihar Minority Hostel list

कुल 45 अल्पसंख्यक छात्रावास में सीटों की संख्या 4502 है.

District-wise Minority Hostel list देखने के लिए क्लिक करें- list

Also Read-

Bihar Inter Admission form