Mop Making Business in Hindi 2022 | Pochha Banane ka karobar kaise shuru karen

Mop Making Business in Hindi | Pochha Banane ka karobar kaise shuru karen

Mop Making Business in Hindi | Pochha Banane ka karobar kaise shuru karen

Mop Making Business in Hindi

Mop Making ( Pochha) बनाने का Business ऑनलाइन शुरू कर सकते हैं Mop Making Business के लिए आप केवल 10000/ रूपये से कारोबार शुरू कर सकते हैं.

इस कारोबार से 75 प्रतिशत के लगभग लाभ कमा सकते हैं पोछा बनाने वाले का कारोबार आसानी से छोटे लेवल पर शुरू किया जा सकता है.

 इस कारोबार को पुरुष के अलावा घर में महिलाएं भी आसानी से कर सकती हैं इसके लिए कोई ज्यादा स्किल या अभ्यास की जरूरत नहीं पड़ती है बस आपको एक मशीन की जरूरत पड़ती है और मौत Mop पोछा बनाने के Raw -Material की जरूरत पड़ेगी.

 इस मशीन को चलाने के लिए किसी भी स्किल की जरूरत नहीं पड़ती है आप आसानी से इस मशीन के माध्यम से Raw -Material को सेटअप कर सकते हैं और आपका पोछा बनकर तैयार हो जाएगा.

अपने आसपास की मार्केट में होलसेल में सेल कर सकते हैं या रिटेल में बेच सकते हैं इसके अलावा चाहे तो आप ऑनलाइन भी e-commerce Website के माध्यम से बेच सकते हैं.

Business NameMop Making
Selling AreaAll India & other countries
Minimum cost10000/
Mop Making Business Benefits-

एक मोप (पोछा ) बनाने में 20 से 30 रूपये की लागत आती है.

20 से 30 रूपये में बनकर तैयार होता है जिसे आप मार्केट में 25% से 30% लाभ के साथ बेच सकते हैं यानी प्रत्येक मोप में 10 से 15 रूपये तक लाभ आप कमा सकते हैं.

इससे भी अधिक लाभ ले सकते हैं.

Mop Making Business Investment-

मोप बनाने का कारोबार कितने रुपए से शुरू किया जा सकताहै ?

पोछा बनाने का कारोबार 10000/ रूपये से शुरू कर सकते हैं जिसमें आपका पोछा बनाने वाले मशीन रॉ मटेरियल दोनों शामिल है.

जब आपका सेल बढ़ जाएगा तो उसके अनुसार आप इसमें और इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.

इस कारोबार को मार्केट के अनुसार कम मार्जिन में बेच करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं.

Mop Making Business कहाँ से शुरू करें?

पोछा बनाने वाले कारोबार घर से ही शुरू किया जा सकता है जिसे घर में आसानी से बनाया जा सकता है.

पुरुष के साथ- साथ महिलाएं भी इस व्यापार को शुरू कर सकती हैं.

 इसके माध्यम से आत्मनिर्भर बन कर जीवन यापन कर सकते हैं.

Mop Making Business हेतु Raw Material कैसे खरीदें?

आप मटेरियल को ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्किट से खरीद सकते हैं.

ऑनलाइन India mart, amazon आदि ई कॉमर्स स्टोर से खरीद सकते हैं.

Mop कैसे sell करें?

पोछा बनाने के बाद आप इसे होलसेल में अपने आसपास के बाजार के दुकानदारों को दे सकते हैं या फिर सेलमैन रखकर गांव/ मोहल्ला में फेरी करके सेल करवा सकते हैं.

पोछा बनाने वाले को सेल के अनुसार आप उसे कमीशन दे सकते हैं या फिर आप उसे सैलरी पर रख सकते हैं.

या फिर इसके लिए आप डीलर बनवा सकते हैं जहां से उस क्षेत्र के दूकानदार खरीद सकेंगे.

एवं ऑनलाइन स्टोर / ई कॉमर्स स्टोर बनाकर या अन्य माध्यम से ऑनलाइन सेल कर सकते हैं.

 साथ ही अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, India mart आदि ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी बेचा जा सकता है जिसके लिए आपको जीएसटी नंबर की जरूरत पड़ेगी.

Material for Mop making –

Mop बनाने के लिए जरूरी डिटेल्स-

 कप और लॉक

Pressing machine

Mop के लिए धागा

Mop Stick

Cover (पन्नी)-

Mop बनाने की विधि-

सबसे पहले रस्सा (धागा) को लेकर डाई पर घुमाएंगे घुमाकर रोल बना लेंगे.

फिर धागा को काट कर दो भाग कर लेंगे.

फिर धागे के बीचो-बीच करके उसे लॉक करेंगे, लॉक के ऊपर कप को अटैच करके प्रेस करके लॉक कर देंगे.

अब मशीन की डाई पर रखने के बाद मशीन को प्रेस कर दें अच्छी तरेह लॉक हो जाएगा.

अब उसमें स्टिक को घुमा करके लगायेंगे.

बस आपका मोप बनकर तैयार है.

अब उसे ब्रांडेड बनाने के लिए पन्नी चढ़ा देंगे ताकि आपका माल सुंदर लगे और ब्रांडेड मटेरियल दिखे.

आप इसे और बेहतर बनाने के लिए अपने अनुसार कुछ नवाचार कर सकते हैं.

Leave a Comment