MP Board 12th Exam Time Table 2021, 12th Exam Date 2021

MP Board 12th Exam Time Table 2021, MP Board 12th  Exam Admit Card 2021, MP Higher Secondary Exam DATE 2021, 12th Exam Date 2021, MP Higher Secondary Exam Date 2021-

MP Board 12th Exam Time Table 2021 Released-

MP Board  ने 12th  Exam 2021 Time table जारी कर दिया है।

MP Board 12th  Exam 2021 में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है कि एमपी हायर सेकन्डेरी सर्टिफिकेट एवं हायर सेकन्डेरी व्यवसायिक परीक्षा का आयोजन 01.05.2021 से 18.05.2021 तक किया जाएगा।  

परीक्षा कार्यक्रम संबंधित सभी जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट- http://mpbse.nic.in/ पर विज़िट कर प्राप्त कर सकते हैं।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश द्वारा (नियमित/ स्वाध्यायी) दृष्टिहीन, मूकबधिर (दिव्यांग) विद्यार्थियों के Higher Secondary एवं Higher Secondary  Vocational Exam 2021 का आयोजन 01 मई 2021 से 18 मई 2021 तक होगा।

12th परीक्षा का आयोजन प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक किया जाएगा।

सभी नियमित/ स्वाध्यायी/ दृष्टिहीन, मूकबधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षाएं एक ही तिथि एवं समय में आयोजित होगी।

परीक्षा कार्यक्रम संबंधित विस्तारित जानकारी हेतु इस आर्टिकल को अंत तक देखें-

परीक्षार्थी MP Board 12th Exam Date sheet 2021 को अच्छी तरह स्मरण कर लें, परीक्षा का समय, विषय, प्रश्न-पत्र, दिनांक, समय को नोट कर लें। परीक्षा की तैयारी में यह काफी सहायक होगा।

MP Board 12th Exam Date 2021 Highlights

इवेंट्सDateTiming
Boardमाध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश 
12th Exam 202101.05.2021 to 18.05.202108:00 am to 11:00 am
12th  प्रायोगिक परीक्षा  2021विद्यालय / परीक्षा केंद्र स्तर पर विद्यालय / केंद्र प्रधान से संपर्क करें। 
आधिकारिक वेबसाईटhttp://mpbse.nic.in/ 
12th Exam Date 2021

इसी भी पढ़ेंMP 10th/12th Exam Form

MP Board 12th Practical Exam Time Table 2021

MP Board  नियमित परीक्षार्थियों के 12th Practical Exam 2021  (प्रायोगिक परीक्षा) का आयोजन उनके विद्यालय स्तर पर किया जाएगा।

एवं सभी स्वाध्यायी परीक्षार्थी की प्रायोगिक परीक्षा आवंटित परीक्षा केंद्र पर संचालित की जाएगी।

MP Board 12th के सभी Regular एवं Private (स्वाध्यायी परीक्षार्थी) प्रायोगिक परीक्षा तिथि, समय संबंधित जानकारी के लिए विद्यालय/ केंद्राध्यक्ष से संपर्क करें।

MP Board 12th Practical Exam 2021 का आयोजन जरूरत पड़ने पर अवकाश के दिनों में आयोजित की जा सकती है।

MP Board 12th  Exam Time Table 2021-

MP Board Higher Secondary Certificate & 12th Vocational Exam 2021 Schedule इस प्रकार है।

Timing- 08:00 am to 11:00 am

क्रमांकदिनांक/ दिनविषय
101.05.2021 शनिवार1- विशिष्ट भाषा हिन्दी (वोकैशनल विद्यार्थियों सहित)   2-द्वितीय भाषा-सामान्य : हिन्दी (वोकैशनल विद्यार्थियों सहित)
203.05.2021 सोमवारविशिष्ट भाषा संस्कृत 2-द्वितीय भाषा-सामान्य : संस्कृत (वोकैशनल विद्यार्थियों सहित)
304.05.2021 मंगलवारफिज़िक्स 2-व्यवसायिक अर्थशास्त्र/ अर्थशास्त्र,एनिमल हसबेन्डरी मिल्कट्रैड, पोल्ट्री फ़ार्मिंग एंड फिशेरी विज्ञान के तत्व भारतीय कला का इतिहास द्वितीय प्रश्न पत्र (Vocational
)
405.05.2021 बुधवार1 -द्वितीय भाषा-उर्दू 2-द्वितीय भाषा-सामान्य :उर्दू (वोकैशनल विद्यार्थियों सहित)
506.05.2021 गुरुवारविशिष्ट भाषा- अंग्रेजी (वोकैशनल विद्यार्थियों सहित)2-द्वितीय भाषा-सामान्य :अंग्रेजी (वोकैशनल विद्यार्थियों सहित)
608.05.2021 शनिवारNSQF (National Skills Qualification Framework के सभी विषय शारीरिक शिक्षा प्रथम प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स  
710.05.2021 सोमवारभूगोल Crop Production and HorticultureStill Life & DesignAnotomy Physiology & HealthBook-Keeping & Accountancyतृतीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स  
811.05.2021 मंगलवारBiologyBiotechnology
912.05.2021 बुधवारसमाज शस्त्र मनोविज्ञान कृषि (मानविकी )होम साइंस Environmental Education and Rural Development + Entrepreneurship (VOC. आधार पाठ्यक्रम) Driwing & DesigningInformatic Practices
1013.05.2021 गुरुवारChemistryइतिहास व्यवसाय अध्ययन Ele. Of Science & Maths useful for AgricultureDrawing & PaintingHome Management, Nutrition & Textile
1117.05.2021 सोमवारMathematics
1218.05.2021 मंगलवार1-भारतीय संगीत 2-राजनीति शास्त्र
mp 12th Exam Date 2021

MP Board 12th Exam Schedule

MP Board 12th Exam Time Table

MP 12th Exam Form 2021

कक्षा 12th  Exam 2021
परीक्षा का  प्रकार इम्प्रूवमेंट/ Compartment परीक्षा 2021
परीक्षा तिथि  
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि  
ऑफिसियल वेबसाईटhttp://mpbse.nic.in/
12th Exam Date 2021

MP Board 12th  Exam Papers Full marks-

MP Board 12th  Exam में केवल वाणिज्य संकाय के विषयों को छोड़कर बाकी विषयों में नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए प्रश्न पत्र 100 मार्क्स का होगा।

लेकिन नियमित विद्यार्थियों को 100 अंकों के प्राप्तांक का 80 प्रतिशत अधिभार  एवं स्वाध्यायी (प्राइवेट) विद्यार्थियों को 100 अंकों के प्राप्तांक ही अंकसूची में प्रदर्शित होंगे।

MP Board 12th Exam 2021 संबंधित महत्त्वपूर्ण बातें-

Practical Exam-

 सभी नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा (Practical Exam) उनके विद्यालय में आयोजित होगी।

एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्र पर आयोजित होगी।

Practical Exam Date एवं समय संबंधित जानकारी के लिए अपने विद्यालय/ परीक्षा केंद्र के प्रधान से संपर्क करें।

जरूरत पड़ने पर Practical Exam छुट्टियों में भी आयोजित हो सकती है।

12th Exam Centre-

  सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 07:30 बजे हाजिर होना जरूरी होगा। परीक्षा हाल में प्रातः 07:45 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। इस लिए सभी परीक्षार्थी निर्धारित समयानुसार परीक्षा केंद्र में पहुंचे, ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

 परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले यानि (प्रातः 07:50 बजे) से परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका दी जाएगी,,

एवं 05 मिनट पहले यानि (प्रातः 07:55 बजे) से परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र दिए जाएंगे।

परीक्षा कार्यक्रम में किसी भी समय बदलाव हो सकता है इसी लिए परीक्षा संबंधित अपडेट के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करते रहें ताकि सभी नवीनतम अपडेट से अवगत होते रहेंगे।

How to Download MP Board 12th / Inter  Exam Admit Card 2021?

MP Board 12th  Exam Admit Card Download करने के लिए अपने विद्यालय प्रधान से संपर्क करें।

या फिर आधिकारिक वेबसाईट http://mpbse.nic.in/ पर जाएं।

MP Board 12th Compartment Exam कौन दे सकता है ?

MP Board 12th Exam में एक विषय में फेल अभ्यर्थी इम्प्रूवमेंट परीक्षा एवं दो विषय में फेल परीक्षार्थी  Compartment Exam में भाग ले सकेंगे।

Inter Exam 2021 में एक विषय में फेल अभ्यर्थी को भी  Compartment Exam में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है।

Leave a Comment