MP Cooperative Bank Recruitment 2023 online form

MP Cooperative Bank Recruitment 2023 online form | MP Cooperative Bank Computer Programmer online form 2023 | Bank Of MP Cooperative Bank Recruitment 2023 apply Online | MP Cooperative Bank PO vacancy form date

MP Cooperative Bank Recruitment 2023 online form

MP Cooperative Bank Computer Programmer, Branch Manager Etc. के 638 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.

MP Cooperative Bank Vacancy 2023 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.

एमपी कोऑपरेटिव बैंक के कंप्यूटर प्रोग्रामर आदि पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 09 अप्रैल 2023 तक कर सकेंगे.

MP Cooperative Bank Vacancy 2023-
S.No.CategoryTotal Vacancy
1Computer Programmer (senior management grade 2)35
2Financial analyst35
3Marketing officer29
4Internal auditor25
5Internal inspector17
6Office superintendent12
7Branch inspector17
8Branch manager367
9Assistant chief supervisor27
10Sub Engineer8
11Statistical Officer15
12Accountant38
13Computer programmer-213
Total 638
MP Cooperative Bank Computer Programmer Eligibility-

उमीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पदानुसार स्नातक/BE/B.Tech/MBA/CA Degree/Diploma एवं अन्य निर्धारित पात्रता होनी चाहिए साथ ही संबंधित क्षेत्र में कार्य का अनुभव होना चाहिए.

अधिक विवरण के लिए अधिसूचना को देखें.

Age limit for MP Cooperative Bank

9 अप्रैल 2023 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.

एससी/एसटी /OBC/ Women/ Handicapped अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

Also Read-

CBI SO Vacancy 2021 form

How to apply for MP Cooperative Bank Recruitment 2023?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- https://apexbank.in/ पर विजिट करेंगे.

एवं Click here to apply online पर क्लिक करेंगे एवं Click here for New Registration पर क्लिक करेंगे.

सबसे पहले आवेदक को सभी जरूरी विवरण भरकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे, रजिस्ट्रेशन करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड स्क्रीन पर उपलब्ध होगा साथ ही मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर भी भेज दिया जाएगा.

अब अपना फोटोग्राफ, हस्ताक्षर को स्कैन करके निर्धारित स्थान पर अपलोड करेंगे और सभी जरूरी विवरण को दिए गए विकल्पों का अनुसार भरेंगे.

Final Submit करने से पहले Preview करेंगे कोई त्रुटि हो तो उसे सही करने के बाद Final Submit बटन पर क्लिक करेंगे.

शुल्क का भुगतान

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड /नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा.

आवेदन करने से पहले अधिसूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ लें फिर आवेदन करें.

MP Cooperative Bank Recruitment 2023 online form

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ10.03.2023
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम09 अप्रैल 2023
कॉल लेटर का डाउनलोड करने की तिथि 
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि –
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://apexbank.in/
NotificationClick here

Application fee-

सामान्य और ओबीसी /EWS कोटि के अभ्यर्थियों को 500/ रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा.

 एवं SC/ST/PH के अभ्यर्थियों को 250/ रूपये आवेदन शुल्क देना होगा.

18% GST अधिक अदा करना होगा.

FAQs-

Q- MP Cooperative Bank Recruitment 2023 last Date.

Ans- 09 April 2023 तक online apply कर सकते हैं.