CBI SO Clerk vacancy 2021 | Central Bank of India SO Recruitment 2021 online apply

 CBI SO Clerk vacancy 2021 | Central Bank of India SO Recruitment 2021 online apply

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने आयकर अधिकारी, आईटी, आईटी सुरक्षा विश्लेषक, सुरक्षा अधिकारी, क्रेडिट अधिकारी अर्थशास्त्री सहित स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.

इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.

Central Bank of India SO Others पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 17 दिसंबर 2021 तक कर सकेंगे.

CBI SO vacancy 2021 online application Date-

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ23 नवंबर 2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम17 दिसंबर 2021
कॉल लेटर का डाउनलोड करने की तिथि11 जनवरी 2022
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि 22 जनवरी 2022 संभावित
Notification pdf DownloadNotification

CBI SO Clerk vacancy Details 2021

S.No.CategoryTotal Vacancy
1Economist1
2Income tax officer1
3Information technology1
4Data scientist1
5Credit officer10
6Data Engineer11
7IT Security analyst1
8IT SOC analyst2
9Risk manager5
10Technical officer (Credit)5
11Financial analyst20
12Information technology15
13Law officer20
14Risk manager10
15Security3
16Security9
Total115

Also Read-

National Bagbani Scheme

CBI SO Clerk vacancy Eligibility-

 अर्थशास्त्री पद के लिए उमीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र/ बैंकिंग /वाणिज्य आर्थिक नीति/ सार्वजनिक नीति में पीएचडी होनी चाहिए, इसके साथ ही बैंक में काम करने का 5 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है.

डाटा साइंटिस्ट पद के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री होनी चाहिए.

अन्य पदों के लिए अधिसूचना को देखें.

Age limit of CBI SO Clerk vacancy 2021

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी कोटि के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की छूट और एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क का भुगतान

इन पदों पर भर्ती के लिए सामान्य और ओबीसी कोटि के अभ्यर्थियों को ₹850 शुल्क का भुगतान करना होगा.

 वहीं पर अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को ₹175 आवेदन शुल्क देना होगा.

Selection Process for Central Bank of India SO Recruitment 2021

चयन प्रक्रिया

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा विज्ञापित पदों पर भर्ती ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

CBI SO Clerk vacancy Exam Pattern
Name of the testNo. of questionsMaximum MarksDuration
Stream/ category specific questions  60  60   
Computer knowledge2020 
Banking, Present Economics scenario & General awareness  2020 
Total100100Composite time of 60 minutes  

प्रश्न पत्र दो भाषा इंग्लिश और हिंदी में उपलब्ध होगा सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार पांच विकल्पों पर आधारित होंगे.

प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटा जाएगा.

CBI SO Clerk vacancy 2021 Exam Date-

ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी 2022 को किया जाएगा.

परीक्षा केंद्र

परीक्षा केंद्र अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुनेश्वर, भोपाल, चेन्नई, चंडीगढ़, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पुणे, रायपुर और पटना में बनाए जाएंगे.

अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर परीक्षा केंद्र अंकित होंगे निर्धारित परीक्षा केंद्र पर निर्धारित तिथि को परीक्षार्थी को उपस्थित होना जरूरी होगा.

How to apply for CBI SO Clerk vacancy 2021? (ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया)

सीबीआई भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन 23 नवंबर 2021 से 17 दिसंबर 2021 तक किया जा सकेगा.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करेंगे.

होम पेज पर मौजूद लिंक “Click here to apply online” पर क्लिक करेंगे.

सबसे पहले आवेदक को सभी जरूरी विवरण भरकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे, रजिस्ट्रेशन करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड स्क्रीन पर उपलब्ध होगा साथ ही मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर भी भेज दिया जाएगा.

अब अपना फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, अंगूठा का निशान को स्कैन करके निर्धारित स्थान पर अपलोड करेंगे और सभी जरूरी विवरण को दिए गए विकल्पों का अनुसार भरेंगे और Save & Next पर क्लिक करेंगे.

Final Submit करने से पहले Preview करेंगे कोई त्रुटि हो तो उसे सही करने के बाद Final Submit बटन पर क्लिक करेंगे.

शुल्क का भुगतान

 अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड /नेट बैंकिंग/ Mobile Wallet के माध्यम से किया जा सकेगा.

आवेदन करने से पहले अधिसूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ लें फिर आवेदन करें.

Leave a Comment