MP D.El.Ed EXAMINATION FORM SESSION 2019-20, TIMETABLE 1st/ 2nd Year REGULAR Mode.
Madhya Pradesh DIPLOMA in elementary education examination form 1ST, 2ND year 2020 DATE की घोषणा कर दी गई है.
MP D.El.Ed EXAMINATION FORM 2020 old Schedule
BOARD NAME- | MP माध्यमिक शिक्षा मण्डल |
अनलाइन आवेदन फॉर्म 2020 | 25 मई 2020 से 10 जून 2020 तक |
ONLINE APPLICATION PORTAL- | CLICK HERE |
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश – | click |
MP D.El.Ed EXAMINATION FORM 2020 old Schedule-
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा संचालित MP D.El.Ed EXAMINATION FORM Regular mode 1st, 2nd year 2020 ऑनलाइन के माध्यम से दिनांक 30 मार्च 2020 से 5 अप्रैल 2020 तक भरने की घोषणा की गई थी।
मगर देश भर में कोरोना के संक्रमण के खतरात को देखते हुए लॉक डाउन कर दिया गया। इसी को देखते हुए बोर्ड ने MP D.El.Ed EXAMINATION फॉर्म SESSION 2019-20 Regular mode को स्थगित कर दिया था.
सेशन D.El.Ed EXAMINATION FORM SESSION 2019-20 भरने के लिए दोबारा schedule की घोषणा की गई है.
MP D.El.Ed REGULAR EXAMINATION Date SESSION 2019-20
आपको बता दूँ कि MP D.El.Ed REGULAR MODE 2020 की EXAMINATION 2nd जून 2020 को प्रारंभ होनी थी। जिसके लिए एग्जामिनेशन सेंटर भी अलॉट कर दिए गए थे।
मगर लॉक डॉन के कारण D.El.Ed EXAMINATION EXAM, FORM (परीक्षा तिथि/ एप्लीकेशन फॉर्म) को स्थगित कर दिया गया था।
MP D.El.Ed EXAMINATION FORM SESSION 2019-20 , फॉर्म कैसे भरेंगे?
D.El.Ed EXAMINATION FORM भरने के लिए सबसे पहले एमपी ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट पर जाएँ।
जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है-http://www.mponline.gov.in/portal/
D.El.Ed EXAMINATION फॉर्म केवल सभी मान्यता एवं संबद्धता प्राप्त संस्थाएं /कॉलेज द्वारा MP ONLINE PORTAL पर यूजर आईडी, पासवर्ड के माध्यम से अप्लाई कर पाएंगे.
मंडल द्वारा अलग से परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने के लिए यूजर आईडी पासवर्ड निर्गत नहीं किया जाएगा।
सारे संस्था के प्राचार्य पासवर्ड की सुरक्षा का खास ध्यान रखेंगे।
MP D.El.Ed APPLICATION FORM 2020 पोर्टल के माध्यम से भरने के बाद प्रत्येक आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लेंगे. परीक्षा एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारी और छायाचित्र APPLICATION FORM भरते समय स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
.
MP D.El.Ed EXAMINATION FORM 2020 एलिजिबिलिटी-
D.El.Ed EXAMINATION FORM SESSION 2019-20 के नए अभ्यर्थी 1ST YEAR APPLICATION FORM में नए सिलेबस के विषय का चयन कर सकेंगे।
मंडल से संबद्धता प्राप्त संस्थान के छात्र ही आवेदन कर सकेंगे,
इनको कॉलेज द्वारा नियम अनुसार प्रवेश दिया गया हो, और पाठ्यक्रम हेतु एनसीटी निर्धारित शैक्षणिक दिवस एवं अभ्यास कार्यक्रम को पूरा करना जरूरी है।
अन्यथा DELED APPLICATION FORM 2020 Reject कर दिए जाएंगे।
DELED सेशन 2018-19 के ऐसे स्टूडेंट्स जो 1st year के किसी सब्जेक्ट में फेल हो गए हैं। वे D.EL.ED 1ST YEAR के पुराने पाठ्यक्रम में फेल सब्जेक्ट के लिए APPLY कर पाएंगे.
MP D.El.Ed EXAMINATION FORM Regular form requirement documents-
मध्यप्रदेश प्रारंभिक शिक्षा में पत्र-उपाधि पाठ्यक्रम प्रथम वर्ष ऑनलाइन आवेदन जमा करते समय निम्न दसतवेज जमा करना जरूरी होगा। अन्यथा संबंधित कॉलेज से प्राचार्य / परीक्षार्थी इसके जिम्मेदार होंगे।
D.El.Ed EXAMINATION APPLICATION FORM के साथ आवश्यक दस्तावेज जमा न करने की सूरत में FORM स्वीकार नहीं होगा।
इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि संस्था में उपस्थित होकर एप्लीकेशन फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को स्वयं चेक कर लें।
1 माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल या समकक्ष बोर्ड से हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी अंकपत्र की सत्यापित प्रति।
2 अन्य बोर्ड के परीक्षार्थी द्वारा एग्जाम की अंक पत्र, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट संलग्न करना आवश्यक है।
MP D.El.Ed EXAMINATION FORM FEE (1ST YEAR / 2ND YEAR) REGULAR MODE-
Details | Fee |
D.el.ed Exam fee नियमित सम्पूर्ण विषय | Rs. 400/ |
2 विषय की परीक्षा शुल्क | Rs. 1000/ |
4 विषय की परीक्षा शुल्क | Rs. 2000/ |
4 से अधिक विषय की Exam fee | Rs. 4000/ |
नामांकन शुल्क | Rs. 250/ |
ग्राह्यता शुल्क केवल अन्य राज्य / बोर्ड के छात्र हेतु | Rs. 450/ |
MP ONLINE के सेवा शुल्क Rs. 25/ अलग से लिए जाएंगे।
MP D.El.Ed SESSION 2019-20 ALL AFFILIATED COLLEGES-
MP D.El.Ed के लिए सम्बद्ध सभी संस्थान की लिस्ट के लिए एमपी अनलाइन पोर्टल से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पूरी लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं,