MP NHM Lab Technician Vacancy 2022 Apply online | MP NHM Lab Technician application link

MP NHM Lab Technician Vacancy 2022 Apply online | MP NHM Lab Technician application link

मध्य प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन ने लैब टेक्नीशियन भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ किया है.

 इच्छुक अभ्यर्थी NHM  MP Lab Technician के 283 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे.

MP NHM Lab Technician के 283 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है.

मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग नेशनल के Lab Technician के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 30 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2022 निर्धारित है.

MP NHM Lab Technician Vacancy 2022 Details

S.N.PostTotal Vacancyमासिक मानदेय
1संविदा लेबोरेटरी टेक्नीशियन28315000/ रूपये प्रति माह
    

Qualification for MP NHM Lab Technician Vacancy –

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से (Bachelor of Medical Laboratory Technology)

 B.Sc. (MLT).B.M.L.T

Diploma in Medical Laboratory Technology (DMLT)

मध्य प्रदेश पेरामेडिकल कौंसिल में जीवित पंजीयन होना जरुरी है.

आयु सीमा-

01.01.2022 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.

अधिकतम आयु सीमा में (अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग,

नि:शक्तजन, महिलाओं अनारक्षित/आरक्षित) के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छुट दी जाएगी.

MP NHM Lab Technician Vacancy 2022 Application Date-
Opening Date of application01.01.2022
Last Date of Application30.01.2022
Official websitehttp://www.nhmmp.gov.in/
Online applicationwww.sams.co.in
web Portal
How to apply for MP NHM Lab Technician Vacancy 2022?

आवेदन सेम्स लिमिटेड के वेब पोर्टल www.sams.co.in  के माध्यम से किया जा सकता है.

 आवेदन 01 जनवरी 2022 से किये जा सकते हैं. ऑनलाईन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2022 है।

ऑफ लाईन आवेदन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किये जायेगें।

MP NHM Lab Technician Selection Process

अभ्यर्थियों का चयन MCQs आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.

100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी.

प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा.

जिसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.  

Qualifying Marks-

लिखित परीक्षा में UR/EWS के लिए 40%

OBC के लिए 35%

SC/ST के लिए 30% प्राप्तांक जरुरी है.

MP NHM Lab Technician Notification pdf link

Notification

इसे भी पढ़ें-

प्रधानमंत्री परीक्षा पे चर्चा रजिस्ट्रेशन

MP NHM Lab Technician Vacancy संबंधित जरूरी शर्ते-

MP Lab Technician के पदों पर भर्ती के लिए जरुरी योग्यता के साथ मध्य प्रदेश पेरामेडिकल कौंसिल में जीवित पंजीयन होना जरुरी है.

 आरक्षण का लाभ लेने के लिए उन्हें जाति प्रमाण पत्र देना जरूरी होगा.

पदों पर अनुबंध 31 मार्च 2022 तक के लिए होगा जिसे आगामी वर्षो की वार्षिक कार्ययोजना हेतु नवीनीकृत किया जा सकता है.

 कार्यों के परफॉर्मेंस के आधार पर अनुबंध का नवीनीकरण किया जाएगा.

कोविड-19 के दौरान अस्थायी एवं आकस्मिक रूप से कार्य करने वाले संविदा लेबोरेटरी टेक्निशियन जिसने न्यूनतम 89 दिन कार्य किया हो उसे भर्ती [प्रक्रिया में 10 प्रतिशत Weightage दिया जायेगा.

MP NHM Lab Technician Salary

अनुबंध के आधार पर अभ्यर्थियों को 15000/ रूपये प्रति माह मासिक मानदेय दिया जायेगा.

FAQs-

Q-  MP NHM Lab Technician Recruitment application Date

ANS- 30 जनवरी 2022 आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित है.

Leave a Comment