MP Police Constable Online Form 2021, MPPEB Arakshak Vacancy-

MP Police Constable Online Form 2021, MPPEB Arakshak Vacancy-

MPPEB ने Police Constable के 4000 पदों पर भर्ती के लिए नई तारीख जारी किया है। अब MP Police Constable Vacancy के लिए 16 जनवरी 2021 से Online Form भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2021 है।

साथ ही MP Police Constable Exam का आयोजन 06 मार्च को होगा।

MP Police Constable Online Form की प्रक्रिया दो बार स्थगित हो चुकी है।

MP Police Constable Online Form 2021 Date-

प्रक्रिया तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तिथि16.01.2021
आवेदन की अंतिम तिथि30.01.2021
ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की प्रारंभ तिथि16.01.2021
ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि04.02.2021  
MP Police Constable Exam Date 2021  06 मार्च 2021 से प्रारंभ
Official Websitehttp://peb.mp.gov.in/
MP Police Constable Recruitment Online apply

MP GROUP 2 RECRUITMENT APPLICATION

MP Police Constable Total Vacancy-

MP Police Constable Vacancy 2021 के लिए कुल पदों की संख्या 4000 है, जिनमे से 3862 पद GD Constable एवं 138 पद रेडियो कांस्टेबल के लिए है।

How to apply for MP Police Constable Recruitment 2021-

 Online apply करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट www.peb.mp.gov.in पर विज़िट करें।

STEP-1 होम पेज पर “Online Form “ पर जाएं,

एवं आरक्षक संवर्ग की भर्ती हेतु चयन परीक्षा-2020 के आगे “आवेदन करें” पर क्लिक करें।

Registration

अगर पहले से Registration नहीं किया है तो “Profile Registration” पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।

एवं मोबाईल और ई मेल आइडी अंकित कर रजिस्ट्रेशन कर लें।

STEP-2  “आगे बढ़े” पर क्लिक कर “ Registration No. एवं Date of Birth ‘ अंकित कर सत्यापित कर आगे बढ़ें-

MP Police Constable Application Fee 2021

कोटिपेपरशुल्क
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिएदो प्रश्न पत्र के लिए800/ रुपये 
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए1 प्रश्न पत्र के लिए600/ रुपये 
अनुसचित जाति/अनुसचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा के लिए (केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी के लिए )दो प्रश्न पत्र के लिए400/ रुपये 
अनुसचित जाति/अनुसचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा के लिए (केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी के लिए )1 प्रश्न पत्र के लिए300/ रुपये 
   
MP Police Constable Recruitment Online apply
आवेदन संशोधन फीस-

एक प्रश्न पत्र के संशोधन किए जाने पर 60/ रुपये शुल्क अदा करना होगा।

इसक अतिरिक्त कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए एम० पी० ऑनलाइन पोर्टल शुल्क 60/ रुपये देना होगा, एवं रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से आवेदन करने पर पोर्टल शुल्क 20/ रुपये अदा करना होगा।

MP Police Constable online Exam Schedule 2021-

Exam Date & DaySittingReporting Timeमहत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय उत्तर अंकित करने का समयपरीक्षा की अवधिअधिकतम मार्क्स
06 मार्च 2021 से प्रारंभप्रथम07:00 am to 08:00 am08:50 am to 09:00 am09:00 am to 11:00 am02:00 घंटे100 अंक
06 मार्च 2021 से प्रारंभद्वितीय01:00 pm to 02:00 pm02:50 pm to 03:00 pm03:00 pm to 05:00 pm02:00 घंटे100 अंक
       
MP Police Constable Recruitment Online apply
MP Police Constable Online Exam Medium-

 एमपी कांस्टेबल परीक्षा में हिन्दी/ अंग्रेजी माध्यम में Objctive type प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित विकल्प होंगे , परीक्षार्थी सही उत्तर का चयन कंप्युटर के माउस की सहायता से करेंगे।

MP Police Constable Exam संबंधित अहम जानकारी-

 उमीदवार का आधार पंजीयन होना जरूरी है।

परीक्षा के समय Admit card के साथ मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे: वोटर आइडी कार्ड/ पेनकार्ड/ आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेन्स/ पासपोर्ट में कोई एक लाना जरूरी होगा।

परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक सत्यापन जरूरी होगा।

परीक्षा केंद्र में रेपोर्टिंग समय तक प्रवेश नहीं कर सकते, न रेपोर्टिंग समय के बाद परीक्षा केंद्र में जाने की इजाजत होगी।

परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार का इलेक्ट्रानिक्स उपकरण जैसे: मोबाईल, कैलक्यूलेटर, लॉग टेबल, पर्चा आदि लाने की इजाजत नहीं होगी।

MP Police Constable Online Application NO. के माध्यम से Admit Card online Download कर सकेंगे, इस लिए आवेदन पत्र क्रमांक को सुरक्षित रखें।

परीक्षा हाल में ऑनलाइन डाउनलोड किए गए ऐड्मिट कार्ड एवं काला प्वाइंट पेन लाना जरूरी होगा।

इन सभी पदों पर भर्ती के लिए मध्य प्रदेश राज्य रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना जरूरी है।

परीक्षा प्रारंभ होने के बाद से परीक्षा खत्म होने तक परीक्षार्थी को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

इन पदों पर भर्ती के लिए आदिम जनजाति (बैगा, सहारिया एवं भारिया) कोटि के अभ्यर्थियों को परीक्षा से छूट का प्रावधान नहीं है, इसलिए ऐसे उमीदवार अनुसूचित जनजाति के उमीदवार के रूप में आवेदन करना होगा।

MP Police Constable Online Application Form Date-

प्रक्रिया तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तिथि16.01.2021
आवेदन की अंतिम तिथि30.01.2021
आवेदन भरने के कुल दिवस15 दिन
ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की प्रारंभ तिथि16.01.2021
ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि04.02.2021  
आवेदन में संशोधन के कुल दिवस20 दिन
MP Police Constable Recruitment Online apply

MPPEB MP Police Constable Exam Centre/ City-

उमीदवार ऑनलाइन आवेदन करते समय अपनी सुविधानुसार परीक्षा केंद्र का विकल्प दे सकता है। मगर परीक्षा केंद्र की अनुलब्धता होने पर अन्य परीक्षा केंद्र दिया जा सकता है।

ऑनलाइन लिखित परीक्षा निम्नलिखित परीक्षा Exam Centre पर आयोजित होगी।

MP Police Constable Online Examination Centre-

परीक्षा केंद्र परीक्षा केंद्रपरीक्षा केंद्र
भोपालइंदौरजबलपुर
ग्वालियरउज्जैननीमच
रतलाममंदसौरसागर
सतनाखंडवागुना
दमोहसीधीछिंदवाड़ा
बालाघाट  
MP Police Constable Online Examination Centre-

MP Police Constable Salary-

पदनामवेतमान
आरक्षक G.D19500-62000
 आरक्षक Redio19500-62000
MP Police Constable Salary-

Age limit for MP Police Constable Vacancy-

 उमीदवार की आयु दिनांक- 01 अगस्त 2020 को 18 वर्ष से कम एवं 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग के उमीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।

कोटि न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
सामान्य कोटि/ म० प्र० राज्य के बाहर के उमीदवार के लिए18 वर्ष33 वर्ष
SC/ST/ अन्य पिछड़ा वर्ग18 वर्ष38 वर्ष
MP Police Constable Recruitment Online apply

प्रदेश के बाहर के उमीदवारों को किसी भी स्थिति में अधिकतम आयु सीमा में छूट नहीं मिलेगी।

अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

न्यूनतम शारीरिक अर्हता MP Police Constable के लिए-

उमीदवारों के पास निम्नांकित शारीरिक अर्हताएं होना जरूरी है-

क्र० सं० पद कोटिवर्ग ऊंचाई सीना
1आरक्षक ( जीडी)अनारक्षित, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्गपुरुष168 से०मी०81 से०मी० से 86 से०मी०
 “ “  “ “ “  ““ “ “महिला155 से०मी०लागू नहीं
2आरक्षक ( जीडी)अनुसूचित जनजातिपुरुष160 से०मी०76 से०मी० से 81 से०मी०
   महिला155 से०मी०लागू नहीं
न्यूनतम शारीरिक अर्हता MP Police Constable

उमीदवारों का सीन फुलाने एवं बिना फुलाने में कम से कम 5 से०मी० का अंतर होना जरूरी है।

महिला अभ्यर्थियों के लिए सीने के माप का कोई प्रावधान नहीं है।

विशेष सशस्त्र बल के सभी  पदों में सीधी के लिए उमीदवारों के पास निम्न अर्हताएं होनी चाहिए।

 जातिविसबल नियम 22 के तहत
ऊंचाईसामान्य कोटि5’6”
 गोरखा, गढ़वाली, कुमाऊ5’2”
 मराठों, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उमीदवारों के लिए5’5”
वक्षअविस्तारित31”
 विस्तारित33”
न्यूनतम शारीरिक अर्हता MP Police Constable

Qualification for MP Police Constable-

क्रमांकपदनामसामान्य, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिएअनुसूचित जनजाति के लिए
1आरक्षक (जीडी)10+2 प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास अथवा हायर सेकन्डेरी या समकक्ष8 वीं कक्षा पास या समकक्ष परीक्षा पास
2आरक्षक (रेडियो)इस पद के लिए उमीदवार के पास 10+2 प्रणाली के तहत 12वीं पास होना चाहिए।   विस्तारित जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें-—-
    
MP Police Constable

Exam Pattern-

 आरक्षकों की चयन परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी।

प्रथम चरणऑनलाइन परीक्षासभी पदों के लिएप्रथम प्रश्न पत्र
 ऑनलाइन परीक्षाआरक्षक (रेडियो) के उमीदवारों के लिएद्वितीय प्रश्न पत्र
द्वितीय चरण शारीरिक प्रवीणता परीक्षाप्रथम चरण में पास उमीदवार के लिए 
MP Police Constable Recruitment exam pattern

आरक्षक (रेडियो) के उमीदवारों के लिए प्रथम एवं द्वितीय दोनों प्रश्न पत्र की परीक्षा देना जरूरी है।

Leave a Comment