बिहार मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना ऑनलाइन फॉर्म लिंक 2022 | Mukhymantri Swayam sahayata Bhatta scheme form date 2022
Mukhymantri Swayam sahayata Bhatta Online Apply 2022
Mukhymantri Swayam sahayata Bhatta yojana 2022 Online Application की प्रक्रिया प्रारम्भ है.
इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी बिहार मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
Mukhymantri Swayam sahayata Bhatta Yojana का लाभ 12th पास विद्यार्थी जिनकी आयु 20-25 वर्ष के बीच हो के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए शर्त है कि वह आगे की पढ़ाई नहीं किये हैं और न ही कर रहे हों तो रोजगार तलाशने के दौरान अधिकतम 2 वर्ष के लिए आर्थिक सहायता के रूप में ₹1000 प्रति माह की दर से दिए जाएंगे.
बिहार राज्य के स्थायी निवासी इंटर पास विद्यार्थी Mukhymantri Swayam sahayata Bhatta Yojana के लिए Online Apply कर सकते हैं.
7 निश्चय योजना के अंतर्गत MNSSBY Scheme है, जिसके अंतर्गत रोजगार की तलाश के दौरान सहायता के रूप में राशि प्रदान की जाती है.
इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित युवक-युवतियों को कुशल युवा कार्यक्रम के तहत भाषा संवाद एवं बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का नि:शुल्क प्रशिक्षण भी उपलब्ध करा जाता है.
इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
Mukhymantri Swayam sahayata Bhatta Yojana starting Date
ऐसे विद्यार्थियों की सहायता के लिए बिहार सरकार की जानिब (Mukhymantri Swayam sahayata Bhatta Yojana) की शुरुआत की गई है।
स्वयं सहायता भत्ता योजना का आवेदन करने के बाद 60 दिनों के अंदर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10:00 से 5:00 बजे शाम तक DRCC कार्यालय में उपस्थित होकर के अपने जरूरी दस्तावेज का सत्यापन कर अवश्य कराएँ.
Eligibility for Bihar Student Credit Card-
Bihar Student Credit Card Details in Hindi-
Bihar Student Credit Card (BSCC Scheme) का लाभ ऐसे विद्यार्थी ले सकते हैं जो 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी संस्थान में एडमिशन ले चुके हैं।
ऐसे छात्रों को BSCC Scheme के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कम ब्याज दर में लोन उपलब्ध कराया जाता है।
विद्यार्थी द्वारा बिहार एवं अन्य राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज/ उनिवेरिसीटी में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु नामांकम कराया हो । या नामांकन के चयनित किया गया हो।
Bihar Student Credit Card Loan Scheme उच्च शिक्षा विभिन्न व्यवसायिक एवं तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए दी जाती है।
बिहार राज्य से मान्यता प्राप्त संस्थान से 12th पास या समकक्ष डिग्री हो, Polytechnic के लिए 10th मेट्रिक पास ) परीक्षा पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
बिहार के सीमावर्ती राज्यों के सीमावर्ती प्रखंडों के अभ्यर्थी – झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल बोर्ड से 10th /12th ( Polytechnic के लिए 10th Passed) उत्तीर्ण अभ्यर्थी जो बिहार के मूल निवासी हो इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदक के हॉस्टल में रहने पर शैक्षणिक संस्थान को राशि उपलब्ध कराई जाएगी। छात्रों के हॉस्टल में नहीं रहने पर विद्यार्थियों को फीस के अलावा अन्य खर्चे विभाग द्वरा निर्धारित दर के तहत दिए जाएंगे।

How to apply for Mukhymantri Swayam sahayata Bhatta Online Apply 2022?
MNSSBY Bihar Online Application Process
मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए Online Apply करने के लिए 7 निश्चय योजना के ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/
या फिर गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करें।
होम पेज पर “ New User Registration” पर क्लिक करें।
आपके सामने नया पेज खुलेगा।
जिसमें आवेदक का नाम 10th सर्टिफिकेट के अनुसार ।
मोबाईल नंबर , ईमेल आइडी दर्ज करें। एवं Send OTP पर क्लिक करें।
अब दिए गए मोबाईल एवं ईमेल पर OTP प्राप्त होगा।
ओटीपी अंकित कर सबमिट करें।
>रजिस्ट्रेशन के बाद login पर जाकर आपके ईमेल / मोबाईल पर प्राप्त Code एवं Email , Captcha डालकर login करें।
अब password Reset का ऑप्शन आएगा। अपने अनुसार पासवर्ड बना लें।
अब दोबारा login करें।
एवं सम्पूर्ण फॉर्म को दिए गए निर्देश के अनुसार भरें।
Personal Information-
10th Board | Roll Number | Roll/ School Code |
School Name | Passing Year | |
12th Standard Pass Yes/ No | 12th Standard Pass | Roll Number |
School Code | School Name | Passing Year |
- आवेदक का नाम
- पिता का नाम
- माता का नाम
- ईमेल
- जन्म तिथि
- लिंग
- विवाहित स्तिथि
- कोटि
- आधार नंबर
- मोबाईल नंबर
- बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का नाम, शाखा का नाम , IFSC Code
Permanent Address-
Residential Address एवं स्थायी पता एक ही हो तो tick करें, अन्यथा पता अंकित करें।
एवं सबमिट करें।
अब Scheme Select करने का ऑप्शन आता है।
उसके बाद Save & Next करते जाएं एवं स्कीम संबंधित अन्य जानकारी भर कर फाइनल सबमिट करें।
Mukhymantri Swayam sahayata Bhatta के लिए जरूरी दस्तावेज-
बिहार स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए निम्नांकित दस्तावेज आवश्यक है।
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी जरूरी दस्तावेज़ तैयार कर लें।
आवश्यक दस्तावेज में किसी भी प्रकार की कमी होने के कारण आपका आवेदन रद्द हो सकता है।
आवेदक का आधार कार्ड
10वीं और 12वीं की सर्टिफिकेट
आवास प्रमाण पत्र
भरा गया आवेदन फॉर्म
Also Read-
SIMULTALA AWASIYA VIDYALAYA ADMISSION FORM
Mukhymantri Swayam sahayata Bhatta Yojana benefits-
बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का मकसद पढ़ाई छोड़ चुके युवाओं को रोजगार तलाश करने के दरमियान आर्थिक सहायता प्रदान करना.
12वीं के बाद आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ चुके विद्यार्थी की सहायता करना।
राज्य के युवाओं को आत्म निर्भर में सहायता प्रदान करना .
देश के युवाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना.
छात्रों के आर्थिक बोझ कम करने में सहायता प्रदान करना।
विद्यार्थियों को स्वरोजगार प्रदान करने हेतु आर्थिक मदद करना.
जिससे उच्च शिक्षा में GER की वृद्धि होगी। एवं युवाओं को रोजगार की प्राप्ति में अहम भूमिका होगी।
Bihar Mukhymantri Swayam sahayata Bhatta Yojana amount-
SHA Scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को सहायता प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सहायता के रूप में सीमा हजार रुपे की सहायता राशि दी जाती है.
यह राशि अधिकतम 2 वर्ष तक दी जाएगी.
Bihar Mukhymantri Swayam sahayata Bhatta Mobile App Download-
स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए आवेदन एवं जानकारी संबंधित App Download गूगल प्ले स्टोर से कर सकते हैं।
या फिर 7 Nischay Yojana की ऑफिसियल वेबसाईट पर के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।
Bihar Mukhymantri Swayam sahayata Bhatta Yojana age limit-
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 20-25 वर्ष के दरमियान होनी चाहिए।
Mukhymantri Swayam sahayata Bhatta Yojana Status Check online-
Status Check करने के लिए बिहार राज्य शिक्षा वित्त विभाग के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।
https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/
Home Page पर “Application Status” पर क्लिक करें।
एवं Registration ID या Aadhar Number अंकित करें.
एवं कैप्चा अंकित कर सबमिट करें.
लॉगिन होते ही आवेदक का प्रोफाइल विवरण शो होगा।
- आवेदक नाम
- पता
- फोन नंबर
- ईमेल
- Applied Institute Name
- संस्था का पता
- Applied कोर्स
- रोल नंबर
- कोर्स की अवधि
अभ्यर्थी को Account Summary, Status, payment Status, Notification आदि Option मिलेगा।
FAQ–
How to Check Mukhymantri Swayam sahayata Bhatta Status 2022?
स्वयं सहायता भत्ता योजना आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट के निम्नलिखित पर जाएं।
Mukhymantri Swayam sahayata Bhatta Yojana Helpline Number-‘
Bihar Student Credit Card संबंधित किसी प्रकार का प्रश्न/ Grievance होतो विभाग से संपर्क कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाईट के पर “ Contact Us” पर क्लिक कर संबधित जिला के DRCC का contact नंबर एवं ऑफिस एड्रैस जान सकेंगे।
Toll Free No- 18003456444
या
Feedback & Grievance पर क्लिक करें।
एवं फॉर्म में सूचना/ फीडबैक एवं इशू को भरकर सबमिट करें।
या जिलों में अवस्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (DRCC) के May I Help You काउंटर पर जाएं.