Bihar Nagar Palika Voter list Bihar Download, बिहार नगर निकाय मतदाता सूची PDF Download- Panchayat Election 2021 Voter list pdf-Bihar Voter list 2021 pdf Download, Bihar Panchayat Election Voter list Ward wise , बिहार नगर निकाय / नगर पालिका इलेक्शन वोटर लिस्ट 2022 डाउनलोड- Bihar Nagar panchayat Voter list 2022 pdf Download, Bihar Nagar panchayat Voter list Ward wise.
Bihar Nagar Palika Voter list 2022 download & Date of Nagar Palika Election
इस आर्टिकल के माध्यम से आप Bihar Nagar Palikat Voter list 2022 Download करने संबंधित जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
बिहार राज्य निर्वाचन विभाग ने Bihar Nagar Palika Voter list जारी कर दिया है। जिसे अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। एवं मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर सकेंगे।
साथ ही नगर पंचायत वोटर लिस्ट में अपना नाम जोड़ सकेंगे.
Also Read-
बिहार आय, जाति, निवासी प्रमाण पत्र आवेदन प्रोसेस-
Bihar Nagar Palika Panchayat Election 2022 Notification Date –
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तृतीय चरण में राज्य के 14 नगर निकायों, 6 नगर पंचायत एवं 8 नगर परिषद में वार्ड नो के गठन की प्रक्रिया दिनांक 11 जून 2022 को प्रारंभ हो गई है.
11 जून से 24 जून 2022 तक आपत्ति दर्ज किए जा सकते हैं.
प्राप्त आपत्तियों का निष्पादन दिनांक 14 जून 2022 से 29 जून 2022 तक किया जाएगा/.
अंतिम रूप से गठित वार्डन का जिला बजट में प्रकाशन 6 जुलाई 2022 तक किया जाएगा.
गठित वार्डों की सूची एवं मानचित्र प्राप्त करने की तिथि 8 जुलाई 2022 तक.
बिहार के 79 नगर निकायों में वार्ड गठन का काम पूरा हो चुका है, राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार यह कार्य 30 मई 2022 तक पूरा कर लिया गया है.
इसके साथ ही पूर्व से गठित पांच नगर निकाय यानी कुल 84 नगर निकायों में मतदान सूची तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी.
30 जिलों के अंतर्गत आने वाले नगर निकायों में मतदाता सूची बनाने का विस्तृत कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है. जिसके आधार पर वोटर लिस्ट तैयार की जाएगी.
नए नगर निकायों में मतदाता सूची वोटर लिस्ट बनाने की प्रक्रिया 1 जून 2022 से जुलाई 2022 तक चलेगी.
राज्य चुनाव आयोग द्वारा नगर निकाय चुनाव 2022 की तैयारियां की जा रही है। नए मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने से लेकर वोटर लिस्ट में संशोधन एवं वोटर लिस्ट के प्रकाशन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
नगर पंचायत वार्ड गठन का काम पूरा होने के बाद मतदाता सूची तैयार की जा रही है. नए वोटर के लिए आवेदन लेने के बाद अब नगर निकाय वोटर लिस्ट 2022 का प्रकाशन कर दिया गया है.
जिस में मतदाता अपना नाम चेक कर सकते हैं अगर किसी प्रकार संशोधन करना होतो इसके लिए आपत्ति दर्ज कर पाएंगे।
1 जून 2022 से मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी.
25 जुलाई 2022 तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा.
Nagar Palika Voter list Schedule 2022
द्वितीय मतदाता सूची प्रकाशन कार्यक्रम-
कार्यक्रम | तिथि |
मतदाता सूची विखंडीकरण के लिए प्रशिक्षण | 1 जून 2022 |
1 जनवरी 2022 को प्रकाशित मतदाता सूची का वार्डवार विखंडीकरण | 2 जून से 11 जून 2005 तक |
विखंडित मतदाता सूची की जांच एवं पीडीएफ निर्माण | 11 जून से 17 जून 2022 |
विखंडित मतदाता सूची के डेटाबेस की जांच | 18 जून से 20 जून 2022 |
मतदाता सूची का प्रकाशन | 28 जून 2022 |
मतदाता सूची पर दावा आपत्ति | 28 जून से 11 जुलाई 2022 |
दावा आपत्ति का निपटारा | 5 जुलाई से 18 जुलाई 2022 |
मतदाता सूची का पीडीएफ तैयार करना | 19 जुलाई से 24 जुलाई 2022 |
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन | 25 जुलाई 2022 |
How to download Bihar Nagar Palika Voter list 2022?
Bihar Nagar Panchayat Voter list Download करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोगी की ऑफिसियल वेबसाईट – http://sec.bihar.gov.in/ पर विज़िट करें।
STEP- 1 होम पेज पर ऊपर स्क्रॉल हो रहा है लिंक- “प्रथम मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 2022” पर क्लिक करें।
STEP-2 एक नया पेज खुलेगा जिसमें ‘ जिला का नाम एवं नगर पालिका नाम चयन कर show पर क्लिक करें.
STEP-3 वार्ड संख्या पर क्लिक करें मतदाता सूची पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर आ जाएगी जिसे डाउनलोड /प्रिंट आउट कर सकेंगे.
Bihar Nagar Panchayat Voter list 2022 Download कर अपना नाम चेक कर सकेंगे.
Bihar Nagar Palika Voter list 2022 link
इस लिंक के माध्यम से वोटर लिस्ट 2022 देख सकेंगे Voter list pdf
Bihar Nagar Palika / Panchayat Voter list Objection Process
बिहार नगर पालिका मतदाता सूची में संशोधन के लिए आपत्ति कर सकते हैं।
आपत्ति/ आपेक्ष के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की वेबईसाइट http://sec.bihar.gov.in/ पर विज़िट करें।
Step-1 होम पेज पर उन पर स्क्रोल हो रहा है लिंक “मतदाता सूची के प्रकाशन प्रारूप पर ऑनलाइन दावा/ आपत्ति शुरू ” link पर क्लिक करें.
Step-2 “ऑनलाइन आवेदन करें ” पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर तीन प्रकार के फॉर्म का लिंक मिलेगा:-
Addition form 2
Modification form 2 A
Deletion form 3
Step-3 Modification form 2 A (नाम संशोधन करें) पर क्लिक करें.
अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी का सत्यापन करें.
Step-4 जिले का नाम अनुमंडल नगर पालिका वार्ड संख्या सीरियल नंबर अंकित सर्च करें.
मतदाता का नाम स्क्रीन पर आ जाएगा, निम्नांकित विकल्प स्क्रीन पर आ जाएगा .
Name
Relation Name
Relative type
Gender
Photo
Date of birth
जो संशोधन करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर Correction Required पर क्लिक करें.
सही विकल्प को अंकित करके उससे संबंधित दस्तावेज को अपलोड कर submit करें.
संशोधन के लिए आपत्ति दर्ज हो जाएगी.
Bihar Panchayat Voter list में नाम कैसे सर्च करें?
Bihar Panchayat Voter list नाम Search करने के लिए http://sec.bihar.gov.in//पर जाएं।
होम पेज पर मौजूद लिंक “मतदाता सूची सर्च इंजन में अपना नाम खोजें” पर क्लिक करें।
Search By Details या Search by EPIC पर क्लिक करें।
जिला का नाम , नगर निकाय का नाम ,वार्ड का नाम, EPIC No./ नाम, माता-पिता का नाम, लिंग और जन्म तिथि अंकित कर Search करें।
Bihar Voter list में नाम जोड़ने के लिए ऐसे करें आवेदन।
मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आप अपने वार्ड BLO के पास form जमा कर सकते हैं।
BLO के माध्यम से आवेदन के लिए form 6 भरें और कोई वैध जन्म प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र के साथ जमा करें ।
या फिर निर्वाचन आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Bihar Voter list के के लिए जरूरी दस्तावेज़-
जन्म प्रमाण पत्र-
आवेदन करते समय जन्म तिथि के लिए कोई एक प्रूफ देना जरूरी होगा। निम्नांकित डॉक्युमेंट्स में से कोई के प्रूफ जन्म तिथि के लिए दे सकते हैं।
जन्म प्रमाण पत्र
Class- 10th marksheet (जन्म तिथि अंकित हो)
Class- 8th Marksheet (जन्म तिथि अंकित हो)
Class- 5th Marksheet (जन्म तिथि अंकित हो)
पासपोर्ट
पैनकार्ड
ड्राइविंग लाइसेन्स
आधार कार्ड
Address Proof-
निवास प्रमाण पत्र के लिए निम्न में से कोई के डॉक्युमेंट्स सबमिट करना होगा।
बैंक/ किसान/ पोस्ट ऑफिस पासबुक
राशन कार्ड
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेन्स
आयकर निर्धारण आदेश
लेटेस्ट Rent एग्रीमेंट
पानी/ टेलीफोन/ गैस/ बिजली बिल (जिसमें आवेदक का नाम या अभिभावक का नाम दर्ज हो)
आवेदक के नाम पर भारतीय डाक विभाग के माध्यम से दिया गया कोई भी पोस्ट / पत्र / मेल
साधारण निवास का पता।
Online Application Process-
या फिर ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन अप्लाइ करने के लिए निर्वाचन आयोग की ऑफिसियल वेबसाईट- www.nvsp.in पर विज़िट करें।
स्टेप- 1 सबसे पहले Register पर क्लिक मोबाईल, ईमेल आइडी आदि जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
स्टेप-2 फिर मोबाईल नंबर/ ईमेल आइडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
अब वोटर आइडी कार्ड में जोड़ने/ नाम में संशोधन के लिए आवेदन कर सकेंगे।
नया नाम जोड़ने के लिए “Fresh Inclusion/ Enrollment” पर क्लिक करें।
Citizenship का चयन करें एवं राज्य का चयन कर Next करें।
अब फॉर्म खुल जाएगा जिसमें 6 स्टेप्स होंगे:
Address
Date of Birth
Personal Details
Additional Information
Declaration
Preview
उपर्युक्त स्टेप्स में मांगी गई सभी जानकारी कों भरें।
एवं आवेदक का निवास का प्रूफ, जन्म प्रमाण पत्र, फोटो अपलोड एवं age Declaration form भरकर ऑनलाइन अपलोड करें।
अंत में फॉर्म कों सबमिट कर दें। और Reference No कों सुरक्षित कर लें जिसके माध्यम से आवेदन की स्थिति चेक कर सकेंगे।