Nalanda Open University Exam Form 2021 | Nalanda Open University Exam Form Date 2021
Nalanda Open University Exam Form 2021
वर्ष 2021 की वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु विगत वर्षों की परीक्षा में अनुत्तीर्ण, अनुपस्थित
एवं निष्कासित छात्रों के लिए ऑनलाईन परीक्षा फार्म जमा करने के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है.
Nalanda Open University के certificate Courses, I.A/I.Sc./I.Com. Part-1 एवं पार्ट-2 तथा Post Graduate Diploma के विगत वर्ष की परीक्षा में अनुत्तीर्ण, अनुपस्थित एवं निष्कासित विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2021 की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाईन एवं ऑफलाईन परीक्षा फार्म एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि 24.11.2021 से 08.12.2021 तक निर्धारित की गयी है।
उन विद्यार्थियों का परीक्षा फार्म स्वीकार नहीं होगा जो नियमन (Regulation) के तहत समय निषिद्ध हो चुके है।
सर्टिफिकेट, इन्टरमीडियेट एवं पीजी डिप्लोमा पाठयक्रमों में फेल विद्यार्थियों को सभी पेपर की परीक्षा देनी होगी।
Nalanda Open University Exam Online Form Date 2021
Events | Date |
University | Nalanda Open University |
Exam form last Date | 08.12.2021 |
NOU Admit card Date | 10.12.2021 |
NOU Exam Date | 14 दिसम्बर 2021 से प्रारम्भ |
Official website | http://www.nalandaopenuniversity.com/ |
How to submit Nalanda Open University Exam Form 2021?
वर्ष 2021 की वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए दो प्रकार से फॉर्म भरे जा सकते हैं:-
NOU online Form-
NOU Exam form online भरने के लिए नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के Website: www.nalandaopenuniversity.com पर विजिट करें.
STEP-1 होम पेज पर मौजूद लिंक “Apply online for Intermediate/PG Diploma/Certificate Courses Annual Examination Form “ पर क्लिक करें.
STEP-2 Click here to apply पर क्लिक कर Next करें.
अब विद्यार्थी Roll Number, Registration No, Year, Name, Session, Mobile No., Email ID,
Permanent Address अन्कित करें.
फोटो, हस्ताक्षर अंग्रेजी एवं हिंदी में, वार्षिक परीक्षा प्रवेश पत्र और मार्कशीट अपलोड करें.
और Submit पर क्लिक करें.
STEP-3 Payment
अंत में ऑनलाइन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से करें.
NOU Offline Form-
ऑनलाइन फॉर्म के आलावा विद्यार्थी ऑफलाइन फॉर्म भी भर सकते हैं.
ऑफलाइन फॉर्म निर्धारित फॉर्मेट में भरकर सीधे यूनिवर्सिटी मुख्यालय के काउंटर, पटना (अवकाश के दिनों को छोड़कर) में जमा करें.
फॉर्म के साथ Exam form Fee 1000/ रूपये का बैंक ड्राफ्ट जो नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के नाम देय हो, जमा करें.
या
SBI Collect के माध्यम से ऑनलाइन जमा किये गए परीक्षा शुल्क की रसीद को हाथो-हाथ जमा कर नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी मुख्यालय से प्राप्त किया जा सकता है.
Nalanda Open University Admit Card Download Date-
ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने वाले विद्यार्थी दिनांक 10.12.2021 तक अपना Admit Card विश्वविद्यालय मुख्यालय से प्राप्त कर सकते हैं.
Nalanda Open University Assignment Copy –
नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के सत्रीय कार्य उत्तर पुस्तिका पुस्तक वितरण केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं.
विद्यार्थी Assignment Question यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
Nalanda Open University Exam Date 2021
नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के certificate Courses, I.A/I.Sc./I.Com. Part-1 एवं पार्ट-2 तथा Post Graduate Diploma की परीक्षा दिनांक 14 दिसम्बर 2021 से शुरू होगी.
FAQs-
Q- Nalanda Open University Exam Form Date 2021
Ans- 08.12.2021 तक परीक्षा फॉर्म भरा जा सकता हैं.