/*! This file is auto-generated */ .wp-block-button__link{color:#fff;background-color:#32373c;border-radius:9999px;box-shadow:none;text-decoration:none;padding:calc(.667em + 2px) calc(1.333em + 2px);font-size:1.125em}.wp-block-file__button{background:#32373c;color:#fff;text-decoration:none}

National Achievement Survey (NAS) Model Question Paper & answer | National Achievement Survey in Hindi 2021

National Achievement Survey (NAS) Model Question Paper & answer | National Achievement Survey in Hindi |

National Achievement Survey Sample Paper Download 2021

National Achievement Survey (NAS) देश के 36 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशो के 733 जिलों के चिन्हित 1 लाख 24 हजार स्कूलों  में 12 नवम्बर को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण होगा.

NAS के तहत Class 3rd, 5th, 8th & 10th के विद्यार्थियों का Assessment होगा.

इसके लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों एवं CBSE Board, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद एवं केंद्रीय विद्यालय संगठन एवं नवोदय विद्यालय संगठन को निर्देश दिया है.

नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 (नैस 2021) में बिहार से एक लाख 95 हजार 92 विद्यार्थी शामिल होंगे। ये विद्यार्थी कक्षा तीसरी, पांचवीं, आठवीं और दसवीं के होंगे।

NAS (National Achievement Survey) को लेकर राज्य भर में नोडल अधिकारी को नियुक्त किया गया है। सभी 38 जिलों में 38 नोडल अधिकारी रहेंगे।

 एवं सभी जिला में सीबीएसई द्वारा नियुक्त को-ऑडिनेटर रहेंगे।

 हर केंद्र पर एक आब्जर्बर को नियुक्त किया गया है।

National Achievement Survey (NAS) 2021 School list-

नैस 2021 के लिए प्रदेश भर से 5727 स्कूलों का चयन किया गया है।

इसमें कक्षा तीन के लिए सर्वे मौखिक होगा।

वहीं पांच, आठ और दसवीं कक्षा के लिए लिखित परीक्षा ली जायेगी। सर्वे कई बिंदुओं पर होता है। इसमें स्कूल में शिक्षक-छात्र का अनुपात, बच्चों की विषयवार शैक्षणिक जानकारी आदि शामिल है। पहली बार नेशनल अचीवमेंट सर्वे सीबीएसई द्वारा करवाया जा रहा है।

National Achievement Survey Model Question Paper & answer Download
 National Achievement Survey Model Question Paper Class 3rd   

in English

Mathematics-

National Achievement Survey Model Question Paper Class- 3rd in Hindi

Hindi, Math & Environment

Hindi, Math & Environment

https://drive.google.com/file/d/1Qxda7lSUPqkDGTuQfSvudodyBwYgDaPG/view

National Achievement Survey Model Question Paper Class 8

Hindi, Math & Environment

National Achievement Survey (NAS) Model Question Paper Class 10

Hindi, Math & Environment

Important links

Join Us on FacebookJoin Us
Join Us on Instagram Join Us
Join us on Telegram Join Us
aajinformation
National Achievement Survey क्या है?

National Achievement Survey शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा छात्रों की लर्निंग का एक सर्वेक्षण है।

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण-2021 12 नवंबर 2021 को निर्धारित है। एनसीईआरटी ने सीखने के प्रतिफल की जाँच के लिए छात्रों द्वारा प्राप्त दक्षताओं का आकलन करने के लिए मूल्यांकन ढांचा विकसित किया है।

सर्वेक्षण स्कोरकार्ड से आगे जाता है और इसमें विभिन्न पृष्ठभूमि शामिल होते हैं जो विभिन्न सीखने के परिणामों में छात्र के प्रदर्शन को प्रासंगिक क्षेत्र के साथ सहसंबंधित करते हैं।

यह राष्ट्रीय स्तर सर्वेक्षण कर्यक्रम है.

FAQs-

Q- National Achievement Survey Model Question Paper Link.

Ans- इस आर्टिकल में NAS मॉडल प्रश्न पेपर प्राप्त कर सकते हैं.

Leave a Comment