Navodaya Vidyalaya 9th Class Admission form 2023-24 | JNVST Class 9th Entrance Exam Date 2023-24
इस आर्टिकल में Jawahar Navodaya Vidyalaya 9th Class entrance exam 2023 form Admission Process पर बात करेंगे। JNVST Class 9th admission Date एवं एग्जाम प्रक्रिया को जानेंगे।
NVS Class IX Admission form 2023-24 Released-
जवाहर नवोदय विद्यालय ने JNVST Class 9th Admission form 2023-24 के लिए Notification जारी कर दिया है।
Jawahar Navodaya School Class 9th Entrance Exam के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है।
JNVS Class 9th Entrance exam 2023-24 का आयोजन 11.02.2023 को होगा।
Jawahar Navodaya Vidyalaya द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार Class 9th में एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाइ 02 सितंबर 2022 से 25 अक्टूबर 2022 तक कर सकेंगे।
JNV Class 9th Session 2023-24 में Admission के लिए Application Process प्रारंभ हो गया है। जो अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं वे Online apply कर सकते हैं.
JNVS Class 9th Entrance Exam for 2023-24 के लिए Online Apply 25.10.2022 तक किया जा सकता हैं.
jnvst 9th Class Lateral Entry Entrance exam 11.02.2023 को आयोजित होगा.
Also Read-
>>Navodaya Vidyalaya Class 6 Admission Form 2023
Navodaya Vidyalaya 9th Class Admission form 2023-24
Events | Date |
Class | 9th |
Session | 2023-24 |
Eligibility | Who are studying Class VIII Session- 2022-23 |
JNVS Application Starting Date- | 02.09.2022 |
Last Date of Application | 25.10.2022 |
Correction Date | — |
JNVS 9th Class Lateral Entry Entrance Exam 2023-24 | 11.02.2023 |
Download Admit Card | https://cbseitms.nic.in/index.aspx |
Official Website- | www.navodaya.gov.in www.nvsadmissionclassnine.in |
JNVS Class VI Prospectus in English 2023-24 | Prospectus |
JNVS Class VI Prospectus in Hindi | Click here |
Navodaya Vidyalaya 9th Class Lateral Entry Admit Card-
Jawahar Navodaya Vidyalaya 9th Class Lateral Entry Admit Card/ Hall Ticket 2023-24 परीक्षा से 1-2 सप्ताह पूर्व Download कर सकते हैं.
नवोदय प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी JNVST Class IX Hall Ticket ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से Download कर पाएंगे।
9th Class Lateral Entry Hall Ticket Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।
स्टेप-1 होम पेज पर “Click here to Download Admit Card 2023-24” पर क्लिक करें।
या इस लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-2 Download Admit Card पर क्लिक करें।
विद्यार्थी का Registration Number एवं Date of Birth एवं Captcha अंकित कर sign in करें।
आपके सामने 9th Class Admit Card Download करने का विकल्अप आजायेगा.
स्टेप-3 इसे आप प्रिन्ट आउट/सेव कर सकते हैं।
Jawahar Navodaya Vidyalaya 9th Class Lateral Entry admission हेतु जरुरी डाक्यूमेंट्स-
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9th के लिए आवेदन करने के लिए निम्नांकित दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ेगी।
जिसे आवेदन करते समय ऑनलाइन अपलोड करना होगा .
- Application Form जिसमें आवेदक एवं अभिभावक के हस्ताक्षर होंगे, साथ ही संबंधित विद्यालय प्रधान से प्रमाणित होना जरूरी है। जिसे फ़ॉर्म भरते समय अपलोड किया जाना है।
- आवेदक का फोटो
- आवेदक का हस्ताक्षर
- अभिभावक का हस्ताक्षर
Age limit for JNVST Class 9th admission 2023-24
विद्यार्थी की जन्म तिथि 01.05.2008 से 30.04.2010 के दरमियान हो।
यह आयुसीमा सभी कोटि के उमीदवार के लिए लागु होगा.
Also Read-
Navodaya Vidyalaya 6th Class Admission form
Navodaya Vidyalaya 9th Class Admission Process–
JNVST Class 9th प्रवेश परीक्षा में पास दाखिला का आधार नही होगा बल्कि सभी जरुरी मापदंडो को पूरा करना होगा.
प्रवेश परीक्षा में पास विद्यार्थी का दाखिला Birth certificate, Pass Certificate of Class VIII with marksheet, SC/ST Certificate के सत्यापन आधार पर होगा.
JNVS Entrance exam के लिए री-चेकिंग करने का प्रावधान नही है.
SC/ST एवं एनी अरक्षित कोटि के उमीदवारों को दाखिला के समय जाति प्रमाण पात्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.
Navodaya Vidyalaya 9th Class Entrance Examination-
JNVS Entrance exam 2023-24 का आयोजन दिनांक 11.02.2023 को किया जायेगा.
प्रवेश परीक्षा 02:30 घंटे की होगी.
विकलांग उमीदवार को 50 मिनट अधिक दिया जायेगा.
Navodaya Vidyalaya Entrance Examination Centre सम्बंधित जिला के नवोदय स्कूल में या अन्य NVS द्वारा आवंटित अन्य स्कूल में केंद्र बनाया जाएगा.
JNVS 9th Class Lateral Entry Entrance exam Medium
प्रवेश परीक्षा माध्यम हिंदी/ इंग्लिश होगा.
परीक्षार्थी को OMR Sheet पर प्रश्नों का उत्तर देना होगा.
JNVS Class 9 Entrance exam Pattern-
प्रवेश परीक्षा गणित, सामान्य विज्ञानं, इंग्लिश और हिंदी सम्बंधित प्रश्न आयेंगे.
प्रश्नों का लेवल कक्षा 8th के स्तर का होगा.
प्रवेश परीक्षा 2:30 घंटे की होगी.
विषय | अंक |
English | 15 |
Hindi | 15 |
Maths | 35 |
Science | 35 |
Total Marks | 100 Marks |
JNVS Class 9 Entrance exam Syllabus
प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें या निम्न लिंक पर क्लिक करें.
Important Links
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here |
9th Class Lateral Entry Admission हेतु Eligibility-
एडमिशन के इच्छुक अभ्यर्थी किसी किसी मान्यता प्राप्त / सरकारी स्कूल में कक्षा- viii में अध्ययनरत होना चाहिए.
जो विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में भाग लेंगे उनका सेशन 2021-22 में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत होना जरुरी है, पिछले सेशन में 8th Class पास विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सकता है.
जो विद्यार्थी पिछले सेशन में कक्षा 8 पास कर चुके हैं वे पात्र नही होंगे.
Navodaya Vidyalaya Entrance टेस्ट के लिए दोबारा सम्मिलित नहीं हो सकता ।
Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Related Rules-
Jawahar Navodaya Vidyalaya admission के लिए Entrance Exam CBSE द्वारा तैयार पैटर्न के आधार पर एवं संचालित किया जाता है।
जवाहर नवोदय टेस्ट को JNVST 9th Class Lateral Entry कहा जाता है।
9th Class Lateral Entry में Admission के लिए लिखित टेस्ट होता है।
FAQs-
Q:- देश भर में कितने नवोदय विद्यालय हैं?
ANS:- अभी 27 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश में 650 Functional Navodaya Vidyalaya है.
Q:- jnvst 9th Class Admission form 2022-23 last Date.
ANS:- 25 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.