Navodaya Vidyalaya Class 6 Admission Form 2024 | JNVST Class 6th Entrance Exam form 2024 link @ navodaya.gov.in

Navodaya Vidyalaya Class 6 Admission Form 2024 | JNVST Class 6th Entrance Exam form 2024 @ navodaya.gov.in | Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6th admission 2024

Navodaya Vidyalaya Class 6 Admission Form 2024-25 Date

JNVS Class 6th Admission form 2024: नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए अवेदन 31 August 2023 तक कर सकते हैं.

Navodaya 6th Admission form correction 01 & 02 September 2023 को कर सकेंगे.

Navodaya Class 6th Admission form 2023 के लिए Notification जारी कर दिया गया है.

इस आर्टिकल में Navodaya Vidyalaya entrance exam 2024 Admission, Application Process, Vidyalaya Admission test Date संबंधित बात करेंगे। नवोदय विद्यालय में एडमिशन प्रोसेस, एग्जाम प्रक्रिया को जानेंगे।  

अगर आप भी नवोदय विद्यालय में Navodaya Vidyalaya Admission test संबंधित जानकारी ढूंढ रहे हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

जवाहर नवोदय विद्यालय ने JNS Entrance Exam 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। Navodaya School Admission Class 6th Admission test के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है।

JNVS Class 6th Entrance Exam 2024 के आयोजन के लिए 04.11.2023 शीतकालीन JNVs एवं 20.01.2024 ग्रीष्मकालीन JNVs की तिथि निर्धारित है.

Jawahar Navodaya Vidyalaya द्वारा जारी अधिसूचना एवं prospectus के अनुसार Class- 6th admission test के लिए online apply 31.08.2023 तक कर सकेंगे।

JNVS Class 6th Session Session 2024 में Admission के लिए Application Process प्रारंभ हो गया है। जो अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं वे अवश्य ऑनलाइन आवेदन करें।

JNVS Class 6th Session 2024 के लिए Online Apply 17.08.2023 तक कर सकते हैं.

Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6 Admission form 2024 Schedule in Hindi-

Events Date
Starting date of applicationJanuary 2024
Last Date of Application31.08.2023
Correction Date 01 & 02 September 2023
JNVS Class- 6th Entrance Exam 202404.11.2023 शीतकालीन JNVs

20.01.2024 ग्रीष्मकालीन JNVs
JNVS Class- 6th Entrance Exam For Mizoram, Meghalaya, Nagaland
Download Admit Cardhttps://cbseitms.nic.in/index.aspx
Official Website-Click Here
JNVS Class VI Prospectus in HindiProspectus
JNVS Class VI Prospectus in EnglishEnglish Prospectus
jnvs application date

JNVS Class VI Prospectus को डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Important Links

Join Us on FacebookJoin Us
Join Us on Instagram Join Us
Join us on Telegram Join Us
aajinformation

JNVS Class 6th Entrance Form 2024 pdf download

नवोदय विद्यालय कक्षा 6th एडमिशन फॉर्म डाउनलोड करें-

Navodaya Vidyalaya (JNVST) Admit Card-

Navodaya Vidyalaya (JNVST) Admit Card/ Hall Ticket 2024 ऑनलाइन जारी किया जाता है. नवोदय प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी JNVST प्रवेश पत्र ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से Download कर पाएंगे।

NVST) Admit Card/ Hall Ticket Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

स्टेप-1 होम पेज पर “Click here to Download Admit Card” पर क्लिक करें।

या इस लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप-2 Download Admit Card पर क्लिक करें।

विद्यार्थी का Registration Number एवं Date of Birth एवं Captcha अंकित कर sign in करें।

आपके सामने JNVS Download Admit Card अजाएगा।

स्टेप-3 इसे आप प्रिन्ट आउट कर सकते हैं/ या सेव कर सकते हैं।

Important Points Regarding Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6 Admission form

Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6th admission के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके लिए दाखिला Entrance Exam के माध्यम से होगा।

नामांकन के लिए उमीदवार किसी भी सरकारी स्कूल या मान्यता प्राप्त सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत होना जरूरी है।

Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6th Entrance Exam के लिए Apply ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से कर पाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी के अभिभावक बच्चों का फॉर्म भर सकते हैं।

Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6th Admission test के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

6th Class में Admission के लिए ऑनलाइन केवल ऑनलाइन आवेदन किये जायेंगे.

ऑनलाइन आवेदन करते समय आवश्यक कागजात उपलोड करने होंगे Online Apply के लिए www.navodaya.gov.in/ पर विज़िट करें।

JNV Class 6th Admission के लिए अभ्यर्थी का जन्म 01.05.2012 से पहले एवं 31.07.2014 के बाद का नहीं होना चाहिए.

आयु सीमा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग समेत सभी उमीदवारों के लिए सामान है.

Navodaya Vidyalaya Class 6 Admission Form 2023 | JNVST Class 6th Entrance Exam form 2023 link @ navodaya.gov.in
Navodaya Vidyalaya Class 6 Admission Form 2023

Documents for Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6 admission form

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा- 6th के लिए आवेदन करने के लिए निम्नांकित दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ेगी। आवेदन करते समय ऑनलाइन अपलोड किया जाना है।

  • JNS Application Form जिसमें आवेदक एवं अभिभावक के हस्ताक्षर होंगे, साथ ही संबंधित विद्यालय प्रधान से प्रमाणित होना जरूरी है। जिसे फ़ॉर्म भरते समय अपलोड किया जाना है।
  • आवेदक का फोटो
  • आवेदक का हस्ताक्षर
  • अभिभावक का हस्ताक्षर

JNVS Class VI Admission Test Certificate Download

JNVS Class VI Admission Test Certificate Download कर उसे सही से भरें एवं आवेदन करते समय इसे ऑनलाइन अपलोड किया जाना है।

Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6th admission 2023 Eligibility-

Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6th admission के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का सेशन 2023-24 में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में ध्ययनरत होना चाहिए.

कक्षा 5वीं में जहां Navodaya Vidyalaya है उसी जिला के किसी मान्यता प्राप्त / सरकारी स्कूल में अध्ययनरत हो।

अभ्यर्थी का 5वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में पास होना जरूरी है।

अभ्यर्थी नें कक्षा 5 में पूरा शैक्षणिक सत्र उसी जिले में अध्ययन किया हो, जहाँ वे प्रवेश चाहता है.

शहरी क्षेत्र के उमीदवार के लिए –

जिस अभ्यर्थी ने किसी शहरी क्षेत्र में स्थित विद्यालय में तीसरी, चौथी, और पांचवी कक्षा के शैक्षणिक सत्र के दौरान अगर एक दिन भी उस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण किया हो, वे शहरी क्षेत्र का माना जायेगा.

ग्रामीण उमीदवार के लिए –

ग्जिरामीण कोटे के अंतर्सगत प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी को ग्रामीण क्षेत्र में स्थित किसी विद्यालय में तीसरी, चौथी, और पांचवी कक्षा में पूरा शैक्षणिक सत्र अध्ययन किया हो.

Age limit for Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6th admission 2024

कक्षा 6th में Admission के लिए अभ्यर्थी का जन्म 01.05.2012 से पहले एवं 31.07.2014 के बाद का नहीं होना चाहिए.

एडमिशन के इच्छुक अभ्यर्थी किसी किसी मान्यता प्राप्त / सरकारी स्कूल में कक्षा- III, IV, V में अध्ययन किया हो।

Navodaya Vidyalaya Entrance टेस्ट के लिए दोबारा सम्मिलित नहीं हो सकता ।

Jawahar Navodaya Vidyalaya admission के लिए Entrance Exam CBSE द्वारा तैयार पैटर्न के आधार पर एवं संचालित  किया जाता है।

जवाहर नवोदय टेस्ट को JNVST कहा जाता है।

JNVST के लिए लिखित टेस्ट होता है।

नवोदय Vidyalaya में एडमिशन नि:शुल्क होता है।

Navodaya Vidyalaya Entrance Exam JNVST Pattern-

Navodaya Vidyalaya Admission test देश के अलग-अलग 20 भाषाओं में आयोजित होता है।

JNVST language-

क्रमांकभाषाक्रमांकभाषा
1आसामी11मराठी
2बंगाली12मिज़ो
3बोडो13नेपाली
4इंग्लिश14उड़िया
5गारो15पंजाबी
6गुजराती16मणिपुरी (Meitie mayak)
7हिन्दी17मणिपुरी बांग्ला स्क्रिप्ट
8कन्नड़18तमिल
9खासी19तेलुगु
10मलयालम20उर्दू
Navodaya Vidyalaya Entrance Exam

JNVST Exam Pattern For Class VI-

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमयवेटेज
Mental ability405060 मिनट50%
Arithmetic202530 मिनट25%
Language202530 मिनट25%
 कुल 80100 2 घंटे  
Navodaya Vidyalaya Entrance Exam

विकलांग अभ्यर्थी को 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा.

प्रत्येक सही उत्तर के बदले 1.25 अंक दिए जायेंगे.

ऋणात्मक मुल्यांकन नहीं होगा.

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 की परीक्षा OMR Sheet पर ली जाएगी.

Jawahar Navodaya Vidyalaya Class-VI admission 2023 Dates –

इवेंट्सतिथि
JNV Application Form की अंतिम तिथि31.08.2023
JNV Entrance Admit Cardbefore 1 Week of Exam
JNV Entrance Test Date04.11.2023 शीतकालीन JNVs
20.01.2024 ग्रीष्मकालीन JNVs
Result Declared—-
Admission Starts From- 
Navodaya Vidyalaya Entrance Exam

How to apply for Jawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Exam?

Navodaya Vidyalaya Admission test के लिए Online Apply करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट navodaya.gov.in पर विज़िट करें।

Step-1 होम  पेज पर एडमिशन सेक्शन के अन्तर्गत

“Click Here to Submit Online Application form CLASS VI Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test 2024“

के ऑप्शन पर क्लिक करें।

उपर्युक्त ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, जिसमें “Click here to Apply Online” पर क्लिक करें।

Step-2 अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें कुछ विकल्प होंगे:

Click here to view Prospectus-

Click here to Class VI Registration

Click here to Print Registration

Previous Year Question Booklet

Find your Registration NO.

Click here to Class VI Registration” पर क्लिक करें

Step-3 Have you read the prospectus पर टिक कर Proceed करें। अगर अपने प्रस्पेक्टस नहीं पढ़ा है तो पढ़ लें।

अब Class 6 Registration form खुल जाएगा जिसमें निम्नांकित विकल्प के अनुसार भरें।

1- Personal Detail

राज्य, जिला, ब्लॉक एवं स्कूल का नाम जहां विद्यार्थी वर्तमान में पढ़ रहा है।

  • विद्यार्थी का नाम
  • मोबाईल नंबर
  • जन्म तिथि
  • ईमेल आइडी ऑप्शनल है।
  • माता का नाम
  • पिता का नाम
  • राष्ट्रीयता
  • पहचान चिन्ह (विद्यार्थी का कोई विशेष पहचान का निशान )
  • लिंग
  • कोटि
  • परीक्षा का माध्यम (जिस भाषा में परीक्षा देना चाहता है)
  • नि:शक्तता (40% से कम विकलांगता होने पर लाभ नहीं मिलेगा)
  • धर्म
  • माता-पिता की वार्षिक आमदनी
  • आधार नंबर (ऑप्शनल है )

2- Communication Details

अभ्यर्थी का वर्तमान/पत्रचार का पाता

पिन कोड

राज्य एवं जिला

3- Previous School Detail

Class- 3rd, 4th & 5th शिक्षण संबंधित विवरण भरें। जैसे:

राज्य, जिला, ब्लॉक एवं गाँव का नाम जहां विद्यालय स्थित है।

स्कूल का नाम

विद्यालय का प्रकार (Recognized/ Not Recognized)

विद्यालय का लोकैशन (ग्रामीण/ शहरी )

कक्षा – 3 कक्षा-4 एवं कक्षा- 5 में प्रवेश लेने का माह एवं वर्ष

कक्षा -3, 4 एवं कक्षा- 5 पास होने का माह एवं वर्ष अंकित करें।

4- Uploads (अभ्यर्थी का फोटो एवं हस्ताक्षर, माता/पिता का हस्ताक्षर एवं भरा गया certificate को अपलोड करना है)

विद्यार्थी का फोटो jpg/jpeg format में 10-100 kb के दरमियान अपलोड करें।

विद्यार्थी का हस्ताक्षर jpg/jpeg format में 10-100 kb के दरमियान अपलोड करें।

माता-पिता का हस्ताक्षर jpg/jpeg format में 10-100 kb के दरमियान अपलोड करें।

Certificate jpg/jpeg format में 50-300 kb के दरमियान अपलोड करें। Certificate को ऑफिसियल वेबसाईट से डाउनलोड कर भरें एवं विद्यार्थी , माता-पिता का हस्ताक्षर कर अपलोड करें।

उपर्युक्त सभी विवरण को भरकर “SUBMIT & PREVIEW” पर

क्लिक करें एवं एक बार पूरा फॉर्म ध्यानपूर्वक पढ़ लें अगर कोई त्रुटि होतो EDIT पर क्लिक कर सही कर लें। एवं फाइनल सबमिट करें।

अब एक jnvs REGISTRATION No. प्राप्त होगा जिसे नोट कर लें साथ ही PRINT पर क्लिक कर प्रिन्ट आउट कर लें।

इसे भी पढ़ें-

IGNOU ADMISSION form

JNVS Class 6th Correction form Date 2024

Navodaya Class 6th form 2024 में Correction किया जा सकता है.

JNVS Class VI Admission Test Exam Centre-

प्रत्येक विद्यार्थी प्रवेश पत्र पर अंकित परीक्षा केंद्र पर ही चयन परीक्षा दे पाएंगे। कोई परीक्षार्थी अन्य किसी परीक्षा केंद्र में नहीं बैठ सकते। ना ही परीक्षा केंद्र को परिवर्तन किया जा सकता है। जैसा कि अधिसूचना में बताया गया है।

बिना Admit Card के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर पाएंगे इसी लिए अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र जाने से पहले प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें।

Navodaya Vidyalaya में Selection के बाद जरूरी प्रमाण पत्र-

नवोदय विद्यालय में चयन के उपरांत निम्नांकित प्रमाण पत्रों की जरूरत पड़ेगी।

i- जन्म तिथि प्रमाण पत्र

ii- नवोदय विद्यालय समिति की शर्तों के अनुसार योग्यता प्रमाण पत्र

iii-ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के माता-पिता को इस आशय का प्रमाण पत्र देना होगा कि बच्चे ने ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विद्यालय /संस्थान में अध्ययन किया है ।

iv- केवल NIOS से अध्ययन करने वाले निर्धारित फॉर्मैट में निवास प्रमाण पत्र ।

v- अन्य कोई आवश्यक प्रमाण पत्र

About Jawahar Navodaya Vidyala-

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के अनुसार भारत सरकार ने जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना की है। फिलहाल जवाहर नवोदय विद्यालय 27 राज्यों एवं 8 केंद्र शासित प्रदेशों में संचालित है। जवाहर नवोदय विद्यालय एक आवासीय विद्यालय है जो भारत सरकार द्वारा पूर्ण वित्तीय सहायता प्राप्त है एवं जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के माध्यम से संचालित है।

जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन कक्षा- 6वीं में प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिया जाता है। जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी CBSE परीक्षा में सम्मिलित होते हैं।

विद्यार्थियों को मुफ़्त शिक्षा, भोजन, हॉस्टल, यूनिफॉर्म एवं पाठ्यपुस्तक प्रदान की जाती है।

केवाल कक्षा- 9 से 12 तक के विद्यार्थियों से 600/ रुपये प्रति माह विद्यालय विकास निधि के माध्यम से लिया जाता है लेकिन SC/ ST/ BPL एवं बालिकाओं को छूट दी गई है।

इसके अलावा सरकारी कर्मचारी के बच्चे से 1500/ रुपये प्रति माह की दर से विकास निधि के लिए या माता-पिता द्वारा प्राप्त वास्तविक पाल्य शैक्षणिक भत्ता जो भी कम हो अदा करना होगा।

FAQs:-

Q:- JNVS Class 6th प्रवेश परीक्षा 2024 कब होगी?

ANS:– JNVS Class 6th प्रवेश परीक्षा का आयोजन –किया जाएगा.

Q:- JNVS Class 6th Admit Card Releasing Date.

ANS:- Admit Card प्रवेश परीक्षा से 1-2 सप्ताह पूर्व Download कर सकेंगे।

Q- JNVS Class 6 form Date 2024

Ans– NVS Class 6 Form 31 अगस्त 2023 तक भरा जा सकता है.

Q- Navodaya Class 6 correction Date 2023.

Ans– आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार का correction 01 & 02 September 2023 को कर सकते हैं.

8 thoughts on “Navodaya Vidyalaya Class 6 Admission Form 2024 | JNVST Class 6th Entrance Exam form 2024 link @ navodaya.gov.in”

  1. 6th standard mai padne wala student kya entrance exam dai sakta h novodaya Vidalaya 6 the standard kai leye

  2. Navodaya mai 2nd or 3rd class ke Entrance test ki date kya hai or kab se form fill kiye jainge

Comments are closed.