NIELIT Patna free computer training online apply 2022

NIELIT Patna free computer training online apply 2022 | NIELIT MINORITY COMPUTER TRAINING ADMISSION FORM DATE 2022

NIELIT MINORITY COMPUTER TRAINING ADMISSION FORM DATE 2022

राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान बिहार पटना के नजदीक अमराहा बीटा पटना में 80 क्षेत्रों में रोजगार रोजगार मुखी रोजगार रोजगार मुखी रोजगार मुखी रोजगार मुखी रोजगार ओन मुखी रोजगार मुखी रोजगार ओंनकी रोजगार मुखी रोजगार रोजगार उनकी निशुल्क सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

NIELIT Patna free computer training के लिए अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थी online apply या या बाय पोस्ट हाथों-हाथ आवेदन फॉर्म जमा कर सकेंगे.

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार सरकार के द्वारा NIELIT Patna के माध्यम से आईटी क्षेत्र में मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना अंतर्गत बिहार राज्य अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है.

अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थी छात्र छात्रा का निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है.

कंप्यूटर कोर्सेज में आवासीय कोचिंग का लाभ लेने के लिए युवकों/ युवती आवेदन कर सकेंगे.

NIELIT Patna free computer training Criteria-

आवेदक को अल्पसंख्यक समुदाय जैसे मुस्लिम सिख ईसाई पारसी बहुत या जैन समुदाय का होना चाहिए.

आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो, आयु सीमा का निर्धारण आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि से की जाएगी.

आवेदक की वार्षिक परिवारिक आए 4.50 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.

NIELIT Patna free Computer Training Course Details
ProgramsDurationEligibility criteriaAgeAvailable seat
Category-A
Advanced diploma in hardware , networking and information security (ADHNS)9 month12 pass or equivalent18-45 Years40
Networking specialist (NS)06 months12 pass or equivalent18-45 Years40
Advanced diploma in Computer Application accounting and Publication (ADCAAP)04 months12 pass or equivalent18-45 Years160
Certification course in data entry and office automation (DEO)03 months12 pass or equivalent18-45 Years160
Category-B
Behavioural basics (BB)90 hoursउपर्युक्त चार प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों के कौशल विकास के लिए केटेगरी-A एवं केटेगरी-B के पाठ्यक्रम में भी प्रशिक्षण कराया जाएगा.
Category-C
Spoken English and communication skills (SECS)90 hours
Notification DetailsClick here
How to apply for NIELIT Patna free computer training online 2022?

आवेदन पत्र स्थान पर पासपोर्ट साइज का फोटो एवं नाम कोर्स का नाम जिस में नामांकन लेना चाहते हैं पिता का नाम वर्तमान पता जन्म तिथि व शैक्षणिक योग्यता अनुभव साफ-साफ अंकित करेंगे.

एवं आवेदन पत्र के साथ आवासीय, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र की सो स्व अभिप्रमाणित प्रति “प्रभारी निदेशक, राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, बिहटा, पटना परिसर, IIT पटना के नजदीक अमराहा, बिहटा, पटना-801106, बिहार” के कार्यालय में हाथों-हाथ (सोमवार से शुक्रवार) जमा कर सकते हैं.

या डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं.

या अधिकारिक वेबसाइट https://nielitpatnaonline.in/minority/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

NIELIT Patna free computer training online apply form 2022

विवरणतिथि
आवेदन का प्रकारऑनलाइन एवं ऑफलाइन
आवेदन की तिथिप्रारंभ
प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथि16 अगस्त 2022
आवेदन1000/ रूपये
प्रशिक्षण शुल्कनि:शुल्क प्रशिक्षण, आवास एवं भोजन
NIELIT Patna free Computer Training Selection Process

प्रशिक्षण के लिए पाठ्यक्रम 01 एवं 02 के लिए प्रशिक्षण का चयन ऑनलाइन परीक्षा /साक्षात्कार के द्वारा किया जाएगा, साक्षात्कार का आयोजन 27 जुलाई 2022 को होगा.

एवं पाठ्यक्रम 03 एवं 04 के लिए नामांकन अर्हता पूरा करने वाले अभ्यर्थियों का “पहले आओ -पहले पाओ” के आधार पर नामांकन किया जाएगा.

नामांकन शुल्क-

चयनित अभ्यर्थियों से सिक्योरिटी मनी के रूप में नामांकन के समय ₹1000 क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड/UPI के माध्यम से भुगतान करना जरूरी होता है, प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात यह राशि अभ्यर्थी को वापस कर दी जाएगी.

Leave a Comment